रक्सौल, पुर्वी चम्पारण, बिहार
प्रोफेसर डॉक्टर अनिल सिन्हा
इग्नू केन्द्र के समन्वयक सह
व्याख्याता:-केसीटीसी महा. रक्सौल
जिन्दगी की सबसे कीमती चीज़ “समय” है। समय का चक्र निरंतर चलता रहता है। समय किसी के लिए कभी रुकता नहीं है। समय रेत जैसा होता है। एक बार हाथ से फिसल जाए तो फिर वापस उसे अपनी मुट्ठी में नहीं रख सकते है। रक्सौल के छात्र-छात्राओं के लिए डिग्री पाने का सुनहरा अवसर है कि इग्नू में जुलाई सत्र 2021 के लिए नामांकन प्रारंभ हो गया है। उक्त जानकारी देते हुए केसीटीसी कॉलेज इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रोफ़ेसर डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि स्नातक , स्नातकोत्तर, सर्टिफिकेट प्रोग्राम, डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा सहित सभी प्रोग्रामों के लिए नामांकन 15 जून 2021 से प्रारंभ हो गया है। जिसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 है। प्रो० सिन्हा ने कहा कि रक्सौल जैसे अति पिछड़े क्षेत्र में स्नातकोत्तर की पढ़ाई होती है। स्नातक के सभी विषयों में सामान्य कोर्स, ऑनर्स की पढ़ाई एवं स्नातकोत्तर में हिंदी, इतिहास एवं वाणिज्य की पढ़ाई होती है। उन्होंने बताया कि इग्नू डाक के द्वारा विश्व स्तरीय अध्य्यन सामाग्री उपलब्ध कराता है और उत्तम शिक्षा भी ऑनलाइन के द्वारा निरंतर देता है। इसकी पुस्तकें प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उत्तम है। कोविड माहामारी के दौरान इग्नू ने अपने लर्नरस के लिए विशेष व्यवस्था बनाई। जिसे व्यापक स्तर पर सराहना एवं सफलता मिली है। इग्नू का सत्र नियमित है और समय पर परीक्षा फल घोषित किया जाता है। जो विद्यार्थियो के लिए वरदान है। उन्होंने बताया कि एस सी, एस टी के विद्यार्थियों का नामांकन निःशुल्क है। उन्हें पुस्तकें भी निःशुल्क मिलेगी। इसका लाभ ऐसे कोटे में आने वाले लर्नस को उठाना चाहिए। कोरोना के कारण छात्रों की सुविधा के लिए असाइनमेंट या सत्रीय कार्य ऑन लाइन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून 2021 से बढ़ाकर 30 जून 2021 तक कर दिया गया है। साथ ही रिरजिस्ट्रेशन की तिथि एवं जून 2021 सत्रांत के लिए होने वाली परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को भी बढ़ाकर 15 जून 2021से 30 जून 2021तक कर दिया गया है। प्रो० सिन्हा ने कहा कि सभी कार्य ऑन लाइन हो रहा है। प्रो० सिंहा ने आम छात्रों को अधिक से अधिक नामांकन लेने की अपील की है। लरनर्स की सुविधा के लिए मोबाइल नंबर 7488613742, 9470043308, 9525773241,
9431429091. की घोषणा की गई है। ताकि विद्यार्थी सहयोग ले सकें।
0 टिप्पणियाँ