एक नजर में आज [23 जून]के दिन भर की प्रमुख 40 खबरों को पढ़ें, हर खबर आपके करीब की

आज का ताजा खबरें. फटाफट में पढ़ें;-

1 ब्रेकिंग @;-देश के बिहार, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। बारिश होने से बिहार की कई नदियां का जलस्तर बढ़ गया है और वे उफान पर हैं।

2 ब्रेकिंग @;-कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित करने के लिए देश में इस समय तीन टीकों को लगाया जा रहा है। भारत बायोटेक के टीके कोवाक्सिन, सीरम की वैक्सीन कोविशील्ड और रूस के टीके स्पूतनिक-V को मंजूरी मिली है।

3 ब्रेकिंग @;-आज से ठीक 36 साल पहले यानी 23 जून 1985 को एक विमान हादसा हुआ। दरअसल, एयर इंडिया का एक यात्री विमान आयरलैंड तट के करीब हवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इस हादसे में 329 यात्रियों की मौत हो गई थी।

4 ब्रेकिंग @;- 1953 में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का निधन। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पूण्यतिथि पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, पुरे देश में जगह-जगह लोगों मनायी उनकी पूण्यतिथि, किया पौध रोपण। वही आज ही दिन  1980 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी की विमान दुर्घटना में हुई थी मौत। 1996 में शेख हसीना ने ली बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ। 

5 ब्रेकिंग @;-राष्ट्र मंच के बैनर तले मंगलवार को शरद पवार के घर विपक्ष के दिग्गज नेताओं की बैठक हुई हालांकि कांग्रेस समेत एसपी, बीएसपी और अन्य विपक्षी दल दूर रहे।  

6 ब्रेकिंग @;- देश भर में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मिले 40 से ज्यादा मामले। सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में। मंगलवार को ही सरकार ने इसे घोषित किया था 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न'। उधर, पिछले 24 घंटे में कोरोना 50 हजार 848 नए मामले। 1 हजार 358 लोगों की हुई मौत। वहीं, इजरायल सरकार द्वारा पिछले सप्ताह से लोगों को मास्क न पहनने की छूट देने के बाद फिर बढ़ने लगे संक्रमण के मामले। वैक्सीन लगवा चुके लोगों को चपेट में ले रहा डेल्टा वैरिएंट।

7 ब्रेकिंग@;- बैंकों से धोखाधड़ी के भगोड़े आरोपियों विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की 9 हजार 371 करोड़ की संपत्ति सरकारी बैंको में की गई ट्रांसफर। उनकी धोखाधड़ी से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी।

8 ब्रेकिंग @;- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा, गलवान में भारतीय सेना से झड़प के बाद चीन को समझ आया कि उसे है बेहतर ट्रेनिंग की जरूरत। उत्तरी और पश्चिमी मोर्चा दोनों देश की प्राथमिकता। चीन की हरकत पर बनाए हुए हैं नजर।

9 ब्रेकिंग @ पाकिस्तान के लाहौर स्थित जौहर टाउन रिहायशी इलाके में बम धमाका। 2 की मौत, एक दर्जन से ज्यादा हुए घायल। बताया जा रहा है कि धमाका जहां हुआ, वहां से कुछ ही दूरी पर है आतंकी हाफिज सईद का घर।

10 ब्रेकिंग @;- यमुना एक्सप्रेसवे के तीनों टोल प्लाजा पर फास्ट टैग सुविधा शुरू। टोल प्लाजा पर दोनों साइड के दो-दो लेन किए गए फास्ट टैग वाली गाड़ियों के लिए आरक्षित।

11 ब्रेकिंग @;- बुधवार को चीन ने स्पेस स्टेशन में गए तीनों अंतरिक्षयात्रियों- निए हुइशेंग, लिउ बोमिंग और तांग होंगबो का वीडियो फुटेज जारी किया है जिसमें तीनों हवा में उड़ते खाने के डिब्बों के बीच बैठे और सोने की तैयारी करते दिखे तीनों अंतरिक्षयात्री वहाँ तीन महीनों तक रहने वाले हैं। इससे पहले साल 2016 में चीन ने शेन्ज़ू स्पेस मिशन भेजा था जिसके ज़रिए गए अंतरिक्षयात्री 33 दिनों तक स्पेस स्टेशन में रहे थे

12 ब्रेकिंग @ मोतिहारी ;-ग्यारह हजार बिजली तार की चपेट में आने से एक 9 वर्षीय बच्ची की हुई मौत,घर के ऊपर छत से गुजरा था 11000 बिजली का तार,छत पर चढ़ने के दौरान हुआ हादसा, गोविंदगंज थाना क्षेत्र के पिपरा गांव वार्ड संख्या 6 की है घटना।

13 ब्रेकिंग @ मोतिहारी ;-बुधवार को बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद केसरिया विश्वप्रसिद्ध बौद्ध स्तूप का निरीक्षण किया ऐसा उन्होंने स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा के विशेष पहल पर किया इससे पहले केसरिया आने के दौरान चंपारण प्रवेश द्वार पर जगीरहां में स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा के नेतृत्व में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद का भव्य स्वागत किया गया सैकड़ों की संख्या में जुटे जदयू कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ मंत्री की आगवानी की बौद्ध स्तूप के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार अगर सहमति दे तो हमारी सरकार विश्व प्रसिद्ध स्तूप के समीप पर्यटकीय सुविधाओं को विकसित करने की दिशा में कार्य प्रारंभ करेगी

14 ब्रेकिंग @गोपालगंज;- कुचायकोट पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 24 बोतल किंगफिशर बियर के साथ चार युवकों को किया गिरफ्तार। पुलिस ने  NH 27 जलालपुर चेक पोस्ट पर की कार्रवाई।सभी पकड़े गए चारों युवक गोरखपुर में सब्जी का करते हैं व्यवसाय। शादी समारोह में मौज मस्ती के लिए बीयर लेकर जा रहे थे समस्तीपुर बिहार।

15 ब्रेकिंग @औरंगाबाद;- गैंगरेप पीड़िता को न्याय की मांग को लेकर गोह प्रखंड कार्यालय परिसर में थानाध्यक्ष के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन थानाध्यक्ष पर गैंगरेप करने वाले समूह को सहयोग करने का लोगों का आरोप एसपी ने लोगों को दिया है कारवाई का भरोसा 

16 ब्रेकिंग@गोपालगंज;- पेड़ से गिरने से किसान की हुई मौत। आम तोड़ने के दौरान हुआ हादसा, कुचायकोट के जलालपुर गांव की है घटना। 

17 ब्रेकिंग@ शेखपुरा;- लखीसराय मुख्य मार्ग पर बुधवार की देर शाम एक अनियंत्रित बोलेरो ने यात्री से भरा ऑटो में टक्कर मार दी  जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए  जिसमें दो को गंभीर चोटें आई   इस बाबत कैथमा गांव निवासी बुद्धन चौधरी ने बताया कि जफरपुर से पूजा समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे  इसी दौरान शेखपुरा लखीसराय मुख्य मार्ग पर कॉलेज मोड़ के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने सामने से टक्कर मार दी  जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए  जिसमें गिरिजा देवी सहित अन्य लोग की हालत गंभीर है।

18 ब्रेकिग@;-उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने उस बयान से किनारा कर लिया है, जिसमें कहा था कि यूपी में सीएम चेहरा कौन होगा, यह दिल्ली ही तय करेगा। इस बयान के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि बीजेपी में सब कुछ ठीक ठाक नहीं है। लेकिन सीएम योगी मंगलवार को केशव के घर पहुंचे जिसके बाद उनके सुर बदल गए हैं। मौर्य ने कहा है कि वह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ थे, साथ हैं और साथ रहेंगे। यदि बीच में कोई दीवार आई तो उसे गिरा देंगे।

19 ब्रेकिंग@;-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि अभी खतरा टला नहीं है। झारखंड में अगले एक सप्ताह के लिए अनलॉक-3 ही जारी रहेंगी। एक हफ्ते के लिए चल रहीं सभी पाबंदियां पहले की चलती रहेंगी। मौजूदा हालात को देखते हुए आपदा प्रबंधन की बैठक में इसका फैसला लिया गया। इसमें झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह- आंशिक लॉकडाउन को एक जुलाई तक के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया। इसलिए एक जुलाई तक के लिए सारी पाबंदियों को पहले की तरह लागू किया गया है और स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है। हमें सरकार के निर्देशों को सही तरीके से पालन करने की जरूरत है, तभी इस संक्रमण से जीता जा सकता है।

20 ब्रेकिंग @; बगहा;-बाढ़ के बाद अब मौसम बेरहम; बगहा में खेत रोपनी कर रही महिला पर गिरी बिजली, मौत, 2 मासूम घायल। यह घटना बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहवा की है। महिला की पहचान मुखी यादव की पत्नी संवारी देवी (50 साल) के रूप में की गई है।

21 ब्रेकिंग@;-बगहा में एक्सीडेंट के बाद 2 युवक का सिर फटा, पैर के चीथड़े उड़े, नहीं पहुंचा एंबुलेंस; घंटों तड़पते रहे घायल, हालत नाजुक

22 ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर;- नाश्ता कम पड़ा तो बाराती व सराती भिड़े, दूल्हा समेत 8 बारातियाें काे बनाया बंधक, सुलह हुई तब दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पियर थाना के बड़गांव में शादी के दाैरान 5 बारातियाें का नाश्ता कम पड़ जाने पर बाराती व सराती पक्ष में विवाद इतना बढ़ गया कि सराती पक्ष ने दूल्हा, उसके पिता समेत 8 बारातियाें काे बंधक बना लिया गया। जनप्रतिनिधियाें ने मामले मेंं पंचायत कर शादी के लिए राजी कराया तब तक दुल्हन ने शादी ने इनकार कर दिया। बारात बिना दुल्हन के वापस चली गई। बड़गांव निवासी फेकू सहनी ने अपनी पुत्री पूजा की शादी गायघाट के महमदपुर सूरा के जगमोहन सहनी के पुत्र बबलू कुमार के साथ तय की थी। बीते साेमवार की शाम बारात आई।

23 ब्रेकिंग@ पटना;- शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि  STET में पास सभी अभ्यर्थी शिक्षक बहाली के पात्र होंगे, सरकार ने फैसला कर लिया, जल्द जारी होगी अधिसूचना। 2019 की STET में जो भी क्वालिफाई किए हैं, वे सभी सातवें शिक्षक नियोजन के लिए पात्र होंगे। चाहे वे बोर्ड द्वारा जारी सूची ‘क्वालिफाइड एंड इन मेरिट लिस्ट’ में हों या ‘क्वालिफाइड बट नॉट इन मेरिट लिस्ट’ में हों। विभाग ने निर्णय ले लिया है और जल्द ही अधिसूचना जारी कर देगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग NCTE का पूरी तरह से अनुसरण करता है। इसको लेकर पहले ही STET पात्र अभ्यर्थियों की मान्यता लाइफ टाइम की जा चुकी है। इस लिहाज से सातवें शिक्षक नियोजन में 2011 में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले भी अगले चरण की बहाली में आवेदन कर सकेंगे।

24 ब्रेकिंग@मोतिहारी;- जिले के कोटवा अंतर्गत भोपतपुर ओपी थाना क्षेत्र के पुरानीडीह गांव के दो किशोर-किशोरियों की समौती नदी में डूबने से मौत हो गई है। दोनों मृतक आपस में चचेरे भाई-बहन बताए जाते हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुरानीडीह गांव निवासी रविंद्र प्रसाद का पुत्र अमन कुमार, उम्र 16 वर्ष और उसकी चचेरी बहन निक्की कुमारी, उम्र 14 वर्ष, पिता जयलाल भगत ग्रामीण क्षेत्र के समौती नदी के आसपास खेल रहे थे। उनके मन में मछली पकड़ने का विचार आया तो दानों मछली पकड़ने लगे। इसी दौरान वे नदी में गिर गए और दोनों भाई-बहन की मौत डूबने से हो गई।

25 ब्रेकिंग@पटना;- पशुपति पारस (चाचा) और चिराग पासवान (भतीजा) के बीचे 5 जुलाई को होने वाला शक्ति प्रदर्शन अनलॉक-3 के प्रोटोकॉल की भेंट चढ़ सकता है। क्योंकि बिहार में 6 जुलाई तक अनलॉक-3 लागू हैं। इस दाैरान शादी-श्राद्ध में अधिकतम 25 लोगों के शामिल होने की छूट है। साथ ही राज्य में कहीं भी बड़ा आयाेजन करने की अनुमति नहीं है। ऐसे में अब सबकी निगाहें सरकार पर टिकी हैं, क्या सरकार दोनों को कार्यक्रम करने की इजाजत देगी।

26 ब्रेकिंग@बक्सर;-पोस्टिंग मिलने के कुछ ही दिनों बाद से बक्सर के अपर समाहर्ता (ADM) प्रीतेश्वर प्रसाद नहीं दिखते। ऐसा नहीं कि उनका चैंबर नहीं खुलता, वे मौजूद नहीं रहते। दरअसल वे पिछले छः माह से गायब हैं, जहां तक कार्यालय सूत्र बताते हैं। हालांकि इसकी जानकारी बड़े हाकिमों को है, तभी तो ADM का प्रभार जिले के उप विकास आयुक्त (DDC) योगेश कुमार सागर को दिया गया है। ऐसी स्थिति में छह माह से ADM का अता-पता नहीं होने पर यह कहने में अतिशयोक्ति नहीं होगी कि वे तथाकथित रूप से लापता हैं। क्योंकि फिलवक्त वे कहां हैं, इसकी कोई जानकारी स्पष्ट नहीं है। प्रीतेश्वर प्रसाद 1 दिसम्बर 2020 से छुट्टी पर चले गए हैं जिसकी पुष्टि DM अमन समीर ने की है। सूत्रों की मानें तो प्रीतेश्वर प्रसाद 5 दिसंबर 2020 से अपने पद और स्थान पर कार्यरत नहीं हैं। ऐसे में विभागीय स्तर पर इनकी खोज जारी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इन्हें एक सप्ताह के अंदर ड्यूटी जॉइन करने का आदेश दिया है।

27 ब्रेकिंग@पटना;-भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या ने कहा-जनसम्मेलन के जरिए बिहार में एक व्यापक स्वास्थ्य आंदोलन छेड़ेंगे

28 ब्रेकिंग@ भाजपा के दो नेताओं ने जनसंख्या नियंत्रण अपना बयान दिया है, पहने  भाजपा के गिरिराज सिंह, उसके बाद आरके सिन्हा ने कहा- अगले 50 साल तक एक बच्चे का सख्त कानून बने, नहीं, तो हालात खराब होंगे

29 ब्रेकिंग@मोतिहारी;- चकिया सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर राजमणि कुमारी का हुआ तबादला राजबिंदु प्रसाद बने चकिया के नए सर्किल इंस्पेक्टर 

30 ब्रेकिंग@;- समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने का किया ऐलान। कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी को बताया कमजोर सहयोगी। कहा- छोटे दलों के साथ मिलकर लड़ेंगे 2022 का विधानसभा चुनाव।

31 ब्रेकिंग@ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को मुंबई में किया गिरफ्तार। पिछले दिनों जांच एजेंसी ने दो कंसाइनमेंट पकड़कर 25 किलो चरस बरामद की थी। इसी मामले में हुई है कासकर की गिरफ्तारी।

32 ब्रेकिंग @;- बिहार सरकार के नए निर्देश के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की वंशावली ग्राम सभा से पास नहीं हो सकी तो इसके लिए उसके आवेदन पर फिर से ग्राम सभा बुलाई जा सकेगी पंचायत को कोशिश करनी होगी कि गांव के हर परिवार की वंशावली एक साथ पास हो जाए

33 ब्रेकिंग@;-हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) और कुल्लू SP के बीच जमकर बवाल हुआ। इस दौरान दोनों अफसरों के बीच लात-घूंसे चले।बताया जा रहा है कि जब गडकरी और मुख्यमंत्री का काफिला मनाली की ओर निकला तो भुंतर एयरपोर्ट के बाहर फोरलेन प्रभावित किसानों ने उन्हें रोक दिया। इसी बात को लेकर CM के सिक्योरिटी ऑफिसर और कुल्लू SP के बीच झड़प हो गई। SP गौरव सिंह ने PSO बलवन्त सिंह को पहले थप्पड़ मारा, इसके बाद बलवंत ने भी एसपी को लात से दो-तीन बार मारा।

34 ब्रेकिंग@;- मुंबई के सरकारी हॉस्पिटल के ICU में भर्ती मरीज की आंख कुतर गया चूहा, इलाज के दौरान मौत हुई, जानकारी के मुताबिक, कुर्ला के कमानी इलाके में रहने वाले 24 वर्षीय श्रीनिवास यल्लपा को सांसों की तकलीफ के बाद रविवार को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टर्स के मुताबिक, उनके सिर पर बुखार भी चढ़ गया था और किडनी में भी दर्द था। इसे देखते हुए श्रीनिवास को ICU में भर्ती किया गया।

35 ब्रेकिंग@;- न्यूजीलैंड टीम ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बन गई है। उसने साउथैम्पटन में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया को 8 विकेट से शिकस्त दी। 91 साल के इतिहास में पहली बार कोई वर्ल्ड कप जीता, भारत को दूसरी बार ICC टूर्नामेंट के फाइनल में हराया

36 ब्रेकिंग@ रक्सौल;- युवक ने फांसी लगाकर दी जान, रक्सौल पुलिस जाँच में जुटी। आश्रम रोड वार्ड न 10 जगमोहन नगर का है मामला। युवक का नाम मोहन कुमार बताया गया है। इसकी पुष्टि रक्सौल थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने की 

37 ब्रेकिंग@ रक्सौल;- अल्पसंख्यक बस्ती में टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है, रक्सौल  सरोकार मंच

38 ब्रेकिंग@बीरगंज;-नेपाल (Nepal) ने प्रतिबंधों ( Restrictions) के साथ घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International flights) का संचालन बहाल करने की घोषणा की एक जुलाई से 50 फीसदी क्षमता के साथ घरेलू उड़ानों के संचालन की अनुमति रहेगी जबकि सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत 24 जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जा सकेगा काठमांडू और नयी दिल्ली के बीच एक उड़ान के संचालन की अनुमति दी गई है

39 ब्रेकिंग@जयपुर;- युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए अशोक गहलोत सरकार ने राजस्‍थान में एक बड़ा निर्णय लिया है अब गैर तकनीकी (Non techinical) पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग परीक्षा की जगह पर एक ही समान पात्रता परीक्षा (CET) देनी होगी. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है इस संबंध में बेरोजगार संगठन लंबे समय से सरकार से इसकी मांग कर रहे थे अब समान पात्रता परीक्षा का आयोजन आरएसएसबी की ओर से किया जाएगा आदेश के अनुसार यह परीक्षा एक चरणीय बहुविकल्पीय प्रश्नपत्र पर आधारित होगी परीक्षा में अर्जित अंकों की वैधता अवधि 3 वर्ष तक रहेगी इस परीक्षा में बैठने के लिए अवसरों की कोई सीमा नहीं होगी आयु संबंधी और अन्य पात्रता के आधार पर कोई भी अभ्यर्थी भाग ले सकता है

40 ब्रेकिंग@पटना;-नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह बता दिया कि चिराग पासवान के लिए उनके मन के दरवाजे खुले हैं। दुश्मन का दुश्मन दोस्त, वाली कहावत यहां है। नीतीश कुमार के दुश्मन नंबर वन चिराग पासवान, तेजस्वी यादव के 'राजनीतिक भाई' हैं। पटना पहुंचते ही तेजस्वी ने उन्हें 'भाई' कहकर संबंधित किया है। तेजस्वी ने चिराग पासवान को यह एहसान भी याद दिलाया है कि RJD सुप्रीमो ने वैसे समय में रामविलास पासवान की राजनीति को बचाया था, जब LJP में न कोई सांसद रह गया था, न कोई विधायक। तब लालू प्रसाद ने RJD कोटे से रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजा था।

  सभी खबरें;- 24 संवाददाता सहयोग से प्रकाशित

**************************************************************************************************************************************************************************

विज्ञापन  

 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ