रक्सौल, पूर्वी चम्पारण
- *रक्सौल प्रशासन ने लोगों से किसी तरह की अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे को कहा
- *टीकाकरण के लिए अनुमंडल में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है जागरुकता अभियान
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को एसडीएम सुश्री आरती ने अल्पसंख्यक बस्ती में स्वंय इस्लामपुर पहुंच कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया । कोरोना वायरस से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने के लिए अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के रुख कर रहे हैं। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन के टीके लेने में ग्रामीणों के बीच उत्सुकता कम दिख रहा है। अफवाह को दूर करने को लेकर अधिकारी जागरूकता अभियान चला रहे हैं।वैक्सीनेशन की गति को रक्सौल के इस्लामपुर मुहल्ले में पहुचने के साथ ही एसडीएम ने वहां के स्थानीय मस्जिद के इमाम से बात की और उन्होंने लोगों से टीकाकरण के लिए जागरूक करने की अपील की। एसडीएम ने इस्लामपुर के वार्ड संख्या 8 में दर्जनों महिलाओं से बात कर बताया कि किसी के भ्रम में पड़ने की आवश्यकता नही है। सरकार को आप सभी की स्वास्थ्य की चिंता है। टीका से डरने की जरूरत नहीं है। कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव अभी तक समाप्त नहीं हुआ है। जिससे जंग से लड़ने के लिए हमें आगे आकर टीका लेना होगा।
वही अधिकारयों द्वारा जागरूक करने के बाद अब ग्रामीण वैक्सीन लेने के लिए तैयार हो गए हैं। उनकी जो भी शिकायतें थी सब दूर कर दी गई है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बढ़-चढ़ कर टीका ले रहे हैं। इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संदीप सौरभ, ईओ गौतम आनंद, चिकित्सा प्रभारी डॉ एसके सिंह, डॉ मुराद आलम सहित अन्य मौजूद थे।
*थर्ड जेंडर का एसडीएम कार्यालय में लगा कोरोना का टीका
रक्सौल में कोविड टीकाकरण को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिख रही है। प्रशासन द्वारा हर पहलू से लाभार्थी टीकाकरण से वंचित न हो, इसलिए विभिन्न तरीके से टीकाकरण किया और कराया जा रहा है। इसी कड़ी में एसडीएम आरती के नेतृत्व में स्थानीय अनुमंडल कार्यालय में थर्ड जेंडर का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर एसडीएम आरती ने कहा कि इनको भी आज बुलाकर टीकाकरण कराया गया ताकि वे समान अवसर के तहत स्वस्थ और सुरक्षित रह सके। मौके पर पीजीआरओ सतीश रंजन, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, बीडीओ संदीप सौरभ, सब रजिस्ट्रार संतोष कुमार, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. के. सिंह, डॉ. मुराद आलम, स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार व यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ