खबरें पढ़ें फटाफट -
आज की बड़ी खबर -
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कैबिनेट के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में कोरोना टीकाकरण अभियान सहित अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। जिसमें देश में कोविड की स्थिति, संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी और कुछ मंत्रालयों के कामकाज पर चर्चा होगी।
*सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय समिति ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और शशि थरूर का अकाउंट बंद किए जाने के बारे में ट्विटर से दो दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा है। अब चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट को लेकर ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
*भारत ने अफगानिस्तान में रहने वाले भारतीयों के लिए 13 सूत्रीय सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है।
* शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसा। बादल ने कहा कि 'सिद्धू एक मिसगाइडेड मिसाइल हैं, उन पर किसी का नियंत्रण नहीं है।
*दिल्ली एम्स में आंखों का ऑपरेशन कराने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पटना लौट गए। काला चश्मा लगाए मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए मीडियाकर्मियों से कहा कि सबकुछ ठीक है। डॉक्टर ने सावधानी बरतने और आराम की सलाह दी है। मुख्यमंत्री 22 जून को दिल्ली गए थे। सुबह 10.40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से पटना के लिए रवाना हुए। एम्स में डा. राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र में बीते 24 जून को उनकी एक आंख की मोतियाबिंद की सर्जरी (Cataract Surgery) हुई। इसके बाद दूसरी आंख की भी सर्जरी की गई। वहां के डा. जीवन सिंह तातियाल ने सीएम की आंखों का ऑपरेशन किया था।
खबर आस-पास में पढ़ें कल और आज की खबरें
1 ब्रेकिंग @भारत= सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कोरोना के कारण प्रवासी कामगारों के कल्याण के संबंध में केंद्र और राज्य सरकारों को कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कोर्ट ने सरकारों को निर्देश दिया कि वे प्रवासी श्रमिकों के लिए सूखा राशन प्रदान करें और महामारी जारी रहने तक सामुदायिक रसोई (community kitchen) जारी रखें।
2 ब्रेकिंग@ भारत = जम्मू में संडे भारतीय वायु सेना के केंद्र पर ड्रोन हमले के पीछे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ होने का संदेह है और संकेत मिले हैं कि ड्रोन सीमापार से आये।
3 ब्रेकिंग @भारत= इनकम टैक्स के नए पोर्टल पर इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइलिंग को आसान बना दिया है। इस कोई भी आसानी भर सकता है।
4 ब्रेकिंग@मोतिहारी:-=केसरिया के दिलावरपुर स्थित चंवर में डूबने से युवक की हुई मौत।
5 ब्रेकिंग @भारत=कोविड संकट के बीच संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो सकता है। इस दौरान विपक्ष सरकार को कोविड-19 के 'कुप्रबंधन' और कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर किसानों के आंदोलन पर घेर सकता है।
6 ब्रेक्रिंग@मोतिहारी/संग्रामपुर=संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर मतवाराम स्कूल के समीप एस. एच-74 पर एक मोटरसाईकल सवार विनय तिवारी ,पिता - शिवशंभू तिवारी का दुर्घटना में मृत्यु हो गई । प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार संग्रामपुर के तरफ से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार कर भागने के क्रम में पिकअप को पकड़ी में ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया।विनय तिवारी अपने घर से पटना जा रहे थे पेशे से वकील है । संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।
7 ब्रेकिंग @ भारत =दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी यदि पंजाब चुनाव में जीत दर्ज करती है तो वह दिल्ली की तर्ज पर यहां भी लोगों को मुफ्त बिजली मुहैय्या कराएंगे।
8 ब्रेकिंग@सिवान=सीवान में तिलक समारोह से लौट रहे GB नगर तरवारा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर लालगढ़ पंचायत के मुखिया पर दो अपराधियों ने पिस्टल तान दी। यादव मोड़ के पास अपराधी बाइक से पहुंच घात लगाए बैठे थे। जैसे ही लालगढ़ पंचायत के मुखिया रामचंद्र प्रसाद यादव मोड़ पर पहुंचे, अपराधियों ने कनपटी पर पिस्टल तान दी।मौका पाकर रामचंद्र प्रसाद यादव ने अपराधियों के हाथ से छपट्टा मार पिस्टल छीन ली और शोर मचाना शुरू कर दिया। मुखिया को हल्ला मचाते देख अपराधी बाइक से फरार हो गए। मुखिया ने तरवारा थाना में FIR दर्ज करवाई है। आवेदन में दो लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें एक कुख्यात अपराधी सोनू गिरी है।
9 ब्रेकिंग @पटना-=पटना हाईकोर्ट ने बिहार के पंचायती राज व्यवस्था को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। प्रखंड प्रमुख-उप प्रमुख के खिलाफ अब सिर्फ एक बार ही अविश्वास प्रस्ताव होगा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल औऱ जस्टिस संजय कुमार की खंडपीठ ने सोमवार को ये 77 पेज का फैसला सुनाया, जिसमे ये प्रावधान किया गया है।चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने सिंगल बेंच के फैसले को निरस्त करते हुए वैशाली की प्रखंड प्रमुख औऱ उप प्रमुख को तुरंत बहाल करने का निर्देश दिया है।
10 ब्रेकिंग @पटना-=पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी, 10 चरणों मे होगा पंचायत चुनाव, 1 लाख 14 हजार बूथों पर डालेंगे जाएंगे वोट- चुनाव आयोग। वही खबर यह भी है कि पंचायत चुनाव इभीएम के साथ बैलेट पेपर से भी होगी, चार पदों में जिला परिषद, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति, का चुनाव इभीएम से होगी और पंच, सरपंच का चुनाव बैलेट पेपर से कराने की तैयारी का फैसला निर्वाचन आयोग का है ।
11 ब्रेकिंग @मोतिहारी/कुंडावा चैनपुर;-भारत -नेपाल के कुंडवा चैनपुर बॉर्डर पर आठ ड्रोन मिलने से सनसनी, एसएसबी ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार। जम्मू में आतंकी हमले के बाद सीमा पर सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं। सएचओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि जाँच अभियान के तहत सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया विक्की कुमार व राहुल के कार से सभी ड्रोन और कैमरे आठ डिब्बों को जप्त किया गया है। ऐ नेपाल से लाकर भारतीय बाजार में पहुंचा रहें थे।
16 ब्रेकिंग@मोतिहारी;-=मस्जिद सहित एक पक्का मकान पर गिरा ठनका।बालबाल बचे लोग।ग्रामीणों में भय का माहौल।पचपकरी ओपी के मुरली गाँव की घटना।
17 ब्रेकिंग@मोतिहारी:--जिले में मंगलवार को वज्रपात से चार की हुई मौत। कई घायल। घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। ढाका व तुरकौलिया के गांवों में वज्रपात से हुई है मौत।
18 ब्रेकिंग@ मोतिहारी/ रक्सौल०=रक्सौल के लक्ष्मनवा गांव में तड़का गिरने से एक अधेड़ चपेट में आ गए।बुरी तरह झुलसे श्रीकिशुन यादव,डंकन में भर्ती।
19 ब्रेकिंग@मोतिहारी:-=ढाका प्रखंड के सपही में ठनका गिरने से दो की मौत, पांच घायल जिसमे तीन की हालत चिंताजनक। जानकरी मुताबिक सभी घायलों को ढाका अनुमंडलीय अस्पताल इलाज हेतु भेजी गई।
20 ब्रेकिंग@ मोतिहारी;-=चकिया थाना के सेमरा गाँव के NH- 28 के पास मझार निवासी रामेश्वर शाहनी को अज्ञात अपराधियो ने मारी गोली.....घायल का निजी नर्सिंगहोम में चल रहा है ईलाज।
21 ब्रेकिंग@ मोतिहारी;-= प्रभात कुमार झा बने मोतिहारी के नए जिला आपूर्ति पदाधिकारी।
22 ब्रेकिंग @ जयपुर =जयपुर नगर निगम ग्रेटर की निलंबित महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। बीवीजी रिश्वत कांड में जयपुर ग्रेटर की निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर और बीवीजी कंपनी के दो प्रतिनिधियों के साथ निंबाराम को भी आरोपी बनाया। पिछले दिनों दो वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर, बीवीजी कंपनी प्रतिनिधि संदीप चौधरी और निंबाराम दिखाई दे रहे हैं। राजस्थान में यह पहला मौका है जब आरएसएस के किसी प्रचारक के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में एसीबी ने केस दर्ज किया है। राजस्थान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के क्षेत्रीय प्रचारक रहे निंबाराम सहित 4 लोगों के खिलाफ एसीबी ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। जयपुर ग्रेटर नगर निगम में सफाई कंपनी बीवीजी के बिल पास करने की एवज में 20 करोड़ रुपए की रिश्वत की लेनदेन की बातचीत के वीडियो के आधार पर एसीबी ने यह कार्रवाई की है
23 ब्रेकिंग@पटना =बिहार STET-2019 के रिजल्ट को लेकर सैंकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी मंगलवार को सड़कों पर उतर आए। रिजल्ट में धांधली का आरोप लेकर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास के पास जमकर हंगामा किया। इसी बीच मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई और प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज से अभ्यर्थी और भड़क गए और जमकर बवाल काटा। पुलिस ने 2 अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया।
24 ब्रेकिंग @ पटना= बिहार में शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर सड़क पर उतरे एसटीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा है।
25 ब्रेकिंग @मुम्बई =कबूतरों के लिए बालकनी में दाना डालता था एक परिवार, पड़ोसियों की शिकायत पर कोर्ट ने रोक लगाई, मुंबई सिविल कोर्ट ने वर्ली इलाके में एक अपार्टमेंट में रहने वाले परिवार को बालकनी में कबूतरों को दाना खिलाने पर रोक लगा दी है। सोसाइटी में कबूतरों की संख्या बढ़ने के बाद पड़ोसियों ने इस संबंध में शिकायत की थी।
26 ब्रेकिंग@मोतिहारी:-=जिले में मंगलवार को कोरोना टेस्टिंग का स्पेशल ड्राइव चलाया गया। इस दौरान लक्ष्य 15000 के विरुद्ध 21828 संदिग्धों की जांच की गई। सरकार के निदेशानुसार मंगलवार को अभी तक का सबसे अधिक सैंपल लिया गया है। जो एक दिन के जांच का रिकॉर्ड है। इस दौरान 21 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि होम आइसोलेशन में रहने वाले 12 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए है। जिले में पिछले साल से अभीतक 18963 संक्रमित मिल चुके हैं। जिसमें 18495 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए हैं। वहीं इलाज के क्रम में 318 मरीजों की मौत हो गई है। जिसमें इस साल अप्रैल से अभीतक के 284 मौत शामिल है। शेष बचे संक्रमितों में 20 को आइसोलेशन वार्ड, 14 को रेफर तथा 87 को होम आइसोलेट किया गया है। जिले में फिलहाल 124 एक्टिव केस है। मंगलवार को नए मिले संक्रमितों में मोतिहारी के 19 तथा कोटवा के दो संक्रमित शामिल है।
27 ब्रकिंग @ मोतिहारी:-चली गोली, हुआ घायल,घायल सोला साह को इलाज के लिए मोतिहारी ले जाया गया, जमीनी विवाद में गोली चलने की बात ग्रामीणों में चर्चा, घोड़ासहन के गुरमीया की घटना। बाइक छोड़ भागे अपराधी, पुलिस ने किया बाइक जप्त। खोज जारी।
28 ब्रेक्रिंग@ मुजफ्फरपुर:-सदर थाना के भगवानपुर स्थित अलकापुरी मोहल्ला में एक निर्माणाधीन मकान से ऑटो चालक राहुल कुमार की लाश मिली। उसकी गर्दन व सिर पर गहरे जख्म के निशान थे। भगवानपुर पोखर के पास का रहनेवाला राहुल सोमवार से गायब था। परिजनों ने रस्सी से गला घोटकर हत्या की आशंका जताई है। सदर पुलिस के समक्ष हंगामा किया। वरीय अधिकारियों को बुलाने पर अड़ गए। करीब दो घंटे के बाद समझाने पर शांत हुए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पोस्टमार्टम के बाद परिजन एम्बुलेंस से शव लेकर भगवानपुर गोलंबर पहुंचे। मुआवजे और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच-28 पर शव रखकर जाम कर दिया। टायर जलाकर आगजनी की। इसपर सदर थाना के अलावा काजी मोहम्मदपुर थाने के इंस्पेक्टर व पदाधिकारी भी पहुंचे। आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए।
29 ब्रेक्रिंग@ पटना:-बिहार में खत्म होने जा रहा ASP का 6 पद, इन जिलों में नहीं रहेंगे एडिशनल एसपी, जैसे मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के जहानाबाद, नालंदा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, अरवल और पूर्वी चंपारण में एएसपी (आपरेशन) का पोस्ट खत्म करने की तैयारी की जा रही है। सरकार के इस फैसले के बाद इन जिलों में केंद्रीय सुरक्षा का खर्च कम होगा। माना जा रहा है कि सरकार के इस निर्णय के बाद इन जिलों में सीआरपीएफ, एसएसबी और कोबरा बटालियन की संख्या भी कम हो जाएगी।
30 ब्रेक्रिंग@भारत-देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,641 नए मरीजों की पहचान हुई। 60,258 ठीक हो गए और 816 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया। 78 दिन में रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा सबसे कम रहा है। इससे पहले 12 अप्रैल को 880 लोगों ने इस महामारी से दम तोड़ा था। मंगलवार को एक्टिव केस में 15,438 की कमी आई। अब 5.31 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 45,641
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 60,258
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 816
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.03 करोड़
अब तक ठीक हुए: 2.94 करोड़
अब तक कुल मौतें: 3.98 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 5.31 लाख
31 ब्रेक्रिंग@भारत =देश का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चाहता है कि मंदिर निर्माण का प्रोजेक्ट संदेह से परे हो।अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्रोजेक्ट से जुड़े विवाद सामने आने के बाद इसकी कमान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपने हाथों में ले ली है। अब तक संघ के सरकार्यवाह रहे भैयाजी जोशी मंदिर परियोजना के केयरटेकर की भूमिका निभाएंगे। यानी अब पूरा प्रोजेक्ट भैयाजी जोशी की देखरेख में चलेगा। संघ में अनौपचारिक तौर पर यह निर्णय हो गया है। हालांकि, औपचारिक तौर पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट देख रहा है, जिसके सचिव चंपत राय हैं। राय को विश्व हिन्दू परिषद से ट्रस्ट में मनोनीत किया गया है। अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए अभी तक 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम इकट्ठा हुई हैं, लेकिन अनुमान है कि पूरी अयोध्या को विकसित करने के लिए इस प्रोजेक्ट पर करीब 10,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगें।
32 ब्रेकिंग@पश्चिम बंगाल जाधवपुर पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में मंगलवार को चुनाव के बाद हिंसा के मामलों की जांच करने पहुंची राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की टीम पर हमला हो गया। जांच टीम के सदस्य आतिफ रशीद ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि यहां 40 से ज्यादा घरों को नुकसान हुआ है। इसी दौरान हम पर गुंडों ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की हालत कितनी गंभीर है ये NHRC टीम को भी पता चल गया। NHRC की टीम खुद नहीं आई, केंद्र सरकार ने भी उन्हें नहीं भेजा, वे हाईकोर्ट के निर्देश पर आए हैं।आतिफ रशीद ने पोस्ट किया वीडियो-आतिफ रशीद ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें कुछ लोग रशीद की ओर गुस्से में बढ़ते दिख रहे हैं। CISF के जवान उन्हें रोक रहे हैं। कुछ और लोगों ने भी इसके वीडियो शेयर किए हैं।
33 ब्रेक्रिंग@ मोतिहारी/रक्सौल:--रक्सौल कोविड वैक्सीन को लेकर स्थानीय शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एसआरपी हॉस्पिटल के प्रांगण में जिला यूनिसेफ के धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी सप्ताह में कोरोना से बचाव हेतु हर घर वैक्सीन कैम्पेन चलाने और हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगाने के विषय पर चर्चा की गई। मौके पर एसआरपी निदेशक डॉ. सुजीत कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. के. सिंह, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, हॉस्पिटल प्रबंधक पवन कुमार, प्रवीण कुमार, देवाशीष कुमार के साथ शहर के महेश अग्रवाल, रमेश बंसल, हेमंत जालान, अशोक अग्रवाल व रवि मस्करा आदि मौजूद थे।
34 ब्रेक्रिंग@बेगूसराय/तेघड़ा:-बेगूसराय में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली। घटना तेघरा हाई स्कूल के समीप की है। घायल युवक की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली गांव के रंजीत सिंह के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि घायल युवक का इलाज एक निजी अस्पताल चल रही है। मामले की जांच की जा रही है।
35 ब्रेक्रिंग@मधुबनी:-जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुईं गोलीबारी। दो व्यक्ति घायल।घायल को इलाज के लिये डीएमसीएच रेफर। घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के सुदै रतौली।
36 ब्रेक्रिंग@ मोतिहारी:-इंडो नेपाल बॉर्डर से भाड़ी मात्रा में 75 केजी गांजा (नारकोटिक्स) के साथ एक तस्कर हुआ गिरफ्तार। बुधवार की अगले सुबह महुअवा थाना क्षेत्र के कुरमिनिया के समीप से एसएसबी कोरैया ने गुप्त सूचना पर की करवाई। पकड़े गये तस्कर की पहचान झौरखर थाना क्षेत्र के 52 वर्षीय सोनेलाल साह के रूप में हुई। जब्त किये गये गांजे का अनुमानित मूल्य करीब 35 लाख रुपये बतया जाता है।
37 ब्रेकिंग @ मुजफ्फरपुर ;- गोलियों की तड़तराहट से दहला मुजफ्फरपुर। बुधवार सुबह अपराधियों ने एक प्रोपट्री डीलर शिवहर निवासी नवल सिंह को मारी गोली। मौके पर हुई मौत। घटना अहियापुर के सहवाज चौक की बताई जा रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जाँच में जुट गई है।
38 ब्रेकिंग@ भारत-कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला दिया है। अदालत ने केंद्र को निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों की मौत कोरोना से हुई है, उनके परिवार को मुआवजे की रकम तय करें। इसके साथ ही नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) को निर्देश दिए कि वे नई गाइडलाइंस जारी करें। जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एमआर शाह की बेंच ने गौरव बंसल बनाम केंद्र सरकार और रीपक कंसल बनाम केंद्र सरकार केस में ये फैसला सुनाया है। याचिकाकर्ता ने कहा था कि कोरोना संक्रमण और संक्रमण के बाद तबीयत खराब होने से जान गंवाने वाले परिवारों को 4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। याचिका में यह भी कहा था कि कोरोना से मौत होने पर डेथ सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया सरल की जाए।
39 ब्रेकिंग@ भारत-भारत बायोटेक की कोवैक्सिन कोरोनावायरस के अल्फा (B.1.1.7) और डेल्टा (B.1.617) पर भी असरदार है। अमेरिका के टॉप हेल्थ रिसर्च संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) की स्टडी में यह सामने आया है। NIH ने कोवैक्सिन ले चुके लोगों के ब्लड सीरम पर दो स्टडी की थीं। जिनमें पता चला कि यह वैक्सीन अल्फा और डेल्टा वैरिएंट को खत्म करने वाली एंडीबॉडीज बनाने में सक्षम है। बता दें भारत में दूसरी लहर डेल्टा वैरिएंट की वजह से ही ज्यादा खतरनाक हुई थी।अमेरिकन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ का कहना है कि हमारे एडजुवेंट से कोवैक्सिन के ज्यादा प्रभावी होने में काफी मदद मिली है। बता दें एडजुवेंट एक केमिकल होता है जो इम्यून सिस्टम के रिस्पॉन्स को बढ़ाता है। इसका इस्तेमाल आमतौर पर वैक्सीन के असर को बढ़ाने के लिए होता है। यह इम्यून सिस्टम को एंटीबॉडी बनाने में मदद करता है, जो एंटीजन से लड़ता है।भारत अमेरिका और यूरोप से इसे इंपोर्ट करता है।
40 ब्रेकिंग@ बगहा-पश्चिम चंपारण के बगहा में बुधवार को गंडक नदी में यात्रियों से भरी नाव पलट गई। नाव पर कुल 9 लोग सवार थे। सभी लोग बगहा के कैलाश नगर घाट से दियारा जा रहे थे। अचानक नाव नदी में पोल से टकरा कर पलट गई। नाव के पलटने से 9 लोग डूब गए, जिसमें 7 लोगों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बचा लिया है। 2 लोग अभी भी लापता हैं, जिन्हें स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजा जा रहा है।मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है। SDRF की टीम को बुलाया गया है, लेकिन अभी तक टीम पहुंच नहीं पाई है। सभी लोग खेती-बाड़ी के लिए नाव से दियारा क्षेत्र जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया। लगातार बारिश से गंडक उफान पर है।
41 ब्रेकिंग @ भारत- एक जुलाई से देशभर में कई बदलाव होने वाले हैं। इनका सीधा असर आपकी पॉकेट और जिंदगी पर पड़ेगा। इसलिए जरूरी है कि नियमों की जानकारी पहले ही अपने पास रखें। 1 जुलाई से IDBI और SBI बैंक से पैसा निकालना महंगा होने वाला है। हम आपको ऐसे 9 बदलावों के बारे में बता रहे हैं जिनका असर आप पर पड़ेगा।SBI ने नियम बदले, IDBI बैंक से पैसे निकालना होगा महंगा, सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को नया IFSC कोड इस्तेमाल करना होगा, आधार की तर्ज पर ज्वेलरी के हर नग की यूनिक पहचान होगी अनिवार्य, LPG सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव, छोटी बचत स्कीम की ब्याज दरों में हो सकती है कमी, मारुति और हीरो गाड़ियों के दाम बढ़ाएंगी, 50 लाख से ऊपर की खरीद पर टीडीएस कटेगा, लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन।
42 ब्रेकिंग@मोतिहारी:- सिकरहना:-नेपाल के तराई क्षेत्र में अधिक बारिश होने के कारण उफनाई लालबकेया,बागमती नदी। दोनो नदी के जलस्तर में भाड़ी बृद्धि। लालबकेय,बागमती नदी में जलस्तर में बृद्धि देख नदी किनारे बसे लोग एवम किसान सहमे।
43 ब्रेक्रिंग@ समस्तीपुर:-समस्तीपुर ब्रेकिंग जल निकासी ना होने के कारण एक बच्ची की डूबकर हुई मौत गुस्साए हुए लोगों ने टायर जलाकर किया सड़क जाम। स्थानीय लोगों द्वारा जल निकासी को लेकर को कई बार BDO की गई थी शिकायत। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केवस निजामत पंचायत का। समस्तीपुर रोसरा पथ जाम।
44 ब्रेक्रिंग@ मुजफ्फरपुर:- गायघाट प्रखंड क्षेत्र के बेरुआ निवासी एक किसान से 65 हजार रूपए लुटेरों ने लूट लिया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना बोचहां थाना क्षेत्र के एतवारपुर चौक की बताई जा रही है। इस मामले में बेरुआ निवासी राम सजन साह ने बोचहां थाना में लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग किया है पीड़ित किसान राम सजन साह ने बताया कि वह एतवारपुर चौक स्थित एक सरकारी बैंक से केसीसी के माध्यम से 65 हजार रूपए ऋण लिया था। वह जैसे ही बैंक से रुपए लेकर बाहर सड़क पर आया की एक बाइक पर सवार दो अपराधियो ने रुपए से भरा थैला झपट लिया। जबतक वह कुछ समझ पाते की इतने में लूटेरों ने वहां से फरार हो गया। बोचहां थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है। जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
45 ब्रेक्रिंग@मुंगेर:- दहेज कि खातिर ससुराल वालों ने एक विवाहिता कि गला दबाकर हत्या की,विवाहिता कि हत्या के ससुरालवाले मौके पर से फरार साथ मे 1 साल की बच्ची को लेकर हुए फरार,मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर का,पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी।
46 ब्रेक्रिंग@ मोतिहारी:- मोतिहारी जिले के सुगौली के कैथवलिया चंवर में डूबने से मां-बेटे की मौत। परिवार में मचा कोहराम। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची।
47 ब्रेकिंग@ मुंगेर:-डीआईजी ने मुंगेर सहित चार जिला रेंज के 85 पुलिस अधिकारियों का किया तबादला। हवलदार,सब इंस्पेक्टर,सिपाही रैंक के पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला। डीआईजी पंकज सिन्हा की अध्यक्षता में लिया गया निर्णय।
48 ब्रेक्रिंग@भागलपुर:- बिहार के भागलपुर में कथित नक्सली ने बीजेपी नेता से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है, अज्ञात फोन करने वाले ने फोन पर खुद को एमसीसी के पिंटू राणा के रूप में बताया और आठ दिन की समय सीमा दी। फोन करने वाले ने गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव को निर्धारित समय में पालन नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी है।
49 ब्रेक्रिंग @मोतिहारी:-जिले में कोरोना संक्रमण का दर अब कम होने लगा है। बुधवार को 4727 जांच में मात्र छह संक्रमित मिले हैं। वहीं इलाज के क्रम में एक मरीज की मौत हो गई है। जबकि 15 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए हैं। जिसमें होम आइसोलेशन में रहने वाले 9 व डीसीएचसी के 6 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए है। जिले में पिछले साल से अभीतक 18969 संक्रमित मिल चुके हैं। जिसमें 18510 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए हैं। वहीं इलाज के क्रम में 319 मरीजों की मौत हो गई है। जिसमें इस साल अप्रैल से अभीतक के 285 मौत शामिल है। शेष बचे संक्रमितों में 14 को आइसोलेशन वार्ड, 14 को रेफर तथा 73 को होम आइसोलेट किया गया है। जिले में फिलहाल 106 एक्टिव केस है। बुधवार को नए मिले संक्रमितों में मोतिहारी के पांच तथा कोटवा के संक्रमित शामिल है।
50 ब्रेकिंग@मोतिहारी:-जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह का हुआ स्थानांतरण। बनाए गए अपर सचिव बिहार राज्य विश्विद्यालय सेवा आयोग। संजय कुमार बनाए गए पूर्वी चंपारण के नए जिला शिक्षा पदाधिकारी।
51 ब्रेकिंग @मोतिहारी:-कोटवा थाना क्षेत्र के दीपउ मोड़ के समीप एनएच 27 पर बुधवार की संध्या दिल्ली से आ रही जमुना ट्रेवल्स बस के चपेट मे आने से दिपउ गांव निवासी नगीना राय की घटनास्थल पर ही हुई मौत। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच जाम को हटाने का कर रही है प्रयास।
0 टिप्पणियाँ