वैक्सिनेशन को लेकर एसडीएम ने की समीक्षा बैठक
रक्सौल
कोविड वैक्सिनेशन में गति प्रदान करने व जागरूकता को लेकर स्थानीय अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीएम कक्ष में एसडीएम आरती ने अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के साथ एक समीक्षा बैठक कर कई निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम आरती ने कहा कि टीकाकरण केंद्र के अलावा टीका एक्सप्रेस पर भी ध्यान देना है। गांव-गांव जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करना है। कई लोगों में यह भ्रांतियां फैली हुई है कि टीका लेने के बाद दिक्कत हो जाएगा, तो ऐसी भ्रांतियों को दूर करते हुए लोगों को समझाना है कि इससे किसी प्रकार की कोई हानि नही है, टीका लेने वाले को लाभ है। महिलाओं को विशेष कर जागरूक करना है। वहीं उन्होंने ससमय टीकाकरण करने का निर्देश दी। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ संदीप सौरभ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. के. सिंह, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार व स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ