डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में रक्सौल के सड़क पर उतरे कांग्रेस, नेताओं के साथ अखलेश दयाल

 रक्सौल युवा कांग्रेस ने महंगाई को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

रक्सौल, पूर्वी चम्पारण, बिहार 



 रक्सौल में शुक्रवार को शहर के कौड़िहार चौक पर रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में पेट्रोलियम पदार्थ और खाद्य तेलों के दामों में वृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो. अखिलेश दयाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो डिजल नब्बे पेट्रोल सौ। उन्होंने कहां की खाद्य तेलों के दाम 200 पार कर रहे हैं और भाजपा के शीर्ष नेताओं का बयान दुर्भाग्यपूर्ण आता है जो विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के लिए शर्मसार की बात है। प्रदेश महासचिव ने कहा कि आज वैश्विक महामारी में लोगों को दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो पा रहा है, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। प्रदेश महासचिव ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के समय जिस प्रकार निलहो पर अत्याचार होता था, ठीक उसी प्रकार आज के वर्तमान समय में भाजपा सरकार के द्वारा देश के 135 करोड़ जनता पर वैश्विक महामारी और महंगाई की मार चल रही है जिससे उबर पाना असंभव सा लग रहा है। आज देश की जनता महंगाई के मार से कराह रही है और सरकार अपने व्यापारी मित्रों को फायदा पहुंचाने में लगी है। प्रदेश महासचिव ने कहा कि 02 मई को पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आयें जिसके बाद लगातार पेट्रोल डीजल एवं सरसों तेलों के दामों में बेतहाशा वृद्धि होती रही है। उन्होंने कहा कि देश अब "मन की बात नहीं बल्कि जनकल्याण की बात सुनना चाहता है। नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री इस्तीफा दे अन्यथा मन की बात के द्वारा यह स्वीकार करें की देश अब संभल नहीं पाएगा। उक्त कार्यक्रम में नरेश रावत, मोहित कुमार, विश्वास कुमार, बिन्नी पांडे, महम्द साहिल, मोनु कुमार, सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।

बाइट:-प्रोफेसर अखलेश दयाल, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ