18 जून का दिन भले ही अन्य राज्यों के लिए आम हो, मगर बिहार के लिए आज का दिन बेहद खास है।

  पटना 


:बिहार विभूति डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती पर नेताओं ने उन्हें याद किया औऱ पुष्पांजलि अर्पित की-

18 जून का दिन भले ही अन्य राज्यों के लिए आम हो, मगर बिहार के लिए आज का दिन बेहद खास है। वजह है, बिहार विभूति, स्वतंत्रता सेनानी, सहित राज्य के प्रथम उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री डॉ अनुग्रह नारायण सिंह जी की 134वीं जयंती। इस अवसर पर आज 18 जून 2021 को बिहार के मुख्यमंत्री सहित तमाम मंत्रियों और नेताओं ने उन्हें याद किया औऱ पुष्पांजलि अर्पित की। लेकिन उनके जयंती पर उनसे जुड़ी कुछ बातों को जानना बहुत जरूरी है संसार में कुछ महापुरुष ऐसे होते है जिनकी जीवनी ही उनके समकालीन इतिहास का अंग बन जाती है। बिहार की रत्नगर्भा भूमि ने जिन राष्ट्रीय व्यक्तित्वों का सृजन किया। उसमे बिहार विभूति डॉ अनुग्रह नारायण सिंह अग्रणी श्रेणी के राष्ट्रनायकों में शुमार रहे है। वर्तमान परिस्थितियों में राज्य को अनुग्रह बाबू जैसे दिव्य व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की कही ज्यादा जरुरत है।

डॉ अनुग्रह नारायण सिंह ने 1917 के चम्पारण आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी-  

वे देश के स्वाधीनता-संग्राम के उन महान नायकों में एक थे जो ना केवल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पद चिह्नों पर उनके प्रिय अनुयायी और प्रमुख सहयोगी बनकर जीवन पर्यन्त चले और साथ ही स्वतंत्रता के पश्चात अपने गृह राज्य को अपनी निष्ठा, अध्यवसाय, प्रतिभा एवं उत्कृष्ट प्रशाशनिक क्षमता से आगे बढ़ाया। जो भूमिका सरदार पटेल ने अखिल भारतीय स्तर के शासन में निभाई थी। वही भूमिका बिहार के प्रशासन और मंत्रिमंडल में अनुग्रह बाबू की थी। संयोग देखिये जहाँ पटेल गुजरात में गांधीजी द्वारा चलाये गये प्रथम सत्याग्रह के महत्वपूर्ण अंग थे। अनुग्रह बाबू ने 1917 के चम्पारण आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी जो हिंदुस्तान में अपने तरह का पहला सत्याग्रह था और जिसने गाँधी जी को राष्ट्रीय पटल पर सुविख्यात किया। आज़ादी के बाद उन्होंने बिहार के प्रशासनिक ढांचा को तैयार करने का काम किया था। उनके कार्यकाल में ही दक्षिणी बिहार में उद्योग-धंधे का जाल बिछा और उत्तरी बिहार में कृषि का चहुँमुखी विकास हुआ।

बिना किसी काफिले और पुलिस सुरक्षा के अपनी खुद की गाडी से जाते थे-

अनुग्रह बाबू 13 वर्षों तक बिहार प्रांत के उप-प्रधानमंत्री और आज़ादी के बाद उपमुख़्यमंत्री सह वित्त मंत्री रहे और साथ ही एक दर्जन विभागों के मंत्री रहे। परन्तु उनमे एक आम कार्यकर्ता की स्पिरिट और चमत्कारिक सरलता थी। वे सरकारी यात्राओं में भी स्वयं की तनख्वाह से भोजन करते थे और अविभाजित बिहार के सुदूर हिस्सों तक बिना किसी काफिले और पुलिस सुरक्षा के अपनी खुद की गाडी से जाते थे। यही कारण था की बिहार के जनमानस ने उन्हें बिहार विभूति के अलंकार से सुशोभित किया और बिना किसी प्रचार प्रसार के उनके आगमन पर भीड़ जमा हो जाया करती थी।

अनुग्रह बाबू 16-16  घंटे लगातार काम करने के लिये विख्यात थे- 

यह वह दौर था जब तार और टेलीफोन ही संवाद का साधन थे पर वह भी बड़े शहरों में ही सुलभ थे। लगभग 16-16  घंटे लगातार काम करने के लिये विख्यात अनुग्रह बाबू के कमरे में एक तरफ जहां वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारी खड़े रहते थे। वही दूसरी तरफ सत्तू बेचने वाले और फेरी लगाने वाले. आज़ाद बिहार ने ऐसा जनसेवक और जननेता दुबारा देखा ही नहीं। शायद ये उनका लोगों से भावनात्मक लगाव ही था जिससे अनुग्रह बाबू सर्वप्रथम 1925  में कौंसिल ऑफ़ एस्टेट्स (वर्तमान में राज्यसभा) के सदस्य बिहार प्रान्त से सबसे अधिक मतों से जीतकर बने थे। उन दिनों राजेंद्र प्रसाद पटना म्युनिसिपेलिटी के चेयरमैन थे और अनुग्रह नारायण वाईस चेयरमैन; इस बेहतरीन विजय ने उन्हें केंद्रीय विधायिका के प्रमुख बिहारी सदस्य में से एक के रूप में पहचान दिलाई। 1934 के प्रलयकारी भूकंप के बाद राजेंद्र बाबू के नेतृत्व में राहत कार्य के लिए बनी समिति में अनुग्रह बाबू ने बेहतरीन काम किया। शायद ही राज्य का कोई ऐसा प्रभावित क़स्बा रहा हो जहां वे स्वयं नहीं गये।

अनुग्रह बाबू ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण को पढ़ाया था- 

लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी, जो बिहार विद्यापीठ में अनुग्रह बाबू के विद्यार्थी रहे थे और ताउम्र उनके साथ भावनातमक रिश्ता बरकरार रखा के इस कथन को याद करना जरुरी होगा। जो उन्होंने अनुग्रह स्मृति न्यास के अध्यक्ष के रूप में कहा था: "आधुनिक काल में बिहार में अनुग्रह बाबू वैसे विरले ही महापुरुष हुए है जिनके प्रति राज्य सदैव कृतज्ञ रहेगा और जिनका नाम और योगदान इतिहास में शाशवत रूप से बरक़रार रहेगा। ये राज्य भाग्यशाली रहा है जिसे अनुग्रह बाबू जैसा रत्न मिला."

अनुग्रह बाबू बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबू के प्रिय मित्र थे-

कहना अतिशयोक्ति ना होगा की राज्य सरकार के मुखिया अगर उनके प्रिय मित्र श्री बाबू थे। तो उसके ह्रदय और प्राण अनुग्रह बाबू. बिहार विभूति अगर चाहते तो प्रांत में प्रथम चुनाव के बाद ही बिहार के प्रथम प्रधानमंत्री (मुख्यमंत्री) आसानी से बन सकते थे। परन्तु उन्होंने स्वयं श्री बाबू का नाम प्रस्तावित करके मिसाल पेश की। उस वक़्त के प्रमुख समाचार पत्र द इंडियन नेशन की अगले दिन की हेडलाइंस थी 'अनुग्रह बाबू की उदारता से प्रथम लोकतान्त्रिक मंत्रिमंडल के गठन का रास्ता आसान". 

अनुग्रह बाबू राज्यपाल बनने से किया था इंकार-

अनेक बार प्रधानमंत्री नेहरू ने अनुग्रह बाबू को केंद्रीय सरकार में शरीक होने का प्रस्ताव दिया पर वे बिहार छोड़ने के लिये कभी राज़ी नहीं हुए। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री सत्येंद्र नारायण सिंह सिंह ने अपनी चर्चित आत्मकथा में इस बात का वर्णन किया है कि  जब 1957  में गृह मंत्री गोविन्द बल्लभ पंत जी ने अनुग्रह बाबू से मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनने का आग्रह किया। तो अनुग्रह बाबू राज़ी नहीं हुए। उनकी हर सांस और जीवन कर हर पल अपनी जन्म भूमि बिहार पर न्योछावर था। जिस बिहार को कभी बंगाल से अलग प्रान्त बनवाने के लिये उन्होंने भी संघर्ष किया था।

अनुग्रह बाबू ने 150  देशों के प्रतिनिधिओं को सम्बोधित किया-

1947 में अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ के बैठक में नव स्वतंत्र भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जब अनुग्रह बाबू ने 150  देशों के प्रतिनिधिओं को सम्बोधित किया। तो पूरा अंतर्राष्ट्रीय सदन मन्त्रमुग्घ होकर उन्हें सुनता रह गया और सभी ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स ने उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित कर उनका व्याख्यान करवाया और एक अर्थशास्त्री के रूप में उनकी सुविख्यात पुस्तक "इकनोमिक प्लानिंग फॉर 300  मिलियन" की एक प्रति आज भी वहाँ उपलब्ध है।

तीन बार बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री बने-

1957  के आम चुनाव के बाद जब वे लगातार तीसरी बार बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री बने तब उनके सरकारी आवास के लिये नया कालीन लाया गया जिसमे छिद्र करके टेलीफोन का तार लगाना था पर वे सरकारी कालीन में एक सूक्ष्म छिद्र करने के लिये भी राज़ी नहीं हुए और एक दिन बाहर बिछे टेलीफोन के तार में उलझ कर गिर गये और फिर कभी नहीं उठ सके। राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद उन्हें देखने के लिये विशेष रूप से बिहार आते थे और बिहार विभूति के अंतिम लम्हे से पहले तक राजेंद्र बाबू सिरहाने के पास बैठे रहे थे। लाल बहादुर शास्त्री और जेपी तो उनके निवास स्थान पर आकर ही रह गये थे। कांग्रेस अध्यक्ष देभर साहेब और प्रधानमंत्री नेहरू हर सप्ताह उनसे मिलने आते रहे।

अस्वस्थ होने पर देश के तमाम बड़े नेताओं ने स्वस्थ्य होने के  लिये निरंतर दुआएं करते रहे-

एक तरफ आज़ाद भारत के सभी गणमान्य केंद्रीय मंत्री, राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रीगण और दूसरी तरफ बिहार के जनमानस का सागर. लगभग 1 महीने तक लोग अपने अनुग्रह बाबू के लिये निरंतर दुआएं करते रहे मगर अवतारों का शरीर भी नश्वर होता है, उन्होंने 5 जुलाई 1957 को अपना देह त्याग दिय और भारत के स्वतंत्रता संग्राम का एक और प्रकाशदीप बुझ गया।

अनुग्रह बाबू के निधन पर राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया था-

अनुग्रह बाबू के निधन पर राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया। अपने अनन्य मित्र श्री बाबू और प्रिय पात्रों बीर चंद पटेल, शास्त्री जी, सत्येंद्र बाबू, जयप्रकाश जी, बिनोदानंद झा और अपने पौत्र प्रमोद बाबू के कन्धों पर अनुग्रह बाबू ने अपनी अंतिम यात्रा पूरी की। वह एकलौता मौका रहा जब दानापुर छावनी से भीड़ को नियंत्रण करने के लिये पहले से ही सेना को लगा दिया गया था।

बिहार विभूति हमारे बीच नहीं है। परन्तु आज भी बिना उनकी चर्चा के बिहार का गौरवशाली इतिहास अधूरा रह जाता है। तुम केवल नश्वर न, अनश्वर भी थे, मानव थे तुम सही और कुछ ईश्वर भी थे, इस लिये जब चल गये तब विभूति बाकी है, चारो और अनुग्रह के अनुभूति अभी बाकी है।

रिपोर्ट - प्रोफेसर कृष्णा सिंह, अंग्रजी, प्राध्यापक, महिला महाविद्यालय, रक्सौल, पूर्वी चम्पारण बिहार  

,

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ