रक्सौल प्रशासन की बहुत बड़ी सफलता, पंटोका पंचायत के 18 वार्ड में 4000 लोगों को पड़ा कोरोना का टीका

रक्सौल

रक्सौल कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के लिए गुरूवार को प्रखंड क्षेत्र के पंटोका पंचायत में मेगा कैंप लगाया गया। पंचायत के सभी 18 वार्ड में कैंप के दौरान लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। पीएचसी प्रभारी डॉ. एस के सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों पर 18 साल से अधिक उम्र के व्यस्को को पहले और दूसरे डोज का कोविड टीका दिया गया। सभी को कोवैक्सिन का टीका दिया गया है। उन्होने बताया कि देर शाम तक मिली रिर्पोट के अनुसार पंचायत में कुल 4000 लोगों को टीका दिया गया है और अब भी टीकाकरण का कार्य जारी था। यहां बता दे कि भारत-नेपाल सीमा पर बसे पंटोका पंचायत को पूर्ण रूप से प्रतिरक्षित करने के लिए इस तरह के कैंप का आयोजन किया गया है। इन सब के बीच गुरूवार को जिला स्वास्थ्य विभाग से आयी टीम युनिसेफ के एसएमसी डॉ धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया। उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी आरती भी मौजूद थी। 

अधिक संख्या में टीकाकरण होने के कारण अधिकारियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। एसडीओ ने टीकाकरण कैंप की अप्रत्याशित सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि हमारी कोशिश होगी की आगे भी इस तरह से टीकाकरण अभियान चलता रहे। ताकि हम लोग जल्द से जल्द अपने टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर सके। जिला से आयी टीम के साथ एसडीओ आरती, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संदीप सौरभ, नप के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, सीओ विजय कुमार, सीडीपीओ रीमा कुमारी, पीएचसी प्रभारी डॉ एस के सिंह, डॉ अमीत जायसवाल, डॉ राजीव रंजन, डॉ मुराद आलम, युनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ