एक महीने के अंदर लाइट ओवरब्रिज बन कर हो जाएगा तैयार घंटो फाटक बंद रहने से शहरवासी थे परेशान
रक्सौल
रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड पर स्थित फाटक संख्या 33ए पर बन रहे लाइट ओवरब्रीज पर सोमवार को गार्डर चढ़ाया गया। रेलवे के अधिकारियों की देखरेख में करीब तीन घंटे का ब्लॉक लेने के बाद इस ओवरब्रीज पर गॉर्डर चढ़ाया गया है। इसकी जानकारी देते हुये आइओडब्लू एस के झा ने बताया कि रक्सौल में लाइट ओवरब्रीज का निर्माण कार्य इरकॉन कंपनी कर रही थी। जिसको गार्डर चढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड से ब्लॉक मिला था। इसी के आलोक में सोमवार को 12 बजे से लेकर 3 बजे तक गॉर्डर चढ़ाया गया है। प्रक्रिया की निगरानी के लिए समस्तीपुर मंडल से अधिकारियों की टीम भी रक्सौल पहुंची थी। जिसमें सीनीयर डीइएन टू प्रवीण कुमार आलोक, ओएचई के अधिकारी सुनिल कुमार, एएईएन ए के मिश्रा व स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह भी मौजूद थे। निर्माण कंपनी के जीएम एम के सिंह ने बताया कि अब पुल का काम लगभग फाइनल है और उम्मीद है कि हमलोग एक माह के अंदर इसको शुरू कर देगें। जिससे रक्सौल के लोगो को काफी लाभ मिलेगा। इस लाइट ओवरब्रीज के बन जाने के बाद फाटक बंद होने की स्थिती में बाइक एक व तीन पहिया वाहन एक तरफ से दूसरे तरफ आसानी से जा सकेंगें। यहां बता दे कि 28 जनवरी 2019 को सांसद डॉ संजय जायसवाल ने इस पुल का शिलान्यास किया था। चार करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल का निर्माण कार्य 3 महिना में होना था, लेकिन इसको पूरा होने में अब तक 28 महिने से अधिक का समय बीत चुका है। मौके पर टीआई धीरेन्द्र कुमार, पीडब्लूआई डी मोहन सहित अन्य मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ