कोरोना काल में रक्सौल में एक अनेखे रूप से वट सावित्री व्रत का पूजन कर दिया संदेश।
रक्सौल, पुर्वी चम्पारण (बिहार)
वट सावित्री व्रत पूजा के लिए बरगद का वृक्ष होना बहुत जरूरी है। मान्यता के अनुसार वट वृक्ष ने अपनी जटाओं से सावित्री के पति सत्यवान की मृत शरीर को घेर रखा था। ताकि जंगली जानवर उनके शरीर को कोई नुकसान न पहुंचा पायें। इसी लिए इस दिन वट वृक्ष की पूजा की जाती है। लेकिन इस वैश्विक महामारी में रक्सौल कपड़ा बैक के निदेशक ज्योति राज गुप्ता ने अपने राजमंदिर केसरिया भवन रक्सौल में पुरे परिवार को दक्षिण भारतीय संस्कृति के वेश-भुशा को अपना कर अनोखे रूप वट सावित्री व्रत का पुजा किया।
इस अवसर कपड़ा बैंक के निदेशक के पति राज कुमार गुप्ता ने कहा कि पुरा भारत एक है। वट सावित्री व्रत के अवसर पर दक्षिण भारतीय पद्धति का अनुसरण कर पुरा परिवार एक साथ वैश्विक महामारी में भीड़ न लगाने का संदेश देते हुए इस पर्व को अनोखे रूप से मनाकर लोगों एक संदेश दिया है। मौके पर खुशी राज गुप्ता ,हर्ष राज गुप्ता, उत्सव राज गुप्ता आदि शामिल थे। विडियों व बाइट:-राज कुमार गुप्ता।
0 टिप्पणियाँ