रक्सौल की सुरत व सीरत अच्छी हो इसको लेकर रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले हुई बैठक

 सड़क का लेबल देख कर ही होगा सड़क का निर्माण डीवाइडर के बीच में जो बिजली का पोल लगेगा, उसपर 11 हजार वोल्ट की होगी सप्लाई

रक्सौल, पूर्वी चम्पारण।


भारत-नेपाल का महत्व वाले रक्सौल का कैसा हो स्वरूप इसको लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले शहर के तमाम समाजसेवियों के साथ हुई बैठक। बैठक में मेन रोड में आगामी दिनों में होने वाले सड़क निर्माण को लेकर शनिवार की शाम स्थानीय व्यापारियों, समाजसेवियों ने रक्सौल के सुरत व सीरत पर की चर्चाएं । जिसमें पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी व बिजली विभाग के पदाधिकारी भी शामिल हुए। रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता चैंबर के अध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता व सचिव आलोक श्रीवास्तव ने की। यहां बता दे कि रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा इस बात को लेकर आपति दर्ज करायी गई थी कि सड़क निर्माण का कार्य यदि अभी सड़क के वर्तमान हाइट से अधिक में किया जाता है, तो इससे लोगों को परेशानी हो सकती है, जिसके बाद इस समन्वय बैठक का आयोजन किया गया था। पथ निर्माण विभाग के कनिय अभियंता मृत्युजंय कुमार ने बताया कि रक्सौल में नहर चौक तक 7 मीटर चौड़ी सड़क बन रही है । इसके बाद शहर के अंदर 5.5 मीटर के दो लेन सड़क का निर्माण होगा। जिसमें बीच मे डेढ़ मिटर का डीवाइडर होगा और इसके बाद नाला का निर्माण होगा। सड़क के हाइट को लेकर चैंबर के द्वारा की गयी आपति पर जेई मृत्युंजय कुमार ने कहा कि सड़क की जो वर्तमान हाइट है । उसी के अनुसार इसका निर्माण होगा। जिससे की लोगों को परेशानी नहीं हो। 

वहीं उन्होने बताया कि डीवाइडर के बीच में जो बिजली का पोल लगेगा, उसपर 11 हजार वोल्ट की सप्लाई होगी और सड़क के बाद डेढ़ मीटर में सप्लाई के लिए पोल लगेगा। जिसपर चैंबर के द्वारा आपत्ति  की गयी और यह मांग किया गया कि सड़क के बीच में बने डीवाइडर में जो पोल लग रहा है। उसी में ट्रांसफर्मर भी लगे। यदि संभव हो तो तार को अंडरग्राउंड लगाया जाये और उसी से आपूर्ति की जाये। मौके पर विद्युत विभाग के जेई अरविंद कुमार, आरसीसीआई के महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव सहित गणेश धनौठिया, सुरेश कुमार, अशोक साह, मुकेश कुमार, शंभू चौरसिया, रंजीत सिंह, डॉ स्वयंभू शलभ, नीतीन कुमार, राकेश कुशवाहा, आलोक कुमार, मोहन धनौठिया, रजनीश प्रियदर्शी सहित अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ