मधुबनी
मधुबनी जिले के अररिया संग्राम अंतर्गत श्रीराम फाइनेंस की शाखा से बीते 8-जून संध्या के समय 4 लाख93 हजार के लूट का उद्भेदन करते हुए उसमें शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ आशिष आंनद ने झंझारपुर थाना कक्ष में प्रेसवार्ता कर खुलासा किया है। पुलिस को उस शाखा कर्मी की संलिप्तता का शक पहले ही दिन हो गया था।
श्रीराम फाइनेंस कर्मी और अन्य अपराधियों द्वारा लूटे गए लाखों में से 75 हजार रुपए में से खरीदे गए दो मोबाइल बरामद किया गया।
इस उदभेदन में एसडीपीओ आशीष आनंद ने बताया की जिस व्यक्ति की संलिप्तता है, जिसमे दो व्यक्ति को अररिया संग्राम ओपी से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। एक व्यक्ति जयनगर थाना से गिरफ्तार हुआ है। एक व्यक्ति जो मास्टरमाइंड है। वह सदर अस्पताल में इलाजरत है।
स्वस्थ्य होते इस कांड में जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में इस कांड का मोनिटरिंग हो रहा था एक पखवाड़े के अंदर श्रीराम फायनेंस की 4 लाख 93 हजार के लूट का उदभेदन कर लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ