हुण्डी कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा




नेपाल पुलिस ने 3 लाख अवैध नेपाली मूद्रा के साथ एक हुण्डी कारोबारी को किया गिरफ्तार


नेपाल (बीरगंज)

 गुप्त सूचना के आधार पर  3 लाख अवैध नेपाली मूद्रा के साथ एक हुण्डी कारोबारी को वीरगंज नेपाल के इनरवा चौकी पुलिस ने रजत जयंती चौक से गिरफ्तार किया।गिरफ्तार होनेवाले की पहचान वीरगंज महानगरपालिका वार्ड नं 6  निवासी 39 वर्षीय अमित कुमार के रुप में हुई है।सकी पुष्टी करते हुए पर्सा जिला के एसपी पिताम्बर अधिकारी ने बताया कि भारतीय सीमा रक्सौल से बाईक से वीरगंज नेपाल के तरफ आरहे युवक अमित को नेपाल पुलिस ने रजत जयंती चौक पर जब रोक कर उसका शरीर का तलाशी लिया तो जांच के क्रम मे उसके अण्डर गारमेंट्स जांधिया में रखे गए तीन लाख रुपया बरामद किया।मूद्रा और बाईक के साथ गिरफ्तार अमित को जिला पुलिस कार्यालय मे रख कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ