भागलपुर।
जगदीशपुर, कजरैली, सजौर, मधुसूदनपुर में नदियों से बालू चोरी और जमीन से अवैध उत्खनन करने वाले माफिया पर लगाम लगाने के लिए खनन विभाग की टीम बुधवार की दोपहर से रात तक सुदूर ग्रामीण इलाकों में टोह लेती रही। सहायक खनिज निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में बालू चोरी के तमाम प्वाइंट का मुआयना किया गया। खनन टीम में जिला खनिज पदाधिकारी सर्वेश कुमार संभव भी शामिल थे। जगदीशपुर, कजरैली, सजौर और मधुसूदनपुर इलाके के दर्जन भर बालू घाटों को देखने के बाद टीम ने बांका जिले के अमरपुर, रजौन का भी मुआयना किया। मंगलवार को कनकैथी में ओवरलोड बालू लदे ट्रक व पेलोडर के जब्त होने से बालू का उठाव कई इलाकों में बुधवार की दोपहर तक बंद रहा। हालांकि हड़वा, बुढिया और सैदपुर बालू घाट के सुदूर दुर्गम इलाके में ट्रैक्टर से बालू चोरी की सूचना पर खनन की टीम ने उस ओर रुख किया। लेकिन तबतक गाड़ी वाले वहां से भाग चुके थे। जगदीशपुर के सन्हौला मोड़ पर जगदीशपुर के डीएसपी थानाध्यक्ष विपिन बिहारी के नेतृत्व में बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया।
इन इलाके में अपराधियों का बोलबाला
जगदीशपुर के हड़वा, बुढिय़ा, वादे मोड़, सैदपुर, देशरी जैसे इलाके में हथियारबंद अपराधियों की दिन में भी सक्रियता रहने की सूचना पर खनन विभाग की टीम जल्दी उधर रुख नहीं करती। उस इलाके में बालू का अवैध उत्खनन, ढुलाई की शिकायत खनन सचिव से की गई है, जिसमें निरंजना, विकास, हीरा, विलास, भोला, सौरभ उर्फ बाडीगार्ड उर्फ सिपाही, कैलाश समेत एक दर्जन लोगों की सक्रियता की शिकायत की गई है। पुलिस मुख्यालय ने उसे गंभीरता से लिया है। सरकार की नई खनन नीति और अवैध उत्खनन और खनिज चोरी से अकूत संपत्ति जमा करने वाले बालू माफिया और सफेदपोशों की भी सूची तैयार कराई जा रही है।
सभी आवाजाही मार्ग पर चेकपोस्ट
जिला खनिज पदाधिकारी सर्वेश कुमार संभव ने बताया कि ओवरलोड और अवैध उत्खनन को रोकने के लिए भागलपुर में नदियों से जुड़े सभी सड़क मार्गों पर चेकपोस्ट लगाने की तैयारी है। बाइपास पर सीसी कैमरे से चेकपोस्ट को सुसज्जित कर दिया गया है। विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर कहलगांव-घोघा-पीरपैंती-सबौर मार्ग से आने वाली ओवरलोड गाडिय़ों पर नजर रखने के लिए भी सीसी कैमरे से सुसज्जित चेकपोस्ट बनाया जाएगा। अंधरी, चांदन, गेरुआ नदी से जुड़े मार्ग पर खनन विभाग की टीम विशेष नजर रखेगी। भागलपुर के जगदीशपुर और कजरैली से सटे बांका के रजौन और अमरपुर से बालू चोरी कर भागलपुर लाने की बालू माफिया की तमाम कोशिश पर लगाम लगाने की भी तैयारी है।
0 टिप्पणियाँ