*टेंपो चालक की टॉपर पुत्री को जमीन मिलने का रास्ता साफ।
* विधायक के साथ अधिकारियों की टीम ने लिया जायजा।
रक्सौल, मोतिहारी (बिहार)
रक्सौल के नागा रोड निवासी टेंपो चालक अनिल कुमार की बेटी कल्पना कुमारी को इंटरमीडिएट में टॉपर आने पर रक्सौल के विधायक प्रमोद सिन्हा के द्वारा पांच डिसमिल जमीन देने के मामले में मंगलवार को रक्सौल अनुमंडल के अधिकारियों की टीम ने जोकियारी में निरीक्षण व सर्वे में कल्पना को उपहार में जमीन मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
गौरतलब है कि 2021 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में टेंपो चालक अनिल की बेटी ने अपनी मेहनत व परिश्रम के बल पर इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉपर बनकर रक्सौल में बेटियों का सम्मान बढ़ाया है। इसी क्रम में रिजल्ट प्रकाशन के बाद स्थानीय विधायक प्रमोद सिंहा ने कल्पना के घर पहुंच कर उसका हौसला अफजाई किया था। जब विधायक ने कल्पना को सम्मानित करने के दौरान पुछा कि तुम्हें भविष्य में क्या करना है? तो कल्पना ने कहा था आगे पढ़ाई कर बड़ा अधिकारी बनकर देश की सेवा करना है। साथ ही कल्पना ने बताया कि मेरे पिता टेंपो चालक हैं। हम लोगों का भरण-पोषण पिता इसी संसाधन से करते हैं। मेरे पास जमीन व मकान नहीं है। कल्पना की इस माली हालत को देख विधायक का ह्रदय पिघल गया। विधायक ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए, कल्पना को 5 डिसमिल जमीन सरकार से दिलाने के लिए मोतिहारी जिलाधिकारी से पहल करने का वादा किया था।
इसी संबंध म़े मंगलवार को रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के साथ रक्सौल अनुमंडल के डीसीएलआर राम दुलार राम, सीओ विजय कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण में कल्पना को जमीन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। जमीन की सारी प्रक्रिया पुरी होने के बाद जल्द ही कल्पना के परिवार जोकियारी में 5 डिसमिल जमीन पर मकान बना सकेंगे। इस पर भाजयुमो प्रदेश मंत्री ई. जितेंद्र कुमार, व्यापारिक प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी राजकुमार गुप्ता, कमलेश कुमार सहित अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।
0 टिप्पणियाँ