सीतामढ़ी, बिहार
बाइट:- हरकिशोर राय (पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी)
सीतामढ़ी पुलिस को रविवार को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। इससे पुलिस की तत्परता भी सामने आ रही है। पुलिस ने कुछ ही घंटों में दो मामलों का उद्दभेदन किया है। कातिब हत्याकांड के अभियुक्त को पकड़ा है। उसी तरह महज 24 घंटे में पुलिस ने सीएसपी लूट का भी उद्भेदन करते हुए अपराधियो को भी गिरफ्तार कर लिया। घटना में लुटे गए पैसों के साथ अन्य सामग्री भी बरामद कर लिया है।
बखरी बंसवारी में अन्य लूट की योजना बनाने के क्रम में गुप्त सूचना पर पुलिस ने पांच को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इनलोगो ने स्वीकार किया कि वे सभी नशे के लिए फॉर्ट्विंन इंजेक्सन लेते है। वही लूट के दौरान 33 हजार रुपये ही मिलने की बात बताया। जिसमे कुछ खर्च होने के बाद 28800 रुपये बरामद कर लिए गए। जबकि एटीएम, पॉश मशीन और मरफ़ू मशीन के साथ साथ अन्य कागजात भी बरामद कर लिया गया। अपराधियो के पास से लूट में प्रयुक्त दो बाइक और एक देसी पिस्टल एक जिंदा कारतूस के साथ बरामद किया गया है।
पकड़े गए अपराधियो की पहचान पुनौरा थाना के मनियारी गांव निवासी आदर्श कुमार उर्फ गोपी राय, डुमरा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव निवासी रवि यादव उर्फ नबाब, विकाश यादव उर्फ विकास दुबे एवं रूपेश पटेल तथा पुनौरा भारती नगर वार्ड 3 निवासी आकाश राज के रूप में कई गई है। घटना को लेकर एस पी हरकिशोर राय के द्वारा गठित टीम में प्रशिक्षु डीएसपी हुलाश कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी उपेंद्र महतो, सुबोध कुमार, पुनौरा प्रभारी शम्भूनाथ सिंह के अलावे सिपाही ओमप्रकाश एवं गणेश शर्मा शामिल थे।
उक्त आश्य की जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान सीतामढ़ी एस पी हरकिशोर राय ने दी है।
0 टिप्पणियाँ