सीतामढ़ी[रिपोर्ट चन्दन देव ]
बागमती नदी में नहाने गए पांच बच्चे एक तैर कर बाहर 4 बच्चे की डूबने से मौत 3 लापत
* बागमती नदी में नहाने गए पांच बच्चों एक तैर कर बाहर 4 बच्चे की डूबने से मौत 3 लापता
मॉनसून तस्तक दिया और बागमती नदी उफान भरने लगी और अपने आगोश में चार बचे को समा लिया ताज़ा मामला सीतामढ़ी जिला के बेलसंड थाना क्षेत्र चैनपुर टोला की है । नहाने के दौरान बड़ा हादसा हुआ, जिसमे चार बच्चे को मौत के नींद में सुला दिया। जिनमें एक का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि बाकी तीनों की खोजबीन जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चार बच्चे नहाने के लिए बागमती नदी में गए थे। जहां एक बच्चा डूबने लगा जिसको बचाने के लिए तीन बच्चे भी गहरे पानी में चले गए। जिस वजह से चारों बच्चे तेज़ धारा तक पहुंच गए। इनमें से 15 वर्षीय रेहान अंसारी का शव बरामद कर लिया गया है । जबकि बाकी तीनों लापता बच्चों की तलाश जारी है। वहीं लापता बच्चों में 15 वर्षीय साहिल,12 वर्षीय महताब खान और 12 वर्षीय आजिद खान शामिल हैं। बारिश होने की वजह से बाकी शव को तलाश में परेशानी हो रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि 11 बजे परराही गांव के उस्मान खां के पुत्र सरफराज (13 वर्ष), इरशाद खां के पुत्र साहिल (15 वर्ष) सनबर खां के पुत्र आजीद (12 वर्ष), फिरोज खां का पुत्र महताव (12 वर्ष) और जुनैद अंसारी के पुत्र रेहान अंसारी बागमती नदी के चैनपुर घाट में स्नान करने गए थे।
स्नान के दौरान पांचों बच्चे खेल-खेल में नदी की मुख्य धारा में चले गए। साथियों को नदी में डूबता देख सरफराज जान बचाकर घर भाग कर आया और उसने साथियों के नदी में डूबने की जानकारी दी। जानकारी के बाद लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। स्थानीय गोताखोर बच्चों की तलाश में नदी में कूद पड़े। इन गोताखोरों के प्रयास से रेहान अंसारी का शव बरामद किया गया।
मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार ने बताया कि लापता तीनों बच्चों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि खराब मौसम और रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण स्थानीय गोताखोरों को शव को तलाश करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया के NDRF और SDRF की टीम शव को तलाशने में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ