रक्सौल, पूर्वी चम्पारण
नगर के विभिन्न जगहों पर बुधवार को मेगा कैंप लगा कर कोविड-19 का टीका लगाया गया। मेगा कैंप की शुरूआत आर्य कन्या मध्य विद्यालय में सुबह 7 बजे की गयी। बारिश के दौरान भी लोगों में टीकाकरण के लिए लोगों में जागरूकता देखी गई। पुरुष की तुलना में महिलाएं भी कोरोना टीकाकरण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पीएचसी प्रभारी डॉ. एस के सिंह ने बताया कि शहर के केसीटीसी कॉलेज, आर्य कन्या मध्य विद्यालय, हरिहर महतो मीडिल स्कूल, प्राथमिक विद्यालय इस्लामपुर, कस्तूरबा बालिका विद्यालय, गुदरी हरिजन प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय सुदंरपुर व त्रिलोकीनाथ मंदिर परिसर कोइरीया टोला में शाम के 5 बजे तक लगभग 2500 लोगों को टीका दिया जा चुका है। सभी आठ कैंप पर पूरे दिन 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को पहले तथा दूसरे डोज का टीका दिया गया। तमाम जगहों पर रक्सौल अनुमंडल के एसडीएम आरती कुमारी के दिशा निर्देश में रक्सौल कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संदीप सौरभ, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के सिंह व नप के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद की उपस्थिति में यहां पर टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया।
0 टिप्पणियाँ