आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा हुआ गम्भीर रूप से घायल

बेगुसराय, (बिहार)

रिपोर्ट-रंजन 

 आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा हुआ गम्भीर रूप से घायल*


बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गए।आज मंगलवार सुबह से ही बेगूसराय वासियों के लिए दिन मनहूस भरा दिन साबित हुआ। एक ओर आकाशीय बिजली की कहड़ ने जहां बीती शाम एक साथ चार मवेसी जिंदा जलकर राख हो गया। वही दूसरी तरफ मंगलवार की शाम आकाशीय बिजली से झुलस कर एक व्यक्ति की मौके पर  दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। आनन फानन में परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है।  घटना जिले के नावकोठी थाना इलाके से सामने आ रही है। मृतक की पहचान लड्डूलाल सदा का पुत्र राजेन्द्र सदा एवं गंभीर रूप से घायल की पहचान रामनन्दन सदा का पुत्र दिनेश सदा के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि दोनों व्यक्ति मवेशी का चारा लेकर बहीयार से गांव लौट रहा था। तभी अचानक ठनका गिर गया। जिस चपेट में आकर एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने उसे उठा कर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तथा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। नावकोठी थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ