लालू प्रसाद के जन्म दिन पर केक काट कर रक्सौल राजद कार्यकर्ताओं ने 74 वें जन्मदिवस बड़े धूमधाम से मनाया

 रक्सौल, पूर्वी चम्पारण, बिहार ..


राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन शुक्रवार को रक्सौल में विविध कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से संपन्न हुआ। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए रक्सौल विधानसभा के सेनुवारिया गांव में राजद के कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर केक काटकर बड़े धूमधाम से मनाया। उक्त अवसर पर रक्सौल विधानसभा के राजद नेता रवि मस्करा ने कहा कि कोरोना को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन पर कोई उत्सव का आयोजन संभव नहीं हो सका। लालू जी गरीब-गुरुबों, पिछड़ों, दलित, शोषित, वंचित और जरूरतमंदों के हक की लड़ाई लड़ने वाले ऐसे राजनेता हैं जिनका पूरा जीवन समाज को समर्पित रहा है। गरीबों के प्रति उनके दिल में हमदर्दी रही है और उनके हक की लड़ाई लड़ना लालू जी की पहचान है। आज पूरे देश में कोरोना विपदा है और सरकारी तंत्र पूरी तरह से फेल है। ऐसे में लालू जी की याद आती है। फिर भी लालू जी अपने स्तर से गरीबों की आवाज को फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से लगातार उठा रहे हैं। आज लाखों लोगों के आजीविका संकट में है। हजारों लोग असमय मौत के मुंह में समा चुके हैं। फिर भी देश की राजनीति में कोई हलचल नहीं है। ऐसी परिस्थिति में लालू जी को, उनके संघर्ष की याद करना आज की आवश्यकता है। उन्होंने हमेशा गरीबों के हर संभव मदद करने की कोशिश की। लालू जी का जन्मदिन इसलिए भी एतिहासिक है क्योंकि उन्होंने सामाजिक परिवर्तन का सूत्रपात किया था और गरीब गुरबों का मान-सम्मान और आवाज बुलंद किया था। साथ ही जन्मदिवस पर बधाई देने वालों में  छात्र राजद अध्यक्ष मुकुल आनंद, समिति नूर मोहम्मद, आचार्य राम पुकार राम, नेता पवन यादव, नेता अनिल यादव, बाल्मीकि यादव, दरवेश आलम, मो रेहान, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आबिद हफीजुल्लाह , अम्बेडकर परिवार के सन्नी कुमार, दीपक कुमार, सुरेंद्र राम, पंकज कुमार, भगत पासवान शामिल थे, साथ ही इन लोगों ने  एक  साथ मिलकर अपने नेता के लंबे उम्र की कामना की।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ