आज बेटियां नहीं किसी क्षेत्र में बेटों से कम-रक्सौल विधायक

रक्सौल


बिहार प्रशासनिक सेवा 64 वीं परीक्षा में रक्सौल प्रखण्ड के तपसी परसौना गांव की अंशु कुमारी ने 437 वां रैंक प्राप्त कर सहकारिता विभाग में सब रजिस्ट्रार के पद पर चयनित हुई है अंशु कुमारी को उनके आवास पर जाकर रक्सौल विधायक प्रमोद सिन्हा, डीसीएलआर राम दुलार राम, निर्वाची पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, अंचलाधिकारी विजय कुमार, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महांमत्री ने ई. जितेन्द्र कुमार ने सम्मानित कियाइस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि और जिला प्रवक्ता राजकिशोर राय, व्यापार प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी राज कुमार गुप्ता, इंद्रासन पटेल, मन्नू गिरी, हरि सिंह व रामविनय सिंह आदि उपस्थित रहे । 

सादे समारोह में नेताओं व अधिकारियों ने अंशु कुमारी को गुलदस्ता देकर सम्मानित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की व बारी- बारी से संबोधित किया। अंशु कुमारी की इस सफलता पर विधायक प्रमोद सिन्हा ने कहा कि बेटियां एक कुल में जन्म लेती है दूसरे कुल को अपनी सेवा देती है। आज के समाज में बेटियां बेटों से बढ़कर होती है। बेटियों को यदि बेटों की तरह अवसर दे तो बेटियां भी देश व समाज के सामने आपका मान सम्मान बढ़ा सकती है यह साबित हो रही है। बेटी अंशु ने रक्सौल के सुदूर क्षेत्र से होकर भी अपनी हौसलों की उड़ान आज समाज को एक नई राह दिखाई है। बेटी अंशु आज के समय में गांव की लड़कियों के लिए रोल मॉडल बनने का काम किया है और यह साबित भी किया है। अगर व्यक्ति सच्ची लगन, मेहनत, ईमानदारी और निष्टा से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करे तो उसे सफलता जरूर मिलती है।

 भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महांमत्री ने ई. जितेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि  बेटी सृष्टि की ना सिर्फ जननी होती है बल्कि दो परिवारों के कुल की लाज होती है। आज बेटियां भी बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। जहां पहले बेटों को ही घर का सहाना समझा जाता था, लेकिन अब बेटियों ने भी कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प के दम पर परिवार का सहारा बन रही है। इसका जीता जागता उदाहरण रक्सौल प्रखण्ड के तपसी परसौना गांव की अंशु हैं।

 उन्होंने मन्नू गिरी की छोटी बहन अंशु कुमारी को इस शानदार सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हर परिवार में बेटियों को भी बेटों के बराबर पढ़ाई का अवसर प्रदान किया जाना चाहिए, क्योंकि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपने को बेहतर साबित कर रही हैं। समाज के द्वारा जब सब बेटियों को बराबर का अवसर प्राप्त होगा। तभी जब सही मायने में समाज से लड़का और लड़की के बीच अंतर समाप्त होगा। सजग समाज की कुशल प्रहरी के रूप बेटियों ने आज अपना लोहा हर क्षेत्र में मनवाया है। 


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ