मोतिहारी
पीपरा क्षेत्र के वासियों के लिए विगत एक दशक से विकट संकट बना 9 किमी लंबे पीपरा कल्याणपुर आरईओ मार्ग पर पीपरा में चल रहें निर्माण कार्य की गुणवत्ता व स्टीमेट को लेकर अब सवाल खड़े होने लगें हैं। वहीं सड़क निर्माण के साथ में मार्ग के दोनों तरफ नाला निर्माण का कार्य आंरभ नहीं होने से लोगों में बैचेनी बढ़ने लगी हैं। अभी तक आश्वासन पर लोग सड़क के साथ में दोनों तरफ वृहत नाला के निर्माण को लेकर आमजन आश्वस्त थे।लेकिन विभाग के अधिकारियों व निर्माण एजेंसी द्वारा वर्तमान स्टीमेट में नाला नहीं होने की बात बताने से ग्रामीण युवा अक्रोशित हैं। लोगों का कहना है कि करोड़ो की लागत से निर्मित सड़क का कोई औचित्य नहीं बनता जब तक पीपरा में नया चौक से जहिगरा उच्च विद्यायल तक दोनों तरफ वृहत नाला का निर्माण नहीं हो जाता हैं। विदित हो कि इस मार्ग पर हल्की वर्षा के बाद झील का नजारा बनता हैं। आए दिन पीपरा से महारानी के बीच में साइकिल व बाइक एवं ऑटो की दुर्घटना होते रहती हैं। बगैर नाला के वर्ष 2015- 16 में भी सड़क की मरम्मति का कार्य मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से हुआ करीब 1.5 करोड़ की लागत से हुआ था, लेकिन परिणाम सुखद नहीं निकला। समस्या जस की तस बनी रहीं। विभाग व ऐजेंसी की मिलीभगत से कार्य आधा धुरा ही रह गया और समस्या बनी रहीं।पुन: वर्तमान विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव के अनवरत प्रयास के बाद 3 करोड़ 89 लाख की लागत से सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से शुरू हुआ है।निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा कराया जा रहा है। जिसका शुभारंभ पिछले वर्ष 2020 में हुआ था। सड़क उदघाटन के समय विभाग के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने खुले मंच से नाला का निर्माण करने की बात कहीं थी।जिसको लेकर अब स्थानीय निवासी नाला की समस्या को लेकर मुखर हो रहें हैं।सड़क का गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने व दोनों तरफ नाला निर्माण की मांग को लेकर सोमवार के दिन बिहार नवयुवक सेना के साथ में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन व स्थानीय युवाओं ने सामूहिक रूप से निरीक्षण किया एवं उस में व्याप्त कमियों को उजागर किया। सड़क निर्माण कार्य देखने के उपरांत में अनिकेत रंजन ने कहा कि रोड जहां दोनों किनारे पर 7 इंच है। वही बीच में मात्र 5 इंच की ढलाई हो रही है जो डीपीआर के अनुसार नहीं है। सड़क के साथ में यदि अविलम्ब नाला निर्माण का का निश्चित रूप से आंरभ नहीं कराया गया तो, पिपरा बाजार के व्यवसाई एवं छात्र नौजवान मिलकर एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। मौके पर बिहार नवयुवक के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन, आलोक उपाध्याय गोलू, सिंह बबलू कुमार , सुमन कुमार, उज्जवल कुमार, अंकित सिंह, सन्नी कुमार ,सुमंत मद्देशिया रंगीला साह, मंटू कुमार, जमशेद आलम, प्रवीण गुप्ता ,छोटू कुमार, रितेश कुमार, सागर कुमार ,रुपेश जयसवाल, राजू जायसवाल ,रौनक कुमार, संजय कुमार, पिटू सिंह, आजाद समीर आदि उपस्थित थे। इस बाबत विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि सड़क के एक तरफ में नाला का निर्माण कराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ