आज का ताजा खबरें, फटाफट में पढ़ें ।
1 ब्रेकिंग@मधुबनी :- झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल के डीएस डॉ प्रसन्न कुमार मिश्रा का निधन, कोरोना से थे पीड़ित, एम्स में इलाज के दौरान हुआ निधन।
2 ब्रेकिंग @भारत ;- -जम्मू-कश्मीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुलाई गई आज सर्वदलीय बैठक पर सबकी नजरें उसी पर रही टिकी।
3 ब्रेकिंग@आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर के शीर्ष नेताओं के साथ आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बैठक। राज्य के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित कुल 14 नेता हुए शरीक। PM ने कहा है कि विधानसभा चुनाव प्राथमिकता, उसके लिए सभी दलों से परिसीमन प्रक्रिया में शामिल होने को कहा। उधर, ममता बनर्जी ने सर्वदलीय बैठक पर की टिप्पणी। कहा, नहीं छीननी चाहिए कश्मीर की आज़ादी।
4 ब्रेकिंग @बैठक में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत गुपकार अलायंस के बड़े नेता भी मौजूद थे। इनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी बैठक में शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीतिक मतभेद होंगे लेकिन सभी को राष्ट्रहित में काम करना चाहिए ताकि जम्मू-कश्मीर के लोगों को फायदा हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर में सभी के लिए सुरक्षा और सुरक्षा का माहौल सुनिश्चित करने की जरूरत है।
5 ब्रेकिंग @सीतामढ़ी;- जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के कचोर गांव में वर्षा का पानी जबरन गली में गिराने पर रोकने पर बुजुर्ग विनोद झा को पट्टीदारों चाकूमार किया घायल, परिजनों ने सोनबरसा पीएचसी में इलाज के लिए कराया भर्ती घटना को लेकर जख्मी ने थाना में दिया आवेदन आवेदन प्राप्त होते ही थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पुअनि विभूति मुर्मुर घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जाँच में जुटे है
6 ब्रेकिंग@पाकिस्तान के कराची में दुनिया का सबसे लंबा और भारी विमान लैंड हुआ है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
7 ब्रेकिंग @मोतिहारी :-घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिंगल के समीप रेलवे ट्रैक के पास से देर रात्री में एक 20 वर्षीय अज्ञात युवक का शव हुआ बरामद, मौके पर पहुंची आरपीएफ एवं जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में कर भेजा पोस्टमार्टम में,अज्ञात युवक शव का अभी तक नहीं हो सका है पहचान,अगले वर्ष भी पुलिस ने इसी जगह एक युवक के शव को किया था बरामद,जिसमे हत्या का मामला हुआ था दर्ज, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी।
8 ब्रेकिंग@उत्तर प्रदेश के झांसी में गलत ट्रेन में सवार होने के बाद आनन-फानन में चलती ट्रेन में कूदने से एक शख्स की मौत हो गई व चार लोग घायल हो गए।
9 ब्रेकिंग@रिलायंस की 44वीं एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो ही देश में 5G की शुरुआत करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि कितनी स्पीड होगी। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो और गूगल के द्वारा बनाए नए स्मार्टफोन जियोफोन-नेक्स्ट का ऐलान किया।
10 ब्रेकिंग @रामगढ़, बरकाकाना;- जीआरपी ने 3 जून को झारखंड के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर हुए रेलकर्मी की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। बरकाकाना रेलकर्मी की हत्या के लिए पत्नी ने प्रेमी को दी थी 3 लाख रुपए की सुपारी, ताकि नौकरी और प्रेमी दोनों आसानी से मिल जाए। रेलकर्मी रवींद्र की हत्या उसकी पत्नी ने ही कराई थी। इसके लिए उसने अपने प्रेमी गणेश को तीन लाख रुपए की सुपारी दी थी। पति की हत्या करा कर वह उसकी नौकरी के साथ अपने प्रेमी को भी हासिल करना चाहती थी। GRP ने बताया कि शक के आधार पर दीपक सिंह उर्फ गणेश से पूछताछ की जिसके बाद संदीप उर्फ गणेश बताया कि इस हत्या में उसकी पत्नी का हाथ है। उसका रविंद्र की पत्नी मीरा देवी से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके कारण रविंद्र और मीरा देवी अक्सर झगड़ा होता था।
11 ब्रेकिंग @मोतिहारी:-अज्ञात वाहन ने तीन को मारी ठोकर। एक की घटना स्थल पर ही हुई मौत। दो अन्य गंभीर रूप से हुए घायल। दोनों घायलों का मोतिहारी में चल रहा है इलाज। मौके पर पहुंची मुफ्फसिल पुलिस कार्रवाई में जुटी। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बतरौलिया की है घटना।
12 ब्रेकिंग@उत्तर प्रदेश में कमजोर पड़ा मॉनसून। अगले एक हफ्ते तक बारिश के आसार नहीं। उधर, बिहार में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर। अगले 48 घंटे रुक-रुक कर जारी रहेगी बारिश। दिल्ली-एनसीआर में इस महीने नहीं पहुंचेगा मॉनसून।
13 ब्रेकिंग@कैमुर:-एंबुलेंस एवं ट्रक की टक्कर में 9 घायल। मरहियां हाटा पथ पर कुशहरियां नदी पुल हुआ घटना।मौके पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़। सभी घायलों का पीएचसी दुर्गावती में हो रहा उपचार। चैनपुर थाना क्षेत्र का मामला। ट्रक में लोड चावल को ग्रामीणों ने लुटा।
14 ब्रेकिंग @ मोतिहारी राशन कलाबाजारी के आरोप में पुलिस ने आरोपी डीलर को किया गिरफ्तार। आदापुर बीडीओ सह प्रभारी एमओ ने जांच के दौरान राशन कलाबाजरी को लेकर दरपा थाना में कांड संख्या 87 / 21 कराया था दर्ज। उक्त आश्य की जानकारी देते हुए रक्सौल एसडीपीओ सागर कुमार ने बताया कि 7 EC Act तहत आरोपी PDS डीलर राजेंद्र राम को राशन के कालाबाजारी के आरोप में दरपा पुलिस ने पकड़ जेल भेजा है।
15 ब्रेक्रिंग@खगड़िया - पसराहा में हुए लूट मामले में गोगरी और पसराहा थाना पुलिस नें किया दो सगे भाई को एक ऑटोमेटिक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार।
16 ब्रेकिंग@ मोतिहारी, हरसिद्धि;- टेम्पो चालक से छिनतई कर रहे उच्चको को ग्रामीणों ने पकड़ा। पकड़े गए उच्चको को पिटाई कर पुलिस को सौंपा। मोतीहारी से यात्री बन भाड़े पर टेम्पो ले चले थे उचक्का। पकड़े गए दोनों उच्चका मोतीहारी के है रहने वाले। गायघाट घटुली से हरपुराय जाने वाली सड़क में मनियर में पकड़े गए उचक्का।हरसिद्धि पुलिस उचक्कों से कर रही है पूछताछ।
17 ब्रेक्रिंग@खगड़िया:- पसराहा में हुए लूट मामले में गोगरी और पसराहा थाना पुलिस नें किया दो सगे भाई को एक ऑटोमेटिक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार।
18 ब्रेकिंग@ मनेर;-अवैध बालू की वसूली और वर्चस्व को लेकर दो गुटों में ताबड़तोड़ गोलीबारी, बालू के अवैध घाट पर नाविकों से बालू के वसूली और वर्चस्व को लेकर दो गुट हुए आमने सामने, बालू के अवैध घाट पर गरजी बंदूके व गोलीबारी, अबतक किसी के हताहत की सूचना नही। मामला मनेर के चौरासी सोन नदी घाट के पास की।
19 ब्रेक्रिंग@मधुबनी:- जमीनी विवाद में हुई गोलीबारी, एक महिला सहित चार लोग घायल।घटना जिले के लौकही थाना क्षेत्र के बनगामा गांव की है। दो की हालत चिंताजनक। गम्भीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने किया सुपौल जिला के निर्मली अस्पताल में रेफर।
20 ब्रेकिंग @मुजफ्फरपुर;-आय से अधिक दर्ज मामलों में डीटीओ रजनीश लाल के मुजफ्फरपुर पर निजी ब्रह्मपुरा थाना दाउदपुर कोठी मुहल्ले वाली आवास पर निगरानी विभाग की हुई छापेमारी। पटना कंकडबाग के आरएमएस कॉलोनी अपार्टमेन्ट 2 आवास पर भी हुई छापेमारी। डीटीओ रजनीश लाल मुजफ्फरपुर के अलावा छपरा के भी प्रभार में है। निगरानी डीएसपी सर्वेश कुमार और अंजनी के नेतृत्व में हुई छापेमारी। मिली जानकारी के अनुसार पटना में 4800000 रुपये नगदी, सोना, सोना के बिस्कुट, भारी मात्रा में जमीन के कागजात, गहने बरामद। मुजफ्फरपुर आवास पर 37 हजार, एलआईसी के कागजात जप्त। रुपए गिनने के लिए बैंक से मनाना पड़ा मशीन।
21 ब्रेकिंग@ गोपालगंज:- दिल्ली जाने वाली बस और पिकअप की टक्कर। हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचन। मांझा थाने के भोजपुरवा गांव के पास एनएच 27 पर हुआ हादसा।
22 ब्रेकिंग@ गोपालगंज:-आर्केस्ट्रा में वीडियो वायरल होने के बाद दो अपराधी गिरफ्तार। उचकागांव पुलिस की कार्रवाई। आर्केस्ट्रा में हथिया लहराने के बाद पुलिस ने शुरू की छापेमारी। शिनाख्त के आधार पर चोरी की बोलेरो,बाइक व स्कूटी भी जप्त।
23 ब्रेक्रिंग@ गोपालगंज:-कौशल युवा केंद्र में युवक ने की सुसाइड. वार्ड ब्वॉय के रूप में करता था काम. नगर थाने के चिराई घर के पास की घटना.
24 ब्रेक्रिंग @गोपालगंज ब्रेकिंग:-सासामुसा बाजार स्थित संतोष मेडिकल दुकान के सामने से मोटरसाइकिल चोरों ने मठिया गांव निवासी दशरथ साह के मोटरसाइकिल लेकर हुए फरार।पीड़ित ने कुचायकोट थाना में आवेदन देकर मोटरसाइकिल बरामती के लिए पुलिस से लगाई गुहार।
25 ब्रेक्रिंग@मधुबनी:- मिथिला उद्योग भवन परिसर से भारी मात्रा में शराब बरामद, मजिस्ट्रेट के नियुक्ति में छापेमारी, घटना रहिका थाना क्षेत्र की।
26 ब्रेक्रिंग@ औरंगाबाद:- आकाशीय बिजली का कहर दो मासूम की गई जान। औरंगाबाद जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना बडेम ओपी के पचमो गांव की है। बताया जाता है कि दोनो बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे और उसी क्रम में तेज बारिश आई। जिससे बचने के लिए दोनो पास के पेड़ के समीप छुप गए। इसी क्रम में आकाश में चमकी बिजली पेड़ पर आ गिरी। आनन- फानन में परिजनों ने दोनो बच्चों को सदर अस्पताल लाया। मगर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चों की पहचान पचमों गांव निवासी आशीष राम के पुत्र अंशु कुमार तथा लल्लू राम के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में की गई है और दोनों की उम्र 8 और 9 वर्ष के आसपास की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही नबीनगर के विधायक डब्लू सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक बच्चियों के परिजनों का ढाढस बंधाया और जिला प्रशासन से यथाशीघ्र इनके परिजनों को आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की मांग की।इधर बज्रपात से मौत का यह दूसरा मामला आया है और अभी तक इसके चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई है।
27 ब्रेकिंग @ समस्तीपुर;-समस्तीपुर आउटसोर्सिंग कंपनी सीएमएस बेगुसराय शाखा प्रबंधक के शिकायत पर गुरुवार को समस्तीपुर पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का किया पटाक्षेप पुलिस ने दो करोड़ सत्तर लाख रूपए के गमन के आरोप में तीन को किया गिरफ्तार।
28 ब्रेकिंग @रांची रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रांची-आनंद विहार-रांची के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। ट्रेन संख्या 02525 रांची-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 28 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को रांची से चलेगी। ट्रेन रांची से 23:55 बजे प्रस्थान करेगी। मुरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमो होते हुए ट्रेन आनंद विहार 19:35 बजे पहुंचेगी। जबकि, ट्रेन संख्या 02526 आनंद विहार-रांची सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 30 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आनंद विहार से चलेगी।
29 ब्रेक्रिंग@ मोतिहारी जिले में गुरुवार को 6427 जांच में मात्र 7 संक्रमित मिले हैं। जबकि होम आइसोलेशन में रहने वाले 8 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए है। जिले में पिछले साल से अभीतक 18919 संक्रमित मिल चुके हैं। जिसमें 18438 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए हैं। वहीं इलाज के क्रम में 314 मरीजों की मौत हो गई है। जिसमें इस साल अप्रैल से अभीतक के 280 मौत शामिल है। शेष बचे संक्रमितों में 23 को आइसोलेशन वार्ड, 14 को रेफर तथा 97 को होम आइसोलेट किया गया है। जिले में फिलहाल 137 एक्टिव केस है। गुरुवार को नए मिले संक्रमितों में मेहसी व रहमानिया के दो-दो तथा कोटवा, चिरैया व अरेराज के एक-एक संक्रमित शामिल है।
30 ब्रेकिंग@मुजफ्फरपुर;- शहर के सिकंदरपुर में बुधवार को लाल निशान के करीब बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर पहुंच गया। बूढ़ी गंडक के जलस्तर में बुधवार को शहर के सिकंदरपुर में 25 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज हुई। बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर सिकंदरपुर में खतरे के निशान से 1 मीटर 15 सेंटीमीटर नीचे 51.38 मीटर पर है। लेकिन, एक सप्ताह से नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी से लोग दहशत में हैं। इससे अखाड़ाघाट स्थित झीलनगर में अफरातफरी का आलम है।
31 ब्रेकिंग @रक्सौल ;- नेपाल से सटे रक्सौल अनुमंडल के पंतोका पंचायत के 18 न. वार्ड में 4000 लोगों को पड़ा कोविड 19 का टीका। टीकाकारण अभियान की सफलता को लेकर केंद्र पर गुरुवार को एसडीएम आरती कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संदीप सौरव, नप के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, सीओ विजय कुमार, सीडीपीओ रीमा कुमारी, पीएचसी प्रभारी डॉ एसके सिंह, डॉ अमित जायसवाल, डॉ राजीव रंजन, डॉ मुराद आलम, डॉ आरपी सिंह, एसएमसी डॉ धर्मेन्द्र कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार आदि लोग मुस्तैद रहे। आज की बड़ी सफलता को लेकर सभी अधिकारियों के चेहरे पर देखी गयी हंसी।
32 ब्रेकिंग@पटना;-लोजपा की टूट ने बिहार की राजनीति गर्म कर दी है। हुनुमान के राम चुप हैं और तेजस्वी यादव ने अपने 'भाई' चिराग के पक्ष में बयान दे दिया है। यही नहीं, तय हुआ है कि लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती 5 जुलाई को पहले मनाई जाएगी और उसके बाद राजद अपना स्थापना दिवस मनाएगी। यह कार्यक्रम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ राजद कार्यालय में तय किया। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, श्याम रजक, तनवीर हसन, उदय नारायण चौधरी, सुनील कुमार सिंह आदि कई सीनियर नेता मौजूद रहे। वही तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना पहुंचते ही चिराग पासवान को अपना भाई बताया था।
0 टिप्पणियाँ