बेतिया, बिहार
बेतिया के मझौलिया में एनएच 727 के नानोसती चौक के पास लोगों ने सड़क पर बवाल कर दिया है। सड़क जाम कर हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। एनएच पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए हैं। दरअसल, बुधवार को युवक की पिटाई कर दी गई थी। मछली विवाद में पिटाई के बाद सिद्धांत राम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मछली को लेकर विवाद
लोगों ने शव को बीच सड़क पर रख दिया। जाम हटाने के लिए मझौलिया पुलिस समझाने की कोशिश कर रही है । वहीं, परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीनियर अफसरों की बुलाने की मांग कर रहे हैं। बुधवार को अहवर कुड़िया वार्ड नंबर 11 के मनोज राम की पत्नी सीमा देवी अपने गांव के नदी के किनारे बेटे पंकज के साथ घास काटने के लिए गई थी। घास काटने के दौरान नदी में मछली मारने वास्ते अशेशर सहनी नदी में नाव से पहुंचा। मनोज राम की पत्नी सीमा देवी और पंकज को देख उसने जातिसूचक अभद्र गाली देना शुरू कर दिया । अशेशर सहनी द्वारा आरोप लगाया गया कि ये लोग ही रात में मछली को मार डालते हैं ।जिससे उसका व्यवसाय चौपट हो रहा है। लोगों की आवाज सुनकर राकेश राम, लड्डू राम, मनोज राम, नरेश राम पहुंचे।
मुजफ्फरपुर में मौत
अशेशर सहनी ने अपने गांव फोन कर हथियारबंद लोगों को बुलाया और मारपीट करवा दी। मारपीट के दौरान लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए थे। जख्मी होने वालों को परिजनों ने इलाज वास्ते मझौलिया पीएचसी लाया। स्थिति गंभीर होने पर मझौलिया पीएचसी के डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल सिद्धांत राम (16 वर्ष) को बेतिया रेफर कर दिया। बेतिया में स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टर की टीम ने उसे पटना रेफर कर दिया। परिजन सिद्धांत को लेकर पटना के रास्ते जैसे ही चले स्थिति बिगड़ने पर मुजफ्फरपुर के एक निजी हॉस्पिटल इलाज आरंभ शुरू कराया। इलाज क्रम में ही सिद्धांत ने दम तोड़ दिया । इधर, मझौलिया थाना में मनोज राम के आवेदन पर 9 लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने का प्राथमिकी दर्ज की गई है।
0 टिप्पणियाँ