विभिन्न मामलों में वांछित चार आरोपित गिरफ्तार
रक्सौल, बिहार
विभिन्न मामलों में फरार वांक्षित अभियुक्त पलनवा थाना के खोड़वा निवासी रकुल मियां,सोबराती मियां, पलनवा थाना अन्तर्गत जगधर निवासी अवधेश यादव और उमेश यादव नामक चार आरोपी को पलनवा थाना के सुरक्षाकर्मियों ने विभिन्न स्थानोंं से छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त आश्य की जानकारी एसडीपीओ सागर कुमार ने दी।
0 टिप्पणियाँ