असरार आलम को जेडीयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोनित होने पर लोगों में हर्ष

रक्सौल 


रक्सौल बिहार राज्य जनता दल यूनाइटेड अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय कुमार मालाकार ने स्थानीय प्रखंड के शीतलपुर निवासी असरार आलम को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनित किया गया है। पार्टी नेतृत्व के द्वारा असरार आलम का मनोनयन किये जाने पर स्थानीय जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष है। पार्टी के विधानसभा प्रभारी सन्नी कुमार पटेल ने कहा कि असरार आलम को प्रदेश महासचिव बनाने पर पार्टी में काफी मजबूती आयी है। असरार आलम को पार्टी के द्वारा उनकी कत्वर्यनिष्ठा का इनाम दिया गया है। वहीं प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर असरार आलम ने कहा कि पार्टी के द्वारा जो जिम्मेवारी दी गयी है, उसका निर्वहन निष्ठा के साथ करेगें। असरार आलम के मनोनयन पर विधान पार्षद भीष्म साहनी, पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, पूर्व मंत्री विरेन्द्र कुशवाहा, जिलाध्यक्ष रतन सिंह पटेल सहित मंतोष साहनी, भुवन पटेल, दिनेश प्रसाद गुप्ता, दीपक पटेल, मो. एहतेशाम, बृजबिहारी पटेल, कुणाल पटेल, उषा श्रीवास्तव, सुमित सर्राफ, सुजीत रौनियार सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ