रक्सौल में एसडीएम ने 18 प्लस व 44 प्लस उम्र के लोगों को ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर टीका का किया शुभारंभ।
रक्सौल।
सरकार की प्लानिंग के तहत बुधवार को एसडीएम सुश्री आरती के निगरानी में अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न कोविड 19 टीकाकरण केंद्रों के साथ रक्सौल नगर के केसीटीसी महाविद्यालय, सभी उपस्वास्थ्य केंद्र, राजकीय मध्य विद्यालय तुमड़िया टोला, आर्य कन्या मध्य विद्यालय व कस्तुरबा उच्च+2 विद्यालय पोस्ट ऑफिस रोड सहित अन्य केन्द्रों पर सुबह से की टीकाकरण की सुविधा प्रारम्भ हो गई है। एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि टीकाकरण से संबंधित भ्रामक खबरों अथवा अफवाहों पर बिल्कुल भरोसा ना करें। आपकी टीका की बारी आ गई है। टीका अवश्य लगवाएं। 18 प्लस व 44 प्लस उम्र के लोग ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लें।
साथ ही इस अभियान को सफल बनाने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अनुमंडल के अधिकारियों में रक्सौल डीसीएलआर रामदुलार राम, पीजीआरओ सतीष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, बीडीओ संदीप सौरभ, सब रजिस्ट्रार संतोष कुमार, सीओ विजय कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि 18 प्लस व 44 प्लस उम्र वालों के टीकाकरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग की टेंशन अब रक्सौल में खत्म हो गई है। पुरे अनुमंडल में ऐसी व्यवस्था बनाई गई है जिससे उपरोक्त आयु वर्ग वाले ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के बाद टीका बेधरक लगवा सकेंगें।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. के. सिंह ने कहा कि व्यक्ति के शरीर की सुरक्षा के लिए कोरोना का टीका बहुत जरूरी है।
यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार ने कहा कि आओ आबा भाईया बहीन सउब कोरोना से बाचेक ले कोरोना कर टीका लेउ । कोरोना कर टीका लेवेक से ही कोरोना से जान गो बाची। इस तरह से कहकर हम लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए सुविधा से टीका दिया जा रहा हैं।.इस अवसर पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बीएचएम आशीष कुमार उपस्थित थे।
,
0 टिप्पणियाँ