एक नजर में आज [20 जून] की चालीस खबरे पढ़ें, हर खबर आपके करीब की

आज की ताजा खबर और समाचार-रविवार 20 जून 2021 


भारत@;-भारत सहित दुनिया के कई देशों में आज रविवार को फादर्स डे मनाया गया है।

2  भारत @;-दिल्‍ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में रविवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप दिल्‍ली के पंजाबी बाग इलाके में दर्ज किया गया है। राष्‍ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इसकी तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 2.1 मापी गई है, जो दोपहर 12 बजकर 2 मिनट पर आया।

3 भारत @;-योग दिवस के मौके पर सोमवार सुबह 6:30 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी। सेहतमंद रहने के लिए बताएंगे योग की अहमियत। 

4 भारत@;- कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की थमती रफ्तार के बीच चिंता तीसरी लहर को लेकर बढ़ती जा रही है।स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ लगातार इसे लेकर चेता रहे हैं।

5 भारत @;-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने आधिकारिक आवास पर अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। 

6  भारत @;-असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में दो से अधिक बच्चों के माता-पिता को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखा जा सकता है।

7 भारत @;- UP Board 10th 12th Result:यूपी बोर्ड ने 10वीं 12वीं के रिजल्ट निकालने का फार्मूला जारी कर दिया गया है, रविवार को सीएम योगी के सामने फॉर्मूले का ड्राफ्ट पेश किया गया जिसे मंजूरी मिल गई है। 

8  भारत@;- पंजाब में ग्रीन फंगस का पहला मामला सामने आया है। कोविड-19 से उबर चुके एक शख्‍स में इसकी पुष्टि हुई है। जलंधर के एक अस्‍पताल में उसका इलाज चल रहा है। उसे खांसी की शिकायत के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज को सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द जैसी समस्‍याएं भी हो रही हैं।

9 भारत@;-24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली एक उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं को आमंत्रित किया गया जिसमें तत्कालीन राज्य के चार पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल है

10  भारत@;-उत्तर प्रदेश की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं जिनमें ड्रोन कैमरे से निगरानी से लेकर कई और भी कार्य हैं।

 11 भारत@;-उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है यहां रेलवे से रिटायर्ड एक कर्मचारी को उनके ही दो बेटों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। 

12  भारत @;-Tirath Singh Rawat: कांग्रेस नेता नवप्रभात ने दावा किया है कि तीरथ सिंह रावत का 9 सितंबर के बाद उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बने रहना संभव नहीं है। ऐसे में एक बार फिर से नेतृत्व बदलना होगा।

13  भारत@;-पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार के DM सुरेंद्र कुमार मीणा एक सुदूर गांव अदमा तक पहुंचने के लिए जंगल और पहाड़ियों से होते हुए 10 किलोमीटर का सफर तय करते हैं। यहां वो लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचे

14 भारत@;-शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है। सरनाईक ने अपने पत्र के माध्यम से सीएम ठाकरे को बीजेपी के करीब आने की सलाह दी है।

15  भारत @;-भारत के पड़ोसी देश चीन में भी 'योग' को लेकर दीवानगी है इसकी बानगी उस वक्त सामने आई जब  संडे यानी 20 जून को चीन में 7वें इंटरनेशनल योग दिवस की धूम दिखी।

16  भारत@;-लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) पर वर्चस्व की लड़ाई तेज हो गई। स्वर्गीय रामविलास पासवान के भाई पारस पासवान और बेटे चिराग पासवान ने अपने-अपने दावे पेश किए हैं। लेकिन जानिए जनता के बीच नेता कौन है?

17 भारत@;-दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है और इसका असर लॉकडाउन में मिलने वाली रियायतों पर भी देखने को मिल रहा है। रविवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि सोमवार से दिल्ली में बार (50 फीसदी क्षमता के साथ), सार्वजनिक पार्कों और उद्यानों को फिर से खोलने की अनुमति दी जा रही है।

18 भारतपीएम नरेंद्र मोदी  जमीन घोटाले के आरोपों के बीच 25 जून को अयोध्या के विकास से जुड़े मामलों पर अधिकारियों के साथ सोमवार को मीटिंग करेंगे पीएम। बैठक में यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी भी होंगे शामिल।

19 भारत @देश के करीब 80 फीसदी हिस्से में पहुंचा मॉनसून। अगले 10 दिनों में राजस्थान समेत बाकी हिस्सों को भी कर लेगा कवर। मौसम विभाग ने बिहार के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। नेपाल के 30 जिलों में बाढ़ के कारण यूपी, बिहार और उत्तराखंड की कई नदियां उफान पर।

20 भारत @ बीकानेर;-बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बन रही एक बिल्डिंग रविवार शाम अचानक गिर गई। इससे काम कर रहे 9 मजदूर दब गए। इनमें से तीन की मौत हो गई और 5 गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। एक की तलाश की जा रही है। यह बिल्डिंग दो दिन पहले ही बननी शुरू हुई थी।

21 बिहार@समस्तीपुर;-दो ट्रक के आमने-सामने टकर से एक ट्रक ड्राइवर की हुई मौके पर मौत दूसरा भाग खरा हुआ, घटना समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा स्थित डोवी पुल के पास NH-28 पर रविवार सुबह की है 

22 बिहार @मोतिहारी;-सुगौली व फेनहारा में डूबने से तीन बच्चों की मौत। परिजनों में मचा कोहराम।

23 बिहार@मोतिहारी;-जिले में लगातार कोरोना के ग्राफ में गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को पिछले चार महीने में सबसे कम 4032 जांच में मात्र तीन संक्रमित मिले हैं।  जबकि होम आइसोलेशन में रहने वाले 12  संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए है। जिले में पिछले साल से अभीतक 18885 संक्रमित मिल चुके हैं। जिसमें 18396 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए हैं। वहीं इलाज के क्रम में 314 मरीजों की मौत हो गई है। जिसमें इस साल अप्रैल से अभीतक के 280 मौत शामिल है। शेष बचे संक्रमितों में 33 को आइसोलेशन वार्ड, 14 को रेफर तथा 106 को होम आइसोलेट किया गया है। जिले में फिलहाल 156 एक्टिव केस है। रविवार को नए मिले संक्रमितों में  केसरिया, तेतरिया व शरण नर्सिंग होम के एक-एक संक्रमित शामिल है।

24 बिहार @ रक्सौल;-एसएसबी और मोतिहारी  पुलिस की  संयुक्त करवाई में ढाई करोड़ का चरस हुआ जप्त, डिलेवरी देने के लिए झोला में चरस लेकर रक्सौल के बाईपास सड़क पर खड़ा था तस्कर। गुप्ता सूचना पर संयुक्त रूप से हुई करवाई। पुलिस द्वारा पूछताछ जारी। गिरफ्तार तस्कर रक्सौल के इस्लामपुर निवासी।

25 बिहार@ सीतामढ़ी;-सीतामढ़ी में गैंगवार में चौकीदार पुत्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस, घटना जिले के बेला थाना क्षेत्र के परसा मोड़ की बताई जा रही है। जहां अज्ञात अपराधियो द्वारा कन्हौली थाना क्षेत्र के विसनपुर आधार वार्ड नं 08 निवासी शिवजी महतो (चौकीदार) के 35 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र कुमार की गोली मार हत्या कर दी गई |

26 बिहार@मधुबनी;-अस्पताल से खोए बच्चे को पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द,मधुबनी जिले मेंअंतर्गत घर मरनैया पोस्ट कुमरखत एक परिवार इलाज के लिए जयनगर के एक हॉस्पिटल में इलाज के लिए आया था। इसी बीच किसी तरह उनका बच्चा हॉस्पिटल से बाहर निकल गया और वो घूमते हुए मेन रोड  पहुंचकर रोने लगी बीती रात। उसी दौरान गश्ती पर निकले एसआई संजीव सुमन ने रोते हुए बच्चे को देखा और अपनी गाड़ी रोककर छोटी बच्ची को अकेले इधर-उधर भटकता देख पुलिस ने उसे पूछताछ कर जयनगर थाना ले गया। बाद में बच्चे को पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द

27 बिहार @मनेर;-सांप डसने से 12 वर्षीय बच्चे की हुई मौत, मौत के बाद परिजनों के बीच मचा कोहराम, घर के पास खेलने के दौरान सांप ने डंसा, मनेर के यहियापुर गांव का है मामला।

28 बिहार @मधुबनी;-नॉर्थ बिहार के मधुबनी जिला के प्रथम नगर पंचायत घोघरडीहा, जहां कचरा से जैविक खाद बनाने का प्रोजेक्ट लगा है उसका निरीक्षण रविवार को परिवहन  मंत्री शीला मंडल  ने घोघरडीहा सेन्टर पर पहुंच कर किया 

29 बिहार @ बेगुसराय;-बेगूसराय में बदमाशों ने माँ -बेटी सहित चार लोगों की जमकर पिटाई की , लूट ले गए नगदी और जेवरातघटना जिले के छौड़ाही ओपी क्षेत्र की है।

30 बिहार@गोपालगंज;-अपराधी सत्येंद्र यादव उर्फ पहलवान अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार. दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले हैं दर्ज.  भोरे थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने सुमेरी छापर से किया गिरफ्तार. 

31 बिहार@गोपालगंज;-बाढ़ से बड़ी राहत। अब तेजी से घटने लगा गंडक का जलस्तर। बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकलने लगा पानी। बीमारी से बचाव के लिए मेडिकल टीम जाएगी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में। दवाओं का किया जाएगा छिड़काव।

32 बिहार@भागलपुर;-झमाझम बारिश होने पर भी भागलपुर व भागलपुर के बरारी घाट, खिरनी घाट, मुहरीघाट, बुढ़ानाथ, पुल घाट, कहलगांव बटेश्वर स्थान घाट, सुलतानगंज के अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा तट  सहित आसपास के गंगा तट पर गंगा दशहरा को लेकर भक्तो की उमड़ी भीड़।

33 बिहार @ किशनगंज;-किशनगंज जीआरपी ने चेकिंग के दौरान सराय घाट एक्स्प्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया,  गुवाहाटी से हावड़ा जा रही थी ट्रेन, B1 कोच में छापेमारी के दौरान हुई बरामदगी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में गांजा की कीमत ढाई लाख बताई जा रही रही है, इसकी पुष्टि किशनगंज जीआरपी ने की 

34 बिहार @ बेतिया;-बेतिया में बड़ा हादसा टल गया। मामला अनुमानत; चनपटिया थाना क्षेत्र के सिकरहना नदी के ऊपर बने रेलवे ट्रैक का बताया जा रहा है यहां एक युवक रेलवे ट्रैक पर बाइक चला रहा था और उसके पीछे से तेजी से मालगाड़ी आ रही थी। इस दौरान लोगों द्वारा उसे बचाने और डांटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक रेलवे ट्रैक पर मोटरसाइकिल चलाता दिख रहा है। बड़ी बात यह है कि पीछे से मालगाड़ी आ रही है। युवक तेजी से बाइक चलाते हुए रेल पुल को पार करता है। उस पार खड़े लोग जल्दी से उसकी बाइक को खींचते हैं और रेलवे ट्रैक से हटाते हैं। इसी दौरान मालगाड़ी वहां से गुजर जाती है। थोड़ी भी देर हो जाती तो फिर युवक का बचना मुश्किल था।

35 बिहार @ सिवान;- सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गाँव  मे एक युवक के ऊपर अपराधियों ने बम से हमला कर दिया हैं, घायल युवक का नाम  विनोद मांझी बताया गया है,

36 बिहार @कसबा(पूर्णिया)-: तीन दिनों से लापता मोदी टोल के 50 वर्षीय व्यक्ति का शव महावीर चौक स्थित कोसी नदी धार से पुलिस ने किया बरामद,

37 बिहार @ कसबा,पूर्णिया-: सदर अस्पताल पूर्णिया से भटकी धमदाहा की 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला कि कसबा के हिना ईट भट्ठे के समीप सड़क दुर्घटना में हुई मौत 

38 बिहार @कसबा(पूर्णिया)-: शराब के नशे में उत्पात मचा रहे पति को उसके पत्नी कि शिकायत पर कसबा पुलिस ने भेजा जेल 

39 भारत @ हैदराबाद;- तेलंगाना के वित्त मंत्री टी हरीश राव के काफिले की दो कारें रविवार (20 जून ) शाम सिद्दीपेट से हैदराबाद जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस सड़क हादसे में मंत्री राव बाल-बाल बचे हैं। इस रोड एक्सीडेंट में एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं।

40 भारत @कश्मीर: सोपोर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकवादियों के फंसे होने की खबर

   

सभी रिपोर्ट -डी.एन.कुशवाहा, राकेश कुमार, ज्योति वर्मा व अन्य दस संवाददाताओ के सहयोग से  हर बड़ी खबर पर नजर 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ