एक नजर में आज [25 जून ] के दिन भर की प्रमुख 40 खबरे को पढ़ें, हर खबर आपके करीब की

खबरे फटाफट में -


1.ब्रेकिग@ स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेग्नेंट महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगाने संबंधी गाइडलाइन की जारी। ICMR के डीजी बलराम भार्गव ने दी जानकारी। बोले, गर्भवति महिलाओं पर वैक्सीन प्रभावी। उधर, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया राहत देने वाला ऐलान। कोरोना इलाज में लगे पैसों पर इनकम टैक्स में मिलेगी छूट।

2.ब्रेकिंग @केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने टैक्सपेयर्स को कई बड़ी राहत के बारे में बात करते हुए कहा कि कोविड के इलाज में मदद देने वालों को टैक्स में छूट दी जाएगी। 

3.ब्रेकिंग @सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित फिल्म पर रोक लगाने की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब। बॉलिवुड अभिनेता के पिता ने ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ हुई फिल्म 'न्याय : द जस्टिस' के प्रोड्यूसर्स के खिलाफ दायर की थी याचिका। 14 जुलाई को होगी मामले की अगली सुनवाई।4ब्रेकिंग @ आज का दिन 1947 में ऐन फ्रैंक की 'डायरी ऑफ ए यंग गर्ल' हुई प्रकाशित। 1941 में फिनलैंड ने सोवियत संघ पर हमले की घोषणा की। 2009 में माइकल जैक्सन की मृत्यु।

4.ब्रेकिंग @अगर आपने अभी पैन और आधार को एक दूसरे लिंक नहीं कराया है तो परेशानी वाली बात नहीं है। केंद्र सरकार ने अब इसके लिए समय सीमा बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है।

5.ब्रेक्रिंग@ मुजफ्फरपुर-मीनापुर के नरियार के पास एनएच पर ट्रक ने बस में मारी टक्कर, चार लोगों की हुई मौत, पन्द्रह लोग घायल, मोतिहारी से मुजफ्फरपुर के गायघाट लौट रही थी बारात की बस 

6.ब्रेक्रिंग@ खगड़िया- लूट की बाइक और हथियार के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार,दो शराब तस्कर भी गिरफ्तार।फुटेज और स्क्रिप्ट सर मेल पर भेज दिए हैं।

7.ब्रेक्रिंग@ बेगुसराय:-बेगूसराय में भोज के बहाने घर से बुलाकर अपराधियों ने की गोली मारकर  हत्या* बेगूसराय में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस कड़ी में बीती रात बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना जिले के चकिया ओपी क्षेत्र के मल्हिपुर बिनटोली गांव की है। मृतक की पहचान मल्हीपुर बिन टोली निवासी सुरेश निषाद का 37 वर्षीय पुत्र सुनील  निषाद के रूप में की गई है। बताया जाता है कि सुनील निषाद पड़ोस में लड़की की शादी का भोज खाने जा रहा था उसी दौरान किसी बात को लेकर अपराधियों के साथ झड़प हुआ। इसी से नाराज अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी।  गोली चलने के बाद घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और अपराधी हत्या कर मौके से फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चकिया थाने पुलिस को दी मौके पर  पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वही चकिया थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मृतक सुनील निषाद के घर के बगल में शादी था और शादी का भोज खाने के लिए गया हुआ था। उसी दौरान किसी बात को लेकर अपराधी के साथ विवाद हुआ, और अपराधियों ने सुनील निषाद को गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे सुनील निषाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं थाना अध्यक्ष यह भी बताया कि सुनील निषाद टॉप टेन अपराधी है इस पर हत्या लूट सहित कई संगीन मामला दर्ज था और यह पुलिस के नजरों से वर्षो से फरार चल रहा था। उन्होंने आशंका जाहिर किया है कि गैंगवार में इसकी हत्या हुई है। फिलहाल पुलिस के द्वारा सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

8.ब्रेक्रिंग@बेगूसराय:- भाई के सामने तेल छिड़ककर लगाई आग मौत। भाई के साथ मृतक का चल रहा था विवाद, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पैतृक संपत्ति को लेकर बड़े भाई से चल रहा था विवाद।  मां -बाप की मौजूदगी में युवक ने लगाई आग।  मृतक का बड़ा भाई और परिवार के सदस्य फरार। यह घटना जिले के साहेबपुर कमाल थाना इलाके की बताई जा रही है। मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत साहेबपुर कमाल वार्ड संख्या 9 निवासी शंकर यादव का लगभग 36 वर्षीय पुत्र अनिल यादव उर्फ चुनचुन यादव के रूप में बताया जा रहा है। 

9.ब्रेकिंग @मोतिहारी:- थाना क्षेत्र के सोनरापुर गांव में स्वर्ण व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली। गंभीर रूप से घायल स्वर्ण व्यवसायी का चल रहा है इलाज। घटना स्थल पर पिस्टल फेंकने के बाद आभूषण भरा बैग छीनकर भागे अपराधी। मौके पर पहुंच पुलिस छानबीन में जुटी।


10.ब्रेक्रिंग@ छपरा :-छपरा के डेरनी थाना क्षेत्र  में नकाबपोश अपराधियों ने चिमनी मालिक को मारी गोली ।चिमनी भट्ठा पर चढ़कर मालिक को मारी गोली। डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली चंवर स्थित VIP ईट भट्ठा संचालक रामानंद राय को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली। चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर ।

11.ब्रेक्रिंग@ मधुबनी:-पिकअप के ठोकर से 7 वर्षीय बच्चे की मौत। पिकअप जप्त, अररिया पुलिस ओपी के पिपरौलिया गांव के पास एन एच 57 की घटना।

12.ब्रेक्रिंग@मुंगेर:-एसटीएफ और  जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई । 13 पिस्टल और 100 कारतूस मामले में गिरफ्तार महिला साधना देवी का भाई मिनी गन फैक्ट्री संचालक चंदन भगत गिरफ्तार । गंगटा थाना के बांस बिट्टी जंगल मे कार्रवाई । एक पिस्टल और हथियार बनाने के ढेरों उपकरण बरामद । डीएसपी खडगपुर ने दी जानकारी।पूर्व में भी कई बार हथियार निर्माण के मामले में जा चुका है जेल ।

13.ब्रेक्रिंग@ सीवान:-सीवान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,जाली नोट छापने वाला  गिरह चढ़ा पुलिस के हत्थे,गोरियाकोठी थाना क्षेत्र से गिरोह के चार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी, वर्षो से चल रहा था जाली नोट का कारोबार,नोट करोबारी  के पास से मिला हथियार और नॉट छापने के मशीन ,सीवान एसपी अभिनव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकार।

 14.ब्रेक्रिंग@मधुबनी:-निर्माणाधीन मकान का छज्जी  गिरने से एक  मजदूर की मौत* दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल।घटना भैरवस्थान थाना के नवटोल गांव की घटना

15.ब्रेक्रिंग@मधुबनी पिकअप की ठोकर से 7-वर्षीय बच्चे की मौत।मधुबनी जिले के अररिया ओपी थाना क्षेत्र में एनच-57 पर पिपरौलिया गांव के पास पिकअप की ठोकर से 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई ।मौत के उपरांत स्थानीय के सहयोग से थाना पुलिस को सूचित किया गया, मौके पर पुलिस पहुंच कर पिकअप को जप्त कर चालक एवं वाहन मालिक को खंगालने की कोशिश कर रही है। वही मृतक 7- वर्षीय बच्चे  शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी को भेजा जा रहा है

16.ब्रेक्रिंग@ छपरा:-  गरख़ा में ठनका गिरने से एक युवती की मौत।

17.ब्रेक्रिंग@ मधुबनी :-पुलिस ने  छापा मारकर ,3- पिस्टल, 3 -मैगजीन, 10- गोलियां जब्त की। पुलिस कर रही है छपेमारी।घटना जयनगर थाना के थाना क्षेत्र के कुआढ गांव में।

18.ब्रेक्रिंग@जमुई:-जमुई की बेटी नीशु सिंह ने बनाया नया रिकॉर्ड। माउंट फ्रेंडशिप चोटी पर फहराया तिरंगा। जमुई जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत टेंगहरा गांव की रहने वाली है पर्वतारोही नीशु सिंह। 16000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर चढ़कर तिरंगा फहराने वाली निशु सिंह की कामयाबी पर जमुई जिलेवासी गर्व महशुस कर रहे हैं।


19.ब्रेक्रिंग@मधुबनी तीन पिस्टल के साथ दो ब्यक्ति गिरफ्तार। मधुबनी जिले के जयनगर थाना अंतर्गत कुआढ गांव में पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। जिसमें तीन- पिस्टल, तीन -मैगजीन, 10- गोली के साथ में दो अपराधी को गिरफ्तारी किया।जयनगर एएसपी शौर्य सुमन ने प्रेसवार्ता में बताया कि इन अपराधियों का साठ घाट बड़े गिरोह से होने की संभावना व्यक्त है। इनकी इतिहास भी खंगालने की कोशिश की जा रही है कि कहां-कहां से इन लोगों का तार जुड़ा हुआ है। क्योंकि यह नए मैन्युफैक्चर की हथियार और मैगजीन बरामद हुई। अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए की जा रही है, जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। जिले में अपराध एवं शराब पर अंकुश लगा लिए जाऐंगे। यह मेरी पहली प्राथमिकता है।

20.ब्रेक्रिंग@ मधुबनी:-जमीनी विवाद में हुए गोली बारी से घायल महिला की मौत। इलाज के दौरान PMCH में हुई मौत। नरहिया पुलिस ओपी के बनगामा गांव में हुईं थीं गोली बारी।

  21.ब्रेकिंग@मनेर:-घर मे सोये बच्चे के ऊपर जर्जर छत का सेलिंग प्लास्टर गिरा, बच्चे की हुई मौके पर मौत, परिजनों के बीच मचा कोहराम, घर का इकलौता पुत्र था मृतक, घटना मनेर थाना क्षेत्र के बलुआ की।

 22.ब्रेक्रिंग@ खगड़िया:- पोखर से सुगर निकालने के दौरान डूबने से एक महिला की हुई मौत।मामले की जाँच में जुटी पुलिस।मृतक की पहचान उदय मल्लिक की 22 वर्षीय पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई।पसराहा थाना क्षेत्र के पसराहा फील्ड के पास की घटना।

23.ब्रेकिंग@ मोतिहारी:- स्वर्ण व्यवसाई को अपराधियों ने पैर में मारी गोली, लाखों के आभूषण लूटे।  घटना मोतिहारी जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर झगरूआ स्थित मोछा पुल के समीप हुई है।  सुंदरपुर निवासी स्वर्ण व्यवसाई संतोष कुमार साह   अपने दुकान से आभूषण लेकर क्षेत्र में बेचने के साथ-साथ लहना  वसूली करने जा रहे थे, उसी क्रम में अपराधियों ने उन्हें पीछा कर घटना को अंजाम दिया है।

24.ब्रेकिंग@ मोतिहारी:-  साइबर फ्रॉड ने शिक्षिका के खाते से उड़ाए एक लाख रूपए। घटना जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्चिया गांव के स्थाई निवासी रविंद्र कुमार बैठा की पत्नी शिक्षिका सरिता कुमारी ने आवेदन के माध्यम से कल्याणपुर थाना को दी है। वहीं थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द नहीं साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

25. ब्रेक्रिंग@ मोतिहारी:-  इतिहास भूलने की नहीं, बल्कि सभी लोगों को सीखने की है जरूरत। उक्त बातें बेतिया सांसद सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने गांधी कंपलेक्स स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के निर्णय को असंवैधानिक बताया।  नई पीढ़ी को इमरजेंसी के समय लोगों पर हुए जुर्म की जानकारी के लिए  काला दिवस मनाया गया है।

26. ब्रेक्रिंग@रक्सौल:- रक्सौल राजद कार्यकर्ताओं ने मोतिहारी होकर मुजफ्फरपुर के लिए लोकल ट्रेन चलाने  हेतु रक्सौल स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर को ज्ञापन दिया। उक्त ज्ञापन राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मदन गुप्ता के नेतृत्व में दी गई।

27. ब्रेक्रिंग@ मोतिहारी:- लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सह वरीय राजद नेता विनोद कुमार श्रीवास्तव को राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। उनके मनोनयन से पूरे चंपारण  क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।

28. ब्रेक्रिंग@ पटना:-  तेजस्वी बोले -70 ℅  आबादी को लग जाए वैक्सीन, उसके बाद ही मैं लूंगा। कहा-नीतिश सरकार के 15 साल में भी नहीं बदले हालात।

29. ब्रेक्रिंग@ भभुआ, कैमुर:-  कैमूर में चोरों ने मेन गेट लॉक कर घर से 6.70  लाख के जेवर और दो लाख रूपए कैश उड़ाए।  घटना भभुआ थाना क्षेत्र के परसिया गांव का है।

30 ब्रेक्रिंग@ बिहारशरीफ:- फंदे पर लटकी मिली विवाहिता की लाश। हत्या के आरोप में डॉक्टर पति गिरफ्तार। लहेरी थाना अंतर्गत शिवपुरी मोहल्ले की है। मृतिका नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के पार्वती गांव निवासी डॉक्टर धीरेंद्र कुमार की 24 वर्षीय पत्नी सुमन कुमारी उक्त मोहल्ले में सुनील कुमार के घर में किराए पर रह रही थी।  मामले के संबंध में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि परिजन दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

32.ब्रेक्रिंग@ कोच्चि:- भारतीय नौसेना में जल्द शामिल होगा पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत।  आईएनएस विक्रांत पर मिग -29 के लड़ाकू विमान और कामोव केए-31 हेलीकॉप्टर के दो स्क्वाड्रन होगें। 64 बराक मिसाइलें भी होंगी, जो जमीन से हवा में मार करने में सक्षम है। शुक्रवार को  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका जायजा लिया।

33 ब्रेक्रिंग@ श्रीनगर:-  जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले केे हाजीपुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मुठभेड़ में मार गिराया। मारे गए आतंकी और उसके संगठन की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है।  वहीं बीते बुधवार को  शोफियांं जिले के ही शीरमाल इलाके में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के आंंतकी अहमद बट को मार गिराया था।

34 ब्रेक्रिंग@आरा:-  आरा स्टेशन पर आंदोलन कर रहे कलाकार हुए गिरफ्तार।  स्थानीय आरा जंक्शन पर भोजपुरी चित्रकला के चित्रण की मांग के लिए 25 दिनों से चल रहा है आंदोलन।  सभी को 3 घंटे तक थाने में रखने के बाद वेलबाउंड भरवा कर छोड़ा गया। साथ ही शनिवार को कोर्ट में मौजूद होने की हिदायत के साथ छोड़ा।

35 ब्रेक्रिंग@ फारबिसगंज :- प्रसव के बाद दर्द से कराहती रही प्रसूता, नहीं आए डॉक्टर, मौत से बौखलाए परिजनों ने किया हंगामा, घटना शहर के अस्पताल रोड स्थित आशा हॉस्पिटल की है। हंगामा के बाद चिकित्सक और मैनेजर फरार।

36 ब्रेक्रिंग@  औरंगाबाद :- पांच दोस्तों के साथ नाबालिग से गैंग रेप करने वाला एक आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। नाबालिग से गैंगरेप की एक दोषी को आजीवन कारावास पांच अभी फरार। डकैती करने घर में घुसे थे छह दोस्त। 7 अगस्त 2013  में नाबालिग के साथ रेप की घटना घटने के बाद अज्ञात आरोपियों पर एफ आई आर दर्ज हुई थी।  टीआईपी पहचान परेड से  आरोपियों की पहचान हुई जिसमें 23 अप्रैल 2015 को रविंद्र को गिरफ्तार किया गया।

37.ब्रेक्रिंग@ नौतन :-   पानी भरते ही फट गई नल- जल की टंकी मची अफरा-तफरी, कार्रवाई की मांग। नौतन प्रखंड के खड्डा पंचायत के वार्ड नंबर पांच में नल- जल योजना के तहत लगी पानी टंकी गुरुवार को फट कर गिर जाने से अफरा-तफरी मच गई । घटना के बाद लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे।

38 ब्रेक्रिंग@ बांका/अमरपुर:- सड़क हादसे में दूल्हे के भाई सहित तीन की मौत, आधे रास्ते से लौटी बारात, अब आगे होगी शादी।  अमरपुर के महादेवपुर से बांका के  करहरिया मोहल्ला आ रही थी बारात। बारात के आगे - आगे मोटरसाइकिल से जा रहे युवकों ने खड़े ट्रक में मारी थी टक्कर। दो कि घटनास्थल पर ही हो गई मौत, एक ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ा।  मेहंदी सजाकर इंतजार करती रह गई दुल्हन। यह घटना अमरपुर के बादशाहगंज चतुर्वेदी आश्रम के पास की है।

39 ब्रेक्रिंग@ हाजीपुर, महनार:-  महनार पुलिस ने बेगूसराय जिले से लूटी गई बाइक के साथ गिरोह के लुटेरे को दबोचा।  छापेमारी के दौरान पुलिस ने 7 अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की। महनार थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि करनौती स्थित  एक गैरेज में छापेमारी के दौरान खुलासा हुआ है।

40 ब्रेक्रिंग@ जमुई, लक्ष्मीपुर:- नक्सल संगठन का सक्रिय सदस्य अरविंद मुर्मू उर्फ राकेश खीरियाटांड से गिरफ्तार।  सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता।  थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पांडे ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सीआरपीएफ 215 बटालियन के सहायक कमांडेंट अमर राज के नेतृत्व में नक्सलियों के विरुद्ध लगातार की जा रही छापेमारी में पुलिस को सफलता हासिल हुई है। लक्ष्मीपुर पुलिस के सहयोग से बरहट थाना क्षेत्र के खीरियाटांड गांव में की गई छापेमारी में नक्सली हत्थे चढ़ गया। 


सभी खबरे 24 रिपोटर के सहयोग से, हर खबर पर हमारी नजर 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ