पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से 4 बच्चों की मौत
बेतिया (बिहार)
जिले के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत मटियरिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई है। बताया जाता है किमटियरियया थाना क्षेत्र के डरौल पंचायत स्थित सुनील ईट उद्योग हरदी बेलाहवा के द्वारा ईट निर्माण के लिए खुदवाए गए गड्ढे मे एक साथ 4 बच्चे डूब गए। गड्ढा करीब 8 से 10 फीट गहरा था। नतीजतन उसमें बरसात का पानी जमा हो गया था। जिसमें गांव के 4 बच्चे खेलते हुए पानी भरे गड्ढे में गिर गए और चारों की मौत डूब कर हो गई। इस हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया । घटना के बाद हरदी बेलहवा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है । लोग ईंट निर्माण करने वाले चिमनी मालिक के खिलाफ आक्रोशित हैं। यह घटना मंगलवार की शाम चार 4:30 बजे की बताई गई है। दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही मटियरिया थाना के अलावा कई थानों की पुलिस उक्त गांव में पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया फिलहाल पुलिस गांव में ही कैंप कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना शाम लगभग 4 बजे की है। पहले तो चिमनी पर तैनात मुंसी ने घटना को छुपाया। जिससे लिहाजा शव निकालने में विलंब हुआ। जानकारी मिलने के बाद लगभग सात बजे बच्चों का शव पानी से निकाला गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि घटना के कारण चिमनी मालिक की लापरवाही है ।क्योंकि काफी दिन से गड्ढा है । लेकिन चिमनी मालिक द्वारा गड्ढा नहीं भरा गया है। डूबकर मरने वाले वाले बच्चों में 1 कार्तिक कुमार पिता प्रहलाद महतो, 2 गोविंद कुमार पिता जितेंद्र महतो, 3 प्रिंस कुमार पिता मनोज महतो, 4 आदित्य कुमार पिता दिनेश यादव सभी बच्चों की उम्र लगभग 6, 7, 8, 9 वर्ष के करीब है।
0 टिप्पणियाँ