एक नजर में आज[26 जून] के दिन भर की खबरों को पढ़ें, हर खबर आपके करीब की

पढ़ें खबरे फटाफट में 


1 ब्रेकिंग @भारत-देश में कोरोना वायरस संक्रमण के डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच केंद्र ने राज्‍यों को इसे लेकर आगाह किया है।

2 ब्रेकिंग@भारत;-देश में चल रहे टीकाकरण अभियान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की और टीकाकरण की बढ़ती गति पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि इस गति को आगे बढ़ाना महत्वपूर्ण है।

3 ब्रेकिंग @भारत;-पीएम मोदी ने आज अयोध्या को लेकर बनाए गए विजन डॉक्यूमेंट पर एक समीक्षा बैठक की। इस वर्चुअल बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा भी शामिल हुए। बैठक से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दूर रखा गया था।

4 ब्रेकिंग @दरभंगा;- दरभंगा स्टेशन पर हुए पार्सल ब्लास्ट मामले में एक नई बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि पार्सल पर दर्ज मोबाइल नंबर अब भी एक्टिव है और उसका लोकेशन अभी नेपाल में मिल रहा है। उबर कैब से सिकंदराबाद स्टेशन आए थे दोनों संदिग्ध दरभंगा से जांच कर लौटी NIA टीम

5 ब्रेकिंग@पटना;-बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) गुप्तेश्वर पांडे (Gupteshwar Pandey) इन दिनों एक अलग ही भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनके नए अवतार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कभी खाकी में नजर आने वाले गुप्तेश्वर पांडे ने खादी की खातिर नौकरी छोड़ी और वीआरएस लेकर नीतीश कुमार की जेडीयू में शामिल हो गए। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उनका मन खादी से भी भर गया है।

6 ब्रेकिंग @ भारत-दिल्ली में ऑक्सीजन डिमांड के मुद्दे पर गठित पैनल की रिपोर्ट के बाद हंगामा मचा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने दूसरे राज्यों के हक को मारा। लेकिन एम्स निदेशक ने रिपोर्ट को अंतरिम बताया है।

7 ब्रेकिंग @भारत 100 करोड़ की वसूली केस में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख की दिक्कतें आने वाले समय में और बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देशमुख के सहयोगियों के ठिकानों पर छापे मारक उनके निजी सचिव संजीव पलांडे तथा निजी सहायक कुंदन शिंदे को गिरफ्तार कर लिया है। 

8 ब्रेकिंग @भारत;-राजस्थान सरकार ने सोमवार से कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है, हालांकि वीकेंड लॉकडाउन औक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

 9 ब्रेकिंग@ भागलपुर/नवगछिया:-वज्रपात से खेत में काम कर रहे किसान की मौत। घटना  नवगछिया के भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र के बिरबन्ना गांव के निवासी बिंदेश्वरी महतो के 45 वर्षीय पुत्र राजेश महतो के साथ हुई है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए तुरंत नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने राजेश महतो को मृत घोषित कर दिया गया। अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।

10 ब्रेकिंग @पटना ;-पूमरे के विभिन्न स्टेशनों से चल रही 28 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई गई है। इसमें मुजफ्फरपुर से खुलने व गुजरनेवाली एक दर्जन ट्रेनें शामिल हैं। वहीं, कोरोना काल में लंबे समय से बंद बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को फिर से चलाने का निर्णय लिया है। अब 27 जून से अगले आदेश तक रोजाना गाड़ी संख्या 05231 बरौनी से सुबह 10.05 बजे खुलकर दोपहर 12 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन वाया छपरा, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी के रास्ते गोंदिया रवाना हो जाएगी

11 ब्रेकिंग @ उतर प्रदेश;-उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव से पहले बीजेपी के लिए खुशखबरी है। गोरखपुर, गाजियाबाद, झांसी, गोंडा, मऊ समेत कई जिलों में उसके प्रत्याशियों को निर्विरोध जीत हासिल हुई है।

12 ब्रेकिंग@ भारत;-मुंबई के ताज होटल में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब वहां एक कॉल आया कि 2 बंदूकधारी ताज होटल में घुसने वाले हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पुहंची और तलाशी अभियान चलाया। हालांकि इसमें कुछ नहीं मिला। ताज के प्रबंधन द्वारा कॉल करने के बाद मुंबई पुलिस के नियंत्रण कक्ष को सूचित किया गया। बताया जाता है कि फोन कॉल एक बच्चे ने किया था और उसमें कुछ भी गंभीर नहीं पाया गया। मुंबई पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि जांच जारी है।

 13 ब्रेक्रिंग@खगड़िया:-बाल सुधार गृह से पांच बालक फरार। सुधार गृह भवन की खिड़की तोड़कर फरार।मामले की जांच में जुटी पुलिस।

 14 ब्रेकिंग@मोतिहारी;-सदर अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट।  सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने किया शिलान्यास। मौके पर मौजूद रहे विधि मंत्री प्रमोद कुमार, सिविल सर्जन व अन्य। पांच सौ टन होगी प्लांट की क्षमता। अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन लगाएगी प्लांट।

15 ब्रेकिंग @ रक्सौल;-मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाने वाली 15215-16 एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन गुरुवार से शुरू हो गया। मुजफ्फरपुर जंक्शन से सुबह 7.15 बजे यह ट्रेन नरकटियागंज के लिए रवाना हुई। कोरोना के कारण लंबे समय से यह ट्रेन बंद थी। इससे चकिया, मोतीपुर, मोतिहारी जाने वाले दैनिक यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। इसका ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा।

16 ब्रेकिंग@भारत;-चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर बैरिकेड्स तोड़कर पंजाब के गवर्नर हाउस की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने शनिवार को वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। विरोध कर रहे किसानों में से एक वाटर कैनन वाहन के ऊपर चढ़ गया। अधिकारियों ने कहा कि किसानों द्वारा राज्यपाल के आवास की ओर मार्च करने और केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन के सात महीने पूरे होने के उपलक्ष्य में एक ज्ञापन सौंपने के लिए चंडीगढ़ में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।पंजाब राजभवन की ओर बढ़ने से पहले पंजाब के कई हिस्सों से बड़ी संख्या में किसान मोहाली के अम्ब साहिब गुरुद्वारे में जमा हुए। इसी तरह, हरियाणा में राज्य के कई हिस्सों से किसान पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारे में एकत्र हुए और राजभवन की ओर चल पड़े। किसानों के विरोध मार्च को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने चंडीगढ़-पंचकूला बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। 

 17 ब्रेकिंग@जमुई:-जमुई जिले में नक्सली अभियानों और अन्य मामलों पर पुलिस की एक अंतरराज्यीय बैठक हुई। इस बैठक में एसपी जमुई, एसपी गिरिडीह, एसपी लखीसराय, एसपी बांका, कमांडेंट सीआरपीएफ, जमुई और गिरिडीह के एसएसबी, एडीएसपी ऑपरेशन जमुई, लखीसराय, बांका, एसडीपीओ जमुई, एसडीपीओ झाझा, एसडीपीओ खौरी महुआ उपस्थित रहे। साथ ही जमुई एवं गिरिडीह जिले के नक्सल प्रभावित चकाई, चंद्रमंडी, खैरा, लक्ष्मीपुर, बरहट, देवरी, भेलवाघाटी के थानाध्यक्ष और सभी कमांडो भाग लिया।

 18  ब्रेक्रिंग@मुजफ्फरपुर:-संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की मुजफ्फरपुर इकाई की ओर से ‘खेती बचाओ लोकतंत्र बचाओ’ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर खुदीराम बोस स्मारक स्थल से जुलूस निकालकर मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया गया। जिला पदाधिकारी को दिये ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से तीनों काला कृषि कानून वापस लेने, बिजली बिल 2020 रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का कानून बनाने, जनतांत्रिक अधिकारों पर हमला बंद करने एवं मजदूर विरोधी चारों लेबर कोड को रद्द करने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के काशीनाथ साहनी, मुजफ्फरपुर जिला किसान सभा के सचिव चंदेश्वर प्रसाद चौधरी, बिहार राज्य किसान सभा के मदन प्रसाद, नागरिक समाज के शाहिद कमाल, एआईकेएमकेएस के उदय चौधरी, जय किसान आंदोलन के मुकेश ठाकुर शामिल थे।

 19 ब्रेक्रिंग@उत्तर प्रदेश, बरेली:- उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार ने शनिवार को बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा निवासी ट्रांसपोर्टर मुश्ताक (22) की छह बदमाशों ने बीती रात गोली मार कर हत्या कर दी और बाद में उसके घर पर तोड़फोड़ की। इस सिलसिले में चार आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गये हैं।

20  ब्रेक्रिंग@नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नशीले पदार्थों के इस्तेमाल और अवैध तस्करी के खिलाफ सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए आज कहा कि नशा अपने साथ अंधकार , विनाश और तबाही लेकर आता है। प्रधानमंत्री ने मादक पदार्थ और अवैध तस्करी विरोधी अंतर्राष्ट्रीय दिवस के मौके पर अपने ट्वीट संदेश में कहा , मैं उन सभी लोगों की सराहना करता हूं जो हमारे समाज से नशीले पदार्थों के खतरे को मिटाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। जीवन को बचाने के लिए किया गया ऐसा हर प्रयास महत्वपूर्ण है। अंतत: नशा अपने साथ अंधकार, विनाश और तबाही लेकर आता है।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की समस्या के बारे में वह अपने कार्यक्रम मन की बात के एक एपिसोड को भी यहां साझा कर रहे हैं। उन्होंने कहा , आइए हम मादक पदार्थों के बारे में जानकारी साझा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं और नशीले पदार्थों से मुक्त भारत के अपने दृष्टिकोण को साकार करते हैं। याद रखें- व्यसन न तो अच्छा होता है और न ही यह शान की बात है। इस मौके पर मैं ‘मन की बात’ के एक पुराने एपिसोड को साझा कर रहा हूँ जिसमें नशीले पदार्थों के खतरे को नियंत्रित करने के कई पहलू शामिल थे।

 21 ब्रेक्रिंग@मुजफ्फरपुर;- मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियो ने दिनदहाड़े एक जेवलरी दुकानदार को लिया लुट। मुजफ्फरपुर में बाइक सवार 3 अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाए 4 लाख के जेवरात; 1 लुटेरा गिरफ्तार हथियार से लैस तीन अपराधियो ने घटना को दिया अंजाम। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद। नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज-छाता बाजार रोड में एक ज्वेलरी दुकान को लुटेरों ने निशाना बनाया।  हालांकि शोरगुल पर स्थानीय लोगों के सहयोग से एक लुटेरे को लोगों ने दबोच लिया। मगर दो लुटेरे मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है। घटना की जानकारी पर एसएसपी, सिटी एसपी व नगर डीएसपी नगर थाना पहुंचकर आरोपित से पूछताछ कर रहे है।

 22 ब्रेकिंग@मोतिहारी:-शनिवार को 4745 जांच में मात्र 9 संक्रमित मिले हैं। जबकि होम आइसोलेशन में रहने वाले 17 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए है। जिले में पिछले साल से अभीतक 18935 संक्रमित मिल चुके हैं। जिसमें 18464 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए हैं। वहीं इलाज के क्रम में 314 मरीजों की मौत हो गई है। जिसमें इस साल अप्रैल से अभीतक के 280 मौत शामिल है। शेष बचे संक्रमितों में 24 को आइसोलेशन वार्ड, 14 को रेफर तथा 87 को होम आइसोलेट किया गया है। जिले में फिलहाल 128 एक्टिव केस है। शनिवार को नए मिले संक्रमितों में अरेराज के दो तथा मोतिहारी,चकिया, सुगौली, मेहसी, बनकटवा,   रहमानिया व शरण नर्सिंग होम के एक-एक संक्रमित शामिल है।

 23 ब्रेक्रिंग@सहरसा:- सहरसा सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो अलग- अलग कांड के कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें  बेलोरो, 1 देशी कट्टा, 2 ज़िंदा कारतूस टेम्पू, सहित दो अलग- अलग कांड के कुल चार अपराधियों को किया गिरफ्तार। उक्त आश्य की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि बीते कल सदर थानाध्यक्ष राजमणि को सदर थाना क्षेत्र के गोबरगढ़ा में शराब के अवैध कारोबार की सूचना मिली। प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस ने गोबरगढ़ा स्थित खादी भंडार आईटीआई कैम्पस से छापेमारी कर 701.25 ली० अंग्रेजी शराब, 1 बेलोरो बरामद करते हुए मौके से 1 युवक को गिरफ्तार किया गया। उक्त छापेमारी में पुलिस ने मैकडोवेल 375ML की 1150 एवं 180ML की 1500 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। वहीं 1 लाल रंग की बेलोरो के साथ कारोबारी अमीन कुमार भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वहीं दूसरे तरफ सपटियाही से टेम्पू चोरी कर भाग रहे तीन चोर को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर के पास से पुलिस ने चोरी की काला रंग की टेम्पू, 1 देशी कट्टा, 2 ज़िंदा कारतूस बरामद किया है। वहीं चोरी की घटना में संलिप्त गोबरगढ़ा निवासी मिथिलेश कुमार, संजीत कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार किया है। 

 24 ब्रेक्रिंग@सीतामढ़ी:-  आकाशीय कहर वज्रपात से युवक की मौत। घटना जिले के नानपूर थाना क्षेत्र के पकटोला गांव की है। मृतक का नाम संजीत सहनी बताया गया है। वही मौके पर पहुंच कर नानपुर थाना ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया।

 25 ब्रेक्रिंग@मोतिहारी/सुगौली:-  सुगौली नगर पंचायत के वार्ड 7 में  हुआ जल जमाव, लोगो के घर में घुस रहा है नाला का बदबुदार पानी, स्थानीय लोगों को हो रही है परेशानी।

 26 ब्रेकिंग@ इंदौर;-इंदौर SBI में धोखाधड़ी की आरोपी मैनेजर स्वीटी सुनेरिया और उसके पति आशीष सलूजा द्वारा 11.84 करोड़ रुपए ठगी मामले में CBI ने स्वीटी की मां और छोटी बहन निशा से पूछताछ की। परिवार का कहना है कि यदि हमें जानकारी मिलेगी, तो पहले पुलिस को बताएंगे। मामला सामने आने के बाद आरोपियों के खिलाफ CBI में केस दर्ज किया गया है। दोनों फिलहाल फरार हैं। मामले की जांच करने पहुंचे CBI के अधिकारियों को न स्वीटी मिली न ही आशीष का कोई सुराग मिला। उसकी मां से पूछताछ की तो उन्होंने कहा- जैसे ही उसकी लोकेशन मिलेगी तो आपको पहले बताएंगे, अभी वह कहां है, किस हाल में हैं। इसकी कोई जानकारी नहीं है।

27 ब्रेकिंग@ भोपाल;-भोपाल में दर्दनाक हादसे में 7 साल के बच्चे की कूलर से करंट लगने से मौत हो गई। जमीन पर सो रहे बच्चे के पैर कूलर से चिपक गए थे। हादसे के दौरान नानी घर के बाहर बैठी थीं। हादसे के बाद परिजन बच्चे को अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। पुलिस को घटना की सूचना देर रात अस्पताल से मिली


 28 ब्रेक्रिंग@मुजफ्फरपुर:-  भगवानपुर चौक स्थित स्वामी सहजानंद किसान भवन में स्वतंत्रता सेनानी स्वामी सहजानंद सरस्वती के 71 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता किसान संगठन के जिला अध्यक्ष शंभू शरण ठाकुर ने किया। साथ ही उपस्थित सबों ने किसान आंदोलन के प्रणेता, महान समाज सुधारक , स्वतंत्रता सेनानी स्वामी सहजानंद सरस्वती के 71 वीं पुण्यतिथि पर भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट ने समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया । मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि भले स्वामी जी आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका संघर्ष, त्याग, तपस्या, बलिदान आज भी जीवंत है। किसान – मजदूरों के साथ ही समाज के बेहतरी के लिए हम सबको उनके आदर्श पर चलना परेगा। तभी आने वाले पीढ़ी के लिए उनका विचार प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।इस अवसर पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा की स्वामी जी किसानों के प्रांण थे। वे आजादी की लड़ाई से लेकर जमीनदारी उन्मूलनके के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ समाज के सामने एक अद्भुत मिसाल पेश किया था। वे चाहते थे कि देश के किसान- मजदूरों का दशा दिशा सुधरे, वे आत्मनिर्भर बने, लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया है। उन्होंने कहा आज सरकार के गलत नीतियों के कारण देश के किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। लागत के अनुरूप उन्हें रिटर्न नहीं मिल पा रहा है। जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज फिर से एक बार इस देश में किसानों की लड़ाई स्वामी सहजानंद के पद चिन्हों पर चलकर लड़ना पड़ेगा। तभी किसानों का दशा दिशा सुधरेगा, वहीं स्वामी जी का सपना साकार होगा।इस मौके पर स्वामी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट संयोजक प्रो० अरुण कुमार सिंह, सुरेश शर्मा नीरज , हरे राम मिश्रा, सुरेश प्रसाद सिंह, रणधीर कुमार सिंह, संजीव कुमार महंत, प्रभात कुमार, अमृतेश कुमार, सत्यम ठाकुर ,शत्रुघ्न ठाकुर, वरुण कुमार, अरूण रंजन तिवारी, धिरेंद्र कुमार मुन्ना,अमित तिवारी, मनोज कुमार, राम जिनिश सिंह आदि प्रमुख लोग थे।

29 ब्रेकिंग@रांची;-डॉक्टर की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने लिया फैसला, मई से सितंबर 2021 और मार्च 2022 तक रिटायर होने वाले डॉक्टर को 6 महीने का सेवा विस्तार

30 ब्रेकिंग@बेतिया;-बेतिया की मुफस्सिल पुलिस ने सुखदेव ठाकुर हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। सुखदेव ठाकुर की पत्नी ने ही अपने प्रेमी राजेश महतो के साथ मिलकर पति की हत्या कराई थी। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि प्रेम प्रसंग व संपत्ति के लालच में सुखदेव ठाकुर की पत्नी सावित्री देवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराई थी। वैज्ञानिक विधि से मामले का अनुसंधान शुरू हुआ तो पूरा मामला परत दर परत उधड़ गया। हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता उसकी पत्नी ही है। सावित्री देवी व उसके प्रेमी राजेश महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

31 ब्रेकिंग @पटना;- राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारियों को लेकर शनिवार को सभी जिलाधिकारियों के* साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग से बैठक की। आयोग के आयुक्त दीपक प्रसाद ने सभी डीएम को अक्टूबर-नवंबर को लक्ष्य बनाकर तैयारी तेज करने के निर्देश दिए। 10 चरणों में चुनाव कराने की आयोग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने नगर निकायों में शामिल क्षेत्रों की जनता को बाहर कर तेजी से पंचायत चुनाव मतदाता सूची तैयार करने की ओर जिला निर्वाचन अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया।

32 ब्रेकिंग@ पटना;- बिहार में सरकारी अधिकारियों का तबादला जारी है। आज परिवहन विभाग में कई जिलों के DTO का तबादला किया गया है। पूर्णिया के डीटीओ विकास कुमार को गया का जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं गया के डीटीओ जनार्दन कुमार को सारण का जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है। किशनगंज के DTO रविंद्र नाथ गुप्ता को सीतामढ़ी DTO के पद पर पदस्थापित किया गया है। इनके जिम्मे शिवहर का अतिरिक्त प्रभार होगा। रोहतास के डीटीओ मोहम्मद जियाउल्लाह को स्थानांतरित करते हुए लखीसराय का डीटीओ बनाया गया है। मुंगेर के डीटीओ रामाशंकर को पूर्णिया भेजा गया है। वही किशनगंज जिला के DTO का पद अतिरिक्त प्रभार में दिया गया है। शेखपुरा के DTO शशि शेखरम को सहरसा भेजा गया है। जबकि मधुबनी के डीटीओ सुशील कुमार को सुपौल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। औरंगाबाद के डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा को रोहतास DTO का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नालंदा के डीटीओ मनोज कुमार को शेखपुरा जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

33 ब्रेकिंग@ भारत- कोवैक्सिन के बाद जल्द ही एक और स्वदेशी वैक्सीन की एंट्री होने वाली है। 12 से 18 साल के आयु वर्ग के लिए भारतीय फार्मा कंपनी जायडस कैडिला की वैक्सीन जल्द ही उपलब्ध होगी।केंद्र सरकार का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा, 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए जल्द आएगी जायडस कैडिला की वैक्सीन

34 ब्रेकिंग@रक्सौल;- भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47 वीं बटालियन  पंटोका द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से व सीमावर्ती क्षेत्र में सार्वजनकि अथवा उपयुक्त स्थानों पर बैनर प्रदर्शित कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस विषयक कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा ने कहा कि नशा नाश का मूल है, यह स्वास्थ्य और सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षय पहुंचाता है। प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में नशे के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ प्रत्येक 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया जाता है।

35  ब्रेकिंग@ रक्सौल;- नगर के मुख्य पथ पर बने  33 नंबर रेलवे फाटक पर लाइट ओवरब्रिज अगस्त 2021 तक बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा और आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा। उक्त घोषणा डीआरएम समस्तीपुर अशोक महेश्वरी के साथ बैठक के बाद सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने बताया। अशोक माहेश्वरी ने बताया कि डेक कास्टिंग का कार्य चल रहा है और उसके निर्माणकर्ता इरकॉन को हर प्रकार की सहायता दी जा रही है। डा. संजय जायसवाल अपने लोकसभा क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर डीआरएम अशोक महेश्वरी से विस्तृत रूप से चर्चा की एवं आम जनता की समस्याओं के समाधान पर विचार किया। बैठक के निर्णयों की जानकारी  सांसद प्रतिनिधि प्रो. डॉ. अनिल कुमार सिन्हा ने दिया

 36  ब्रेकिंग@ रक्सौल  रक्सौल बिहार राज्य जनता दल यूनाइटेड अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय कुमार मालाकार ने स्थानीय प्रखंड के शीतलपुर निवासी असरार आलम को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनित किया गया है। पार्टी नेतृत्व के द्वारा असरार आलम का मनोनयन किये जाने पर स्थानीय जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष है। पार्टी के विधानसभा प्रभारी सन्नी कुमार पटेल ने कहा कि असरार आलम को प्रदेश महासचिव बनाने पर पार्टी में काफी मजबूती आयी है। रक्सौल पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने दी बधाई 

####################

सभी रिपोर्ट- डी.एन.कुशवाहा, राजेश, राकेश, ज्योति, चन्दन, विकास, नरेंद्र, अशोक, अजय, विक्की, विजय, अभय, निलेश, बब्लू, नीलम, अभिशेख, हेमंत, मोंनु, प्रवीण, कैसर, निशान, नयन, आफताब, रेयाज, तेज पासवान, मयंक राम, रुपन बैठा आदि संवाददाताओं के सहयोग से रिपोर्ट प्रकाशित, हर रिपोर्ट पर हर संवाददाता की नजर 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ