बचपन बच्चों आन्दोलन को लेकर निकली जागरूकता रैली

 रक्सौल


 रक्सौल अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन व अवैध तस्करी निरोध दिवस के अवसर पर शनिवार को बचपन बचाओ आंदोलन पूर्वी चंपारण, आरपीएफ, जीआरपी, एसएसबी के 47वीं बटालियन पंटोका और चाइल्ड लाइन रक्सौल के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता बचपन बचाओ आंदोलन पूर्वी चंपारण की असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर आरती कुमारी के द्वारा रक्सौल रेलवे स्टेशन पर किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर राज कुमार द्वारा बताया गया कि नशा हमारी आने वाली पीढ़ियों को बर्बाद कर रही है। ऐसे बच्चों को जागरूक करने हेतू मैं तत्पर हूं। इसे हम सबों को मिलकर रोकना चाहिए। इसके लिए प्रशासन सजग है जीआरपी थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास ने कहा कि हमारे समाज में नशे की कुरूतियों को खत्म किया जाये तथा बच्चों को इन लतों से दूर रखा जाये और बच्चों की तस्करी पर रोक लगाया जाये। वही एसएसबी पंटोका इंस्पेक्टर राज कुमार ने कहा कि इस कुरीतियों को हमें हर हाल में जड़ से उखाड़ फेंकना होगा। तभी इससे बचा जा सकता है। इसी क्रम में चाइल्ड लाइन के अभिषेक कुमार ने कहा कि बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। बचपन बचाओ आंदोलन की आरती कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हम सब ने ये ठाना है नशा मुक्त भारत बनाना है। हमारे समाज और हमारे देश को नशा मुक्त करने की आवश्यकता है। नशा मुक्त समाज बनाने के लिए हम सभी को एक होना पड़ेगा और सह समय जागरूकता करते रहने की आवश्यकता है। मौके पर बचपन बचाओ आंदोलन पूर्वी चंपारण के अमित कुमार, राज गुप्ता, चाईल्ड लाईन रक्सौल के पवन कुमार, अभिषेक कुमार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्रा, राम प्रसाद पांडे, अमलेश कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव, एसएसबी से दिलेराम, राजमन, राजेन्द्र सहित अन्य शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ