भ्रम का टूट रहा है जाल, टीकाकरण जागरूकता अभियान दिखा रहा है कमाल, रक्सौल प्रशासन की मेहनत ला रही है रंग

 रक्सौल  


शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन में रक्सौल अव्वल 

लोगों के मन का भ्रम का जाल टूट रहा है। रक्सौल प्रशासन द्वारा लगातार चल रही टीकाकरण जागरूकता अभियान रंग पकड़ने लगा है। लोग टीकाकरण के महत्व को समझने लगें हैं। जिससें लोग में भ्रम और अफवाहों  का असर खत्म होने लगा है। इसी कड़ी में 16 मई को मेगा कैम्प लगा कर कोरोना टीकाकरण में पूर्वी चंपारण जिला में सबसे अधिक टीका रक्सौल ब्लॉक में हुआ। जिला से जारी रिपोर्ट के अनुसार रक्सौल ब्लॉक में मेगा ड्राइव के दौरान कुल 2623 लोगों को टीकाकरण किया गया। जिसमें 2012 लोग 18 साल से अधिक उम्र वाले थे। 611 कि संख्या में 45 प्लस एज ग्रुप के लोगों को टीका दिया गया। यह संख्या पूर्वी चंपारण जिला में सबसे अधिक रही। जिसपर एसडीएम आरती ने टीकाकरण से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मियों को बधाई दी है। स्थानीय एसडीएम आरती के नेतृत्व में डीसीएलआर रामदुलार राम, पीजीआरओ, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, बीडीओ संदीप सौरभ, सब रजिस्ट्रार संतोष कुमार, सीओ विजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. के. सिंह, बीएचएम आशीष कुमार व यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार के काफी मेहनत का नतीजा आखिरकार रंग लाया और वृहत पैमाने पर टीकाकरण हुआ। अधिकारियों की टीम गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया। जिस प्रकार मेगा कैम्प में टीकाकरण के लिए लोगों में उत्साह दिखा। अगर टीका की उपलब्धता अधिक रहती तो नजारा कुछ और ही रहता। अब अगली बार मेगा कैम्प का आयोजन अगर प्रशासन करती है। तो टीकाकरण की उपलब्धता अधिक रखनी होगी। जिससे अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण किया जा सके व कोई टीकाकरण सेंटर से बिना टीका लिए वापस न जा सके। शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोग भी प्रशासन की पहल पर आगे आ रहे हैं। अनुमंडल में कोविड वैक्सीनेशन पर खासा बल दिया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए भी विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ