रक्सौल, पूर्वी चम्पारण
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. डॉ.अनिल कुमार सिन्हा को अनुमंडल अंतर्गत आदापुर प्रखंड में वरीयता के मामले में उत्पन्न गतिरोध को लेकर शिक्षको का एक शिष्टमंडल प्रखंड में वरीयता के अनुपालन के लिए एक ज्ञापन सौपा। शिष्टमंडल का नेतृत्व शिक्षक देवकुमार प्रसाद यादव ने किया। उन्होंने उक्त संबंध में बताया कि डीपीओ, स्थापना मोतिहारी के पत्रांक-1783, दिनांक-27.03.2021 से अनुमोदित आदेश के क्रमांक-07 पर उल्लेखित वरीय शिक्षिका बबीता कुमारी को पुनः नीज ज्ञापांक-2241, दिनांक- 14.06.2021 के द्वारा प्रभार से वंचित करनेवाले आदेश से प्रखंड मे वरीयता से संबंधित मामला विवादित हो गया है।
इस बाबत भाजपा के शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष प्रो. डॉ.अनिल कुमार सिन्हा को डीपीओ, स्थापना ने दुरभाष पर बताया कि उक्त मामले मे मानवीय भूल हुई है। मामले का तुरंत समाधान कर शिक्षिका बबीता कुमारी को पूर्ण प्रभार दिया जाएगा। शिष्टमंडल मे अमित कुमार कुशवाहा, विद्याबाबू, शिव शंकर गिरि, जीतेंद्र कुमार साह, सत्येन्द्र कुमार मिश्र, बृजकिशोर कुमार साह, नारद कुमार व गणेश राम आदि शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ