मुजफ्फरपुर।
राज्य के मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, जिससे दो लोगो की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगोंं ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगें। यह घटना वृहस्पतिवार को अहियापुर के भीखनपुर के पास की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज गति से आ रही ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो के चालक समेत दो लोगो की मौके पर मौत ही गई। टक्कर के तेज आवाज के बात मौके पर हुई दो लोगों की मौत के बाद अफरा- तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वही मौका मिलते ही ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची परिजनों ने मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी मार्ग को जाम कर दिया। स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर नारेबाजी किया। जाम से सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। वही मृतक के परिजनों को रो- रो कर बुरा हाल बना हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया। लेकिन लोग मुआबजे की राशि के लिए अड़े रहे। अंचलाधिकारी ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए के चेक दिया। उसके बाद जाम समाप्त किया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
घटना के संबंध स्थानीय लोगों से सुने:-
0 टिप्पणियाँ