स्टोरी @ बॉलीवुड
बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार अपनी दिजंगी के 98 साल पूरे कर लिए है। दिलीप कुमार बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपने दौर में एक नहीं कई यादगार फिल्में दी है। अपनी फिल्मों के साथ साथ दिलीप कुमार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे है। उनका उनके दौर में कई बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। इस लिस्ट में मधुबाला और वैजंतिमाला जैसी अभिनेत्रियां शामिल है। लेकिन दिलीप कुमार की शादी सायरा बानो से हुई थी। दिलीप कुमार और सायरा बानो की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब सायरा बानो महज 12 साल की थी तो वो दिलीप कुमार को दिल दे बैठी थी। लेकिन इन दोनों की शादी तब हुई जब सायरा बानो की उम्र 22 साल की हो गई।सायरा बानो ने एक खास बातचीत में वाक्या सुनाते हुए बताया था कि, जब वो महज 12 साल की थी तो उन्होंने अपनी मां के साथ महान फिल्म कार महबूब खान की फिल्म आन देखी थी। जिसमे अभिनेता दिलीप कुमार का जबरदस्त किरदार में नजर आएथे।इसके बाद सायरा बानो जिद करने लगी वो इसी शख्स से शादी करेंगी। उस वक्त अभिनेत्री की उम्र 12 साल की तो सभी ने ये उनका बचपना ही समझा था।लेकिन ये बात किसी को नहीं पता था कि सायरा बानो दिलीप कुमार को दिल से चाहने लगी थी। उस वक्त सायरा बानो की मां नसीम बानो एक शानदार अभिनेत्री हुआ करती थी और नाम छमिया बाई यानी शमशाद बेगम दिल्ली की मशहूर गायिका थी। सायरा बानो की मां ने अमीर घराने से ताल्लुक रखने वाले एहसान मियां से शादी कर ली थी। लेकिन जब देश में बटवारा हुआ तो उनके पिता पाकिसतान चले गए।वहीं नसीम बानो अपने बच्चों को लेकर लंदन चली गई। लेकिन बाद में सायरा बानो मुंबई आ गई और यहां पर बतौर अभिनेत्री काम करने लगी। जब सायरा बानो ने फिल्मों में काम करना शुरू किया तो वो अभिनेता राजेंद्र कुमार से प्यार कर बैठी थी उस वक्त राजेंद्र कुमार शादी शुदा था।ऐसे में सायरा की मां नसीम ने दिलीप कुमार को सायरा को समझाने के लिए भेजा था उस वक्त दिलीप और सायरा ज्यादा करीब नहीं थे और ना ही दोनों ने साथ में ज्यादा काम किया था। जब दिलीप सायरा को समझाने गए तो सायरा ने उनसे कहा कि क्या वो उनसे शादी करेंगे। इस बात पर दिलीप कुमार ने चुप्पी साध ली।हालांकि बाद में दिलीप कुमार ने सायरा बानों से शादी करने का फैसला किया। उस वक्त सायरा बानो की उम्र 22 साल और दिलीप कुमार की उम्र 44 साल की थी। तब से लेकर आज तक इन दोनों की रिश्ता दिन पर दिन और भी खास और मजबूत होता चल गया।
0 टिप्पणियाँ