रक्सौल के नए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण।
रक्सौल, पूर्वी चम्पारण।
पूर्व लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आनंद प्रकाश के तबादले के लगभग एक माह बाद सोमवार को नव पदास्थापित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सतीश रंजन को डीसीएलआर रामदुलार राम ने पदभार ग्रहण कराया। उक्त जानकारी डीसीएलआर रामदुलार राम ने दिया।
0 टिप्पणियाँ