मोतिहारी
रिपोर्ट:-राकेश
घूस लेते हुए कार्यपालक अभियंता व सहायक मैनेजर रंगे हाथ पकड़ा गया। निगरानी विभाग ने मोतिहारी के ढाका में के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता और उनके डाटा ऑपरेटर को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी तरफ अरवल में निगरानी टीम ने एक सहायक मैनेजर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद जिले के सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है।
बताया गया कि निगरानी विभाग के अधिकारियों को यह जानकारी मिली थी कि ढाका प्रखंड स्थित ग्रामीण कार्य विभाग के एक्स्क्यूटिव इंजिनियर ने किसी कार्य को कराने के लिए रिश्वत देने की मांग की है। जिसके बाद निगरानी विभाग ने योजना अनुसार कार्यालय में छापेमारी की, जहां कार्यपालक अभियंता रामचन्द्र पासवान व डाटा ऑपरेटर शशि कुमार को पैसे लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। निगरानी टीम ने गिरफ्तार अधिकारी के पास से रिश्वत में ली गई 80 हजार रुपए भी जब्त कर लिया है।
दोनों कर्मियों की गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम उन्हें लेकर मुजफ्फरपुर रवाना हो गई है। वहीं इस कार्रवाई के बाद यहां काम करनेवाले कर्मियों में हड़कंप मच गया है और कार्यपालक अभियंता के कारगुजारियों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
डीएसपी सुरेन्द्र कुमार मौआर ने बताया कि रघुवंश कंस्ट्रक्शन के द्वारा कराए गए सड़क निर्माण के भुगतान के एवज में राशि की मांग ठेकेदार से की गई थी। ठेकेदार द्वारा 9 जून को निगरानी में शिकायत की गई थी। मंगलवार को जाल बिछाया गया था। इस दौरान 80 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया है। निगरानी की 10 सदस्यीय टीम ने मंगलवार की सुबह कारवाई करते हुए 80 हजार रुपए रिश्वत लेते ग्रामीण कार्य विभाग सिकरहना के कार्यपालक अभियंता रामचंद्र पासवान व कंप्यूटर ऑपरेटर शशि कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया। अभियंता की गिरफ्तारी उसके बरियारपुर स्थित आवास से की गई। अभियंता के मोतिहारी आवास स्थित बंद कमरे को मजिस्ट्रेट की निगरानी में तलाशी ली। इस क्रम में अभियंता रामचन्द्र पासवान को लेकर निगरानी की टीम मोतिहारी आवास पहुंची। जहां उसके बिस्तर के नीचे से 11 लाख 800 रुपए नकदी बरामद किया गया।
वहीं दूसरी ओर मिली जानकारी के मुताबिक अरवल जिला के स्टेट फूड कॉर्पारेशन के सहायक मैनेजर मो सलाउद्दीन को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम सहायक मैनेजर से पूछताछ कर रही है।
0 टिप्पणियाँ