मुजफ्फरपुर में विशेष टीम करेगी शराब धंधेबाजों के सिंडिकेट को ध्वस्त

 



मुजफ्फरपुर। 

जिले में शराब धंधेबाजों के सिंडिकेट ध्वस्त करने को लेकर विशेष टीम ने रणनीति तैयार की है। इसके तहत सूचना संग्रह कर विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है। जिसके तहत हर दिन शराब की बरामदगी की जा रही है। गत दिनों अहियापुर, मनियारी व पश्चिमी क्षेत्र से कई धंधेबाजों को विशेष टीम के द्वारा पकड़ा गया था। इन सभी के पूछताछ में शराब धंधे से जुड़े और कई धंधेबाजों की पहचान की गई है। जिस पर विशेष टीम ने मंगलवार की रात कई जगहों पर छापेमारी की। मगर किसी और की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। बता दें कि पिछले पखवारे अहियापुर इलाके से ट्रैक्टर के टेलर में बने तहखाना से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई थी। इसमें चार लोगों को पकड़ा गया था। इन सभी के पूछताछ में अंतरार्ज्यीय धंधेबाजों के बड़े सिंडिकेट का पता चला था। इसमें यूपी के कई धंधेबाजों के नाम व ठिकाने का पता चला था। जिसकी तलाश में विशेष टीम ने रणनीति के तहत नकेल कसने की कवायद में जुटी है। कहा जा रहा कि इस सिंडिकेट से जुड़े कई स्थानीय धंधेबाज पर भी पुलिस की नजर है। जिनके तहत जिले के विभिन्न इलाकों में शराब की खेप पहुंचाई जाती थी। गत दिनों पुलिस के हत्थे चढ़े गिरफ्तार चार आरोपितों के पूछताछ में यूपी के कुशीनगर के शाही कुमार, राजा राम उर्फ मुन्नी राम, गोपालगंज के चंदन कुमार, बबलू कुमार, मोतीपुर के मनोज कुमार और भिखनपुर के राजा कुमार उर्फ पिंटू कुमार समेत अन्य के नाम सामने आए थे। इन सभी के मोबाइल नंबर का भी पता चला है। जिसका डिटेल्स निकालकर नकेल कसने को कार्रवाई चल रही है। पुलिस से बचने के लिए ये लोग नित्य नए-नए तरीके का इस्तेमाल करते है। इसी में ट्रैक्टर के टेलर में तहखाना बनाकर शराब की खेप पहुंचाने का मामला पकड़ा गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ