बाल श्रम, मानव व्यापार और बाल विवाह पर रोक-थाम को लेकर आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक

रक्सौल।


 रक्सौल बचपन बचाओ आंदोलन संगठन पूर्वी चंपारण के द्वारा रक्सौल रेलवे स्टेशन परिसर में कोविड-19 के महामारी में होने वाले बाल श्रम को देखते हुए भेंडर, कुली और सफाईकर्मियों का एक संयुक्त बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता आरपीएफ इंस्पेक्टर राज कुमार एवं जीआरपी के थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास के द्वारा किया गया। बचपन बचाओ आंदोलन की असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर आरती कुमारी द्वारा मानव व्यापार, बाल मजदूरी, बाल विवाह और कोविड-19 जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और इसे रोकने के लिए सहयोग करने की अपील की गई। इसके लिए उन्होंने बचपन बचाओ आंदोलन का टोल फ्री नंबर 18001027222 एवं चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 का प्रचार प्रसार किया एवं आरपीएफ व जीआरपी या संस्था से सीधा संपर्क करने को कहा गया। वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर राज कुमार ने कहा कि बचपन बचाओ आंदोलन टीम की कार्य सराहनीय है। उन्हें हम हर संभव मदद करेंगे, ताकि बच्चों का पलायन पर रोक लग सके। आप सब कर्मियों से अनुरोध है कि आप सभी भी हर संभव बाल श्रम रोके और बचपन बचाओ आंदोलन टीम को सहयोग करें। 


जीआरपी थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास ने कहा कि बाल मजदूरी को रोकने के लिए हम सभी को एक होना होगा, अप्रैल महीने में हमारे सहयोग से तीन बच्चों को मानव तस्कर से मुक्त करा कर ले जाने वाले पर कानूनी कार्यवाही कर जेल भी भेजा गया और आगे भी प्रयास जारी रहेगा। मौके पर बचपन बचाओ आंदोलन के विजय कुमार शर्मा, अमीत कुमार, राज गुप्ता, चाइल्ड लाइन रक्सौल से किरण वर्मा, अभिषेक, अजय, पवन कुमार, आरपीएफ से बदरू हसन, रितेश कुमार वर्मा, आर.पी. पाण्डे, मनोज काजी, प्रियम कुमारी के साथ शंकर, विजय, सोनेलाल, राकेश, सुनिल, लक्ष्मी, मिना, माला, राजेंद्र, बलिराम, शशि व संदीप आदि उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ