रक्सौल
रक्सौल भारत विकास परिषद रक्सौल द्वारा परिषद के प्रथम राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. सूरज प्रकाश की 101वीं जयन्ती समारोहपूर्वक मनायी गयी। शहर के आर्य समाज रोड स्थित मस्करा कॉम्प्लेक्स में आयोजित जयन्ती समारोह कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर वन्दे मातरम गाकर डॉ. सूरज प्रकाश के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर केक काटकर की गयी। परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए डॉ. सूरज प्रकाश के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए इस बात को कहा कि उनका समूचा जीवन मानवता को समर्पित था तभी तो जीवन के अंतिम पड़ाव पर भी उन्होंने परिषद के माध्यम से अपनी सेवा कार्य को किसी न किसी रूप से जारी रखा जो हम सबों के लिए प्रेरणादायी है। परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने इस बात को रेखांकित किया कि हम सभी सदस्यों के लिए भारत विकास परिषद एक स्वप्न भी है और स्वप्न का आकार भी। यह एक संस्था भी है और आन्दोलन भी। यह संस्था भारतीय दृष्टि से उपजा हुआ, सम्पर्क से अभिसिंचित, सहयोग के हाथों से निर्मित, संस्कार के ह्रदय से स्पन्दित, सेवा की अंजुरी में समर्पण का नैवेद्य है। सम्पर्क, सहयोग, संस्कार , सेवा एवं समर्पण के मूलमंत्र को आत्मसात कर प्रेरणादायी व्यक्तित्व आदरणीय डॉ. सूरजप्रकाश की स्मृतियों के आलोक मे परिषद मानव सेवा व राष्ट्र सेवा के लिए सतत् संकल्पित हैं। वहीं संस्कार संयोजक सुनील कुमार अपने उद्बोधन में डॉ.सूरज प्रकाश की जीवनी पर तथा बीते दो वर्ष में रक्सौल में परिषद द्वारा संपादित कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। मौके पर समाजसेवी महेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष कमल मस्करा, सचिव उमेश सिकारिया, वित्त सचिव सीताराम गोयल, सुनील कुमार, विजय कुमार साह, नीतेश सिंह, प्रशांत कुमार, प्रो. अनिल कुमार, ध्रुव सर्राफ, अजय कुमार, मनोज सिंह, अवधेश सिंह , राजू कुमार गुप्ता, अरविंद जायसवाल,शान्ति प्रकाश , संरक्षक अजय मस्करा, जीतेन्द्र कुमार , सुरेश धनोठिया, विनय अग्रवालआदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ