सरोकार मंच ने अल्पसंख्यक बस्ती में टीकाकरण के लिए किया लोगों को जागरुक, 180 लोगों ने लगवाया टीका।

रक्सौल, पूर्वी चम्पारण, बिहार 


अनुमंडल में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए रक्सौल अनुमंडल प्रशासन के पहल पर सरोकार मंच आगे आया है वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए सरोकार मंच के सदस्यों ने अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में पूरा जोर लगा दिया है। बुधवार को टुमड़िया टोला वार्ड नंबर 3 में सरोकार मंच द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए पीएचसी के सहयोग से टीकाकरण कैम्प मस्जिद में लगाया गया। जहां कुल 180 लोगों ने टीका लिया। वही अनुमंडल पदाधिकारी के पहल पर अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र लक्ष्मीपुर में सरोकार मंच ने  जागरूकता अभियान चलाया। लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया रक्सौल के ग्रामीण इलाकों में कई भ्रांतियां हैं कि टीका लगवाने से शरीर पर कोई गलत प्रभाव पड़ेगा इसी क्रम में सरोकार मंच लोगों को जागरूक कर रही हैं और वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रही हैं  मोहम्मद साजिद अंसारी और मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व में जागरूकता अभियान और बैठक कर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया गया। जिसके बाद सैकड़ो लोगों ने टीका लेने के लिए अपना नाम लिखवाया। सरोकार मंच के बैनर तले लक्ष्मीपुर में जल्द ही टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जागरुकता अभियान मे मंच के सदस्य रंजनकिशोर मिश्रा, दिपक कुमार आदि लोग शामिल थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ