मोहम्मद तमन्ना बने जेडीयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव

रक्सौल


रक्सौल बिहार राज्य जनता दल यूनाइटेड के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के द्वारा मोहम्मद तमन्ना को जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोनित किया गया है। पार्टी नेतृत्व के द्वारा मोहम्मद तमन्ना का मनोनयन किये जाने पर स्थानीय जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। पार्टी के जेडीयू नगराध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि मोहम्मद तमन्ना को प्रदेश महासचिव बनाने पर पार्टी में काफी मजबूती मिलेगी। मोहम्मद तमन्ना को पार्टी के द्वारा उनकी कत्वर्यनिष्ठा का इनाम दिया गया है। वहीं प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर मोहम्मद तमन्ना ने कहा कि पार्टी के द्वारा जो जिम्मेवारी दी गयी है, उसका निर्वहन निष्ठा के साथ करेगें। मोहम्मद तमन्ना के मनोनयन पर प्रदेश सचिव भुवन पटेल, नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष डॉ सौरव राव , युवा विधानसभा प्रभारी मुकेश कुमार, अतिपिछड़ा प्रकोष्ट जिलाउपाध्यक्ष दुर्गेश कुमार, अतिपिछड़ा के रविशंकर प्रसाद, अतिपिछड़ा के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार, नगर अध्यक्ष बिनोद कुमार , व्यवसायिक प्रकोष्ट के  अशोक कुमार साह, सूरज गुप्ता, इंद्रजीत पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ