रक्सौल, पूर्वी चम्पारण, बिहार
भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 68 वीं पुण्यतिथि रक्सौल भाजपा के कार्यकताओं ने मनायी। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी के साथ वृहद पौधरोपण का शुभारम्भ भी किया। वही बुधवार को भाजपा कार्यालय रक्सौल में भारत की एकता-अखंडता के लिए जिवनोत्सर्ग करने वाले अद्भुत प्रतिभा एवं संकल्पवान निष्ठा के व्यक्तित्व वाले जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 68 वीं पूण्यतिथि पर रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, भारतीय जनता मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ई. जितेन्द्र कुमार, भाजपा रक्सौल नगर मंडल अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ, भाजपा नेता लालबाबू सिंह, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष विपिन मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय, सहित भाजपा के इंग्रासन पटेल, राजकुमार गुप्ता, बच्चा कुशवाहा, रवि गुप्ता, हरि सिंह, मोती बैठा, मृत्युंजय सिंह, भोला साह, वीरेन्द्र बैठा, सोनेलाल साह, रामकृपाल सिंह, कमलेश कुमार ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सर्वप्रथम विधायक ने अपने पंचायत के हरैया ग्राम में 51 फलदार पौध रोपण कर वातावरण के प्रति सबको सजग रहने का संदेश दिया। उसके बाद विधायक ने रक्सौल नगर मंडल अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ के साथ आर्य कन्या विद्यालय रक्सौल में पौध रोपकर पौध रोपण अभियान का शुभारम्भ भी किया।
उक्त अवसर पर विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि देश की एकता और अखंडता का जो पाठ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने पढ़ाया था। आज वह पीएम मोदी के नेतृत्व में चरितार्थ होता दिख रहा है। 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना आज साकार हो रही है। यही डॉ. मुखर्जी के प्रति भारत की विनम्र श्रद्धांजलि है।
वही उक्त अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री ई० जितेन्द्र कुमार ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनके महान आदर्श, समृद्ध विचार और लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता हमें प्रेरित करती रहेगी। राष्ट्रीय एकता के उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।’’ उक्त पौध रोपण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रतिदिन बढ़ते जा रहे प्रदूषण को रोकने के उपायों में से पौध रोपण भी एक उपाय है। पौध रोपकर पौध रोपण होने से प्रकृति का सौंदर्य भी बढ़ता है और अनेक जीवों को लाभ पहुंचता है और वातावरण शुद्ध होता है। मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ