रक्सौल एसडीएम के निर्देश पर अधिकारियों के माथे पर पड़ने लगा है बल

=रक्सौल एसडीएम सुश्री आरती ने 22 जून को भेलाही पंचायत में शत प्रतिशत कोविड वैक्सिनेशन को सफल बनाने को लेकर अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की बैठक व दिया निर्देश

टीकाकरण की खराब स्थिति से अधिकारियों के माथे पर पड़ने लगा है बल  



रक्सौल, पूर्वी चम्पारण, बिहार 

अनुमंडल क्षेत्र में कोरोना के टीकाकरण को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों को देखते हुए सोमवार को रक्सौल अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम सुश्री आरती ने अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की बैठक। इसमें कोरोना टीकाकरण की समीक्षा की गई। ग्रामीण इलाकों के 45 वर्ष से ऊपर के लोगों में टीकाकरण को लेकर क्षेत्र में विभिन्न तरह के अफवाहों पर चिंता जताई गई। 

बैठक में  निर्णय लिया गया कि 22 जून को भेलाही पंचायत को शत प्रतिशत टीकाकरण करने हेतु कार्य योजना तैयार किया गया है। एसडीएम आरती ने कहा कि 22 जून को भेलाही पंचायत के 18 प्लस और 45 प्लस के सभी लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 प्लस वालों को भी ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण किया जाएगा। शत प्रतिशत टीकाकरण हम सभी मिल कर भेलाही पंचायत में पूरा करेंगे। इसके लिए उक्त पंचायत में पूर्व से ही प्रचार- प्रसार में लग जाना है। एसडीएम सुश्री आरती ने निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर वैक्सीनेशन का पूरा प्रबंध किया जा चुका है। लेकिन वैक्सीनेशन की गति इतनी तेज नहीं दिख रही है, जिसकी अपेक्षा की जा रही थी। ऐसे में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने पर बल देना होगा। कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण ही एकमात्र विकल्प है। कोरोना महामारी से स्थायी रूप से निजात पाने के लिए क्षेत्र में लगातार जांच और टीकाकरण अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। लेकिन लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं। तो इस परिस्थिति में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग लें। एसडीएम के निर्देश पर अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों के माथे पर पसीना व बल देखा गया मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संदीप सौरभ, पीएचसी प्रभारी डॉ एसके सिंह, सीओ विजय कुमार, बीएमसी अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ