रक्सौल समस्याओं के निदान हेतु चरणबद्ध आंदोलन अविलम्ब चालू किया जाएगा-सैफुल आजम

रक्सौल


 रक्सौल राजद के कार्यकर्ताओं की एक बैठक व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मदन प्रसाद गुप्ता के रक्सौल आवास पर युवा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आजम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र से लेकर अनुमंडल के विभिन्न जनहितैषी समस्याओं पर गहनता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। साथ ही साथ चर्चा हुआ कि देश में डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम से दैनिक उपयोग की वस्तुओं की बढ़ती महंगाई कमजोर और मध्यम वर्गीय लोगों की दिन दशा को बिगाड़ कर रख दिया है। सैफुल आजम ने कहा कि विगत 6 महीना से देश के भाग्यविधाता किसान अपने खेत और पेट की अस्मिता बचाने की लड़ाई लड़ रहे है और देश के सत्तासीन नेता मौज मस्ती में डूबे है। इन सभी राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय समस्याओं पर गम्भीरता पूर्वक विचारोंपरान्त सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्थानीय समस्याओं के निदान हेतु चरणबद्ध आंदोलन अविलम्ब चालू किया जाए। जिसके तहत रक्सौल नगर परिषद अंतर्गत टँगा-टेम्पू व ई-रिक्शा का स्थायी स्टैंड, जल जमाव से निजात हेतु जलनिकासी का स्थायी निदान, रेल रोड ओभरब्रिज के निर्माण में हो रही विलंबता, सीमावर्ती क्षेत्र के डंकन अस्पताल को आयुष्मान भारत योजना से अतिशीघ्र जोड़ा जाए, अनुमंडल के सभी प्रखण्डों के अतिरिक्त व उप स्वास्थ्य केंद्र को अविलम्ब चालू किया जाए, रक्सौल अनुमंडल के आदापुर भेलाही से सरकारी बस सेवा अतिशीघ्र जोड़ा जाए। साथ ही अनुमंडल के सभी सार्वजनिक स्थलों पर यात्री किराया तालिका लगाया जाए। संबंधित बैठक में राजद किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, मदन प्रसाद गुप्ता, व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव, हीरालाल प्रसाद साह व्यवसायिक प्रकोष्ट प्रदेश महासचिव, मुन्ना प्रसाद यादव, राज शर्मा, अबरार अहमद, मुकेश कुमार, दिनेश राम, पप्पू कुमार व सेराज अहमद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ