वैक्सीन देती है लड़ने की क्षमता: एसडीएम आरती
रक्सौल,पूर्वी चम्पारण, बिहार
बुधवार को कोविड टीकाकरण को लेकर प्रखंड के सिसवा गांव में सुबह लोगों के बीच पहुंचकर अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री आरती के अगुवाई में जागरूकता अभियान चलाया गया। बैठक में डीसीएलआर रामदुलार राम, पीजीआरओ सतीश रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संदीप सौरभ, सब रजिस्ट्रार संतोष कुमार, सीओ विजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. के. सिंह, बीएचएम आशीष कुमार व यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार आदि उपस्थित थे। बैठक में गांव के प्रतिनिधियों, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र व बीएलओं ने जागरूकता अभियान में भाग लिया। पंचायत के क्रमशः वार्डों में युवाओं की टोली बनाई गई। ताकि वे लोग घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करें। गांव के लोगों ने हाथ उठाकर कोविड टीकाकरण को सफल बनाने के लिए संकल्प भी लिया।
एसडीएम सुश्री आरती ने ग्रामीणों को जागरूक करते व गांव मे फैले भ्रम की विषय मे समझाया कि लोगों का सोचना है कि वैक्सीन लेने से गलत प्रभाव पड़ रहा है जो गलत है। अनुमंडल में लगभग लाखों लोगों ने वैक्सीन लगवाया किंतु किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्हाेंने कहा वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। सभी लोग कोरोना का टीका लगवाए। कोरोना से बचने के लिए वैक्सिनेशन जरूरी है। गलत भ्रांतियां पर ध्यान नहीं देना है। सभी लोग बढ़-चढ़ कर वैक्सिनेशन कराये। जागरूकता अभियान में शामिल सभी पदाधिकारियों नें ग्रामीणों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवा से लेकर वृद्ध सभी लोग कोविड-19 के दोनों डोज लेने की अपील की। कहा कि यह वैक्सीन हमें रोगों से लड़ने की शक्ति देता है।
0 टिप्पणियाँ