रक्सौल
* बच्चों के बीच पूर्व प्रत्याशी ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन
रक्सौल शहर के लक्ष्मीपुर स्थित महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव के द्वारा लक्ष्मीपुर कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 51 वां जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रामबाबू यादव के द्वारा गरीबों के बीच मास्क राशन सामग्री एवं छोटे-छोटे बच्चों के बीच बिस्कुट का वितरण श्री यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर रामबाबू यादव ने कहा कि आज हमारे नेता जो गरीबों मजलूमों की आवाज हैं, उनका 51 वां जन्म दिवस है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हम सभी कांग्रेसियों का उम्र भी उन्हें लग जाएं, जिस तरह से उन्होंने अपने दूरदर्शी सोच से सरकार को समय-समय पर आगाह किया, वह यकीनन काबिले तारीफ है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि राहुल गांधी हम सभी कांग्रेस के सदस्यों को मार्गदर्शन करते रहें और लंबी आयु तक जीवित रहे। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता के साथ रामनारायण भारती, प्रधुम्न महतो, मो.आरिफ, चंदेश्वर पंडित, अवधेश यादव, मो.सोरी, मो. लड्डू सहित आदि सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ