पूर्व प्रत्याशी ई. कुंदन असहायों के घर तक पहुचा रहे है राशन
रक्सौल
रिपोर्ट-ज्योति रवि
सच्चे अर्थ में मानवता का कार्य करना और असहायों की मदद करना व लोगों के दुःख-सुख में कार्य करना ही समाजसेवा और राजनीति है। उक्त बातें मानवाधिकार रक्षक सह प्लुरल्स पार्टी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ई. कुंदन श्रीवास्तव ने कहा। बता दें कि ई. श्रीवास्तव अपने सदस्यों के द्वारा तक़रीबन 45 परिवारों को राशन सामग्री बाटने के दौरान ये बातें कही। उन्होंने बताया कि राशन में 10 किलो चावल, 1 किलो दाल, 2 किलो आलू, 1 किलो प्याज़, 1 किलो नमक, 200 मि.ली. सरसों तेल, हल्दी व बिस्कुट का पैकेट था। कुन्दन के जुनून को इस तरह से भी समझा जा सकता है कि इनके आग्रह से आईआईटी लंदन द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त मिशन सहयोग तथा एनआरआई सर्पोर्ट इंडिया के सहायता से विधानसभा रक्सौल में कोविड-19 के कारण असहाय गरीब परिवारों तथा विधवा महिलायें, अनाथ बच्चो को सहायता पहुंचाने के लिए राशन का वितरण किया जा रहा है। बता दें कि युवा नेता कुन्दन श्रीवास्तव ने पिछले साल 2020 में कोरोना काल के दौरान 10 परिवार को गोद लिया था और उन्होंने हर एक परिवार को 6 महीना का राशन घर में उपलब्ध कराया था। मौके पर प्रखण्ड प्लुरल्स पार्टी के प्रखण्ड सुमित गुप्ता व सलाहकार सुनील कुमार आदि मौजूद थे।
💐💐💐💐💐💐💐💐
पेट्रोल डीजल के बढ़ती कीमतों से आम लोग परेशान
रक्सौल
रक्सौल पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण आम लोग परेशान है। रक्सौल में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से पार कर गई है। जहां मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 100 रुपये 26 पैसे तक पहुच गई है, जबकि एक्स्ट्रा प्रीमियम तेल की कीमत 103 रुपये से अधिक है। हाल के दिनों में जिस तरह से तेल की कीमतें बढ़ी है, लोगों का बजट खराब हो गया है। मंगलवार को जब दैनिक भास्कर की टीम के द्वारा शहर के रेहाना एचपी पंप पर तेल लेने के लिए पहुचे लोगों से बात की गई तो उन्होंने व्यवस्था को कोसा। रतनपुर के मुन्ना पांडेय ने बताया कि अब वह दिन दूर नही है कि डीजल व पेट्रोल के लिए 200 रुपये प्रति लीटर देने पड़ेंगे। कोरोना के वजह से पॉकेट का बजट पूरी तरह से गड़बड़ है। ऐसे में अब गाड़ी छोड़ कर साइकिल से ही चलना पड़ेगा। इस्लामपुर के मोहम्मद यूनुस ने कहां की सरकार को लोगों के हित का ख्याल रखते हुए, तेल की कीमतों पर नियंत्रण रखना चाहिए। डीजल व पेट्रोल का दाम बढ़ने का सीधा असर हर वस्तु की कीमतों पर पड़ता है। बढ़ती महंगाई के पीछे डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतें एक प्रमुख कारण है। यहां बता दें कि रक्सौल में पेट्रोल 100 रुपये 26 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 94 रुपये 24 पैसे प्रतिलीटर पहुच गया है।
0 टिप्पणियाँ