तिरहुत वेजिटेबल प्रोसेसिंग एंड मार्केटिंग कोऑपरेटिव फेडरेशन का मोतिहारी होगा हेड क्वार्टर



 मोतिहारी (बिहार):-

अवलोकन करतें डीएम



पूर्वी चंपारण में तिरहुत वेजिटेबल प्रोसेसिंग एंड मार्केटिंग कोऑपरेटिव फेडरेशन के हेड क्वार्टर के लिए जमीन चयन हेतु बीते दिन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा चकिया प्रखंड के कोरिया गांव में कृषि विभाग के कृषि फॉर्म जमीन का अवलोकन किया गया।

 उन्होंने कहा कि तिरहुत वेजिटेबल प्रोसेसिंग एंड मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के लिए क्षेत्रीय कार्यालय की आवश्यकता है। यहां पर क्षेत्रीय कार्यालय का निर्माण किया जाएगा। इसका प्रस्ताव कॉपरेटिव विभाग को भेजा जाएगा। प्रस्ताव पास होने के उपरांत निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 

विदित हो कि तिरहुत वेजिटेबल प्रोसेसिंग एंड मार्केटिंग कोऑपरेटिव फेडरेशन में 8 जिले मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, छपरा, सीवान, गोपालगंज सम्मिलित है। जिसका केंद्र मोतिहारी है। 

यहां पर किसानों के सब्जी, फल उत्पाद के प्रोसेसिंग के लिए हेड क्वार्टर की आवश्यकता है। 

उन्होंने कहा कि यहां पर किसानों के सब्जी एवं फल प्रोसेसिंग के लिए अलग-अलग प्रोसेसिंग की यूनिट बनेगा। प्रोसेसिंग के उपरांत रिटेल में सभी आइटम को भेजा जाएगा। 

इससे किसानों की आमदनी भी होगी तथा लोगों को सस्ते दामों पर ताजा फल एवं सब्जी प्राप्त होगा। 

इस फेडरेशन के हेड क्वार्टर बन जाने के कारण मोतिहारी जिला इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएगा।

 निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चकिया , भूमि सुधार उप समाहर्ता चकिया , अंचल अधिकारी चकिया , जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस संबंध मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने क्या कहा सुने:-



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ